Mere Husband Ki Biwi OTT Release Date:मुदस्सर अज़ीज़ के निर्देशन में बनाई गई अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर, रकुल प्रीत सिंह की फिल्म मेरे हस्बैंड की बीवी कब आई कब गई पता ही नहीं चला। सिंघम के बाद से अर्जुन कपूर से काफ़ी अपेक्षा की जा रही थी कि वो अपनी इस फिल्म के ज़रिए कुछ कमाल दिखाते नज़र आएँगे, पर दुर्भाग्यवश इस बार भी अर्जुन की क़िस्मत ने इनका साथ न दिया।
मेरे हस्बैंड की बीवी के टोटल बजट की बात की जाए तो वो थी 60 करोड़ की और इसने बॉक्स ऑफ़िस पर कलेक्शन किया है सिर्फ़ ₹11.05 करोड़ का। यह बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन विकिपीडिया के अनुसार है।
अब लोगों ने इसे सिनेमा घरों में जाकर तो नहीं देखा पर इसके ओटीटी रिलीज़ डेट का इंतज़ार है, तो आइए जानते हैं कब और किस ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर होगी रिलीज़ मेरे हस्बैंड की बीवी।
मेरे हस्बैंड की बीवी ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म
अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर, रकुल प्रीत सिंह की इस फिल्म के राइट्स जियोहॉटस्टार के द्वारा लिए गए हैं। पहले इस तरह की ख़बरें आईं कि मेरे हस्बैंड की बीवी के राइट्स नेटफ्लिक्स के पास हैं क्योंकि बहुत बार देखा गया है कि इस तरह की फ़िल्में नेटफ्लिक्स के पास ही जाती हैं।
कब तक हो सकती है रिलीज़
अर्जुन कपूर की फिल्म मेरे हस्बैंड की बीवी की ओटीटी रिलीज़ डेट की बात की जाए तो, यह फिल्म 21 फ़रवरी 2025 को रिलीज़ की गई थी। सिनेमा रिलीज़ और ओटीटी रिलीज़ के बीच दो महीने यानि 90 दिन का समय होता है, उस हिसाब से यह संभवतः 18 अप्रैल को रिलीज़ की जा सकती है।
मेरे हस्बैंड की बीवी फिल्म के मेकर वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख की प्रोडक्शन कंपनी पूजा एंटरटेनमेंट के दिन ख़राब चल रहे हैं। अक्षय और टाइगर श्रॉफ़ के साथ इनकी पिछली फिल्म बड़े मियाँ छोटे मियाँ जो कि एक बड़े बजट के साथ बनाई गई थी, 300 से 350 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म सिर्फ़ 95 से 100 करोड़ तक ही कलेक्शन कर सकी और यह बॉक्स ऑफ़िस पर औंधे मुँह गिरी।
इनकी फिल्मों की अब जो सबसे बड़ी प्रॉब्लम है वो है लो कंटेंट और हाई बजट, जहाँ अब लोगों में अलग तरह की फ़िल्में देखने का क्रेज़ बढ़ा है वहीं पूजा एंटरटेनमेंट पुरानी तरह से ही मास मसाला एंटरटेनमेंट फ़िल्में बना रहे हैं।
कोरोना के बाद दर्शकों ने अपना रुख़ ओटीटी की ओर कर लिया है,अब लोग सिनेमा घरों में तब जाते हैं जब उन्हें वहाँ कुछ अलग देखने को मिले। यह बात पूजा एंटरटेनमेंट को समझनी चाहिए, जब तक वह कुछ नया पेश नहीं करेंगे तब तक इनकी फ़िल्में सिनेमा घरों में कमाल करती नहीं दिखने वाली।
READ MORE
32 साल की उम्र मे करती है करोड़ो का बिज़नेस, एक्टिंग के अलावा आलिया के है ये बिज़नेस