Alia Bhatt Birthday: 32 साल की उम्र मे करती है करोड़ो का बिज़नेस, एक्टिंग के अलावा आलिया के है ये बिज़नेस

Alia Bhatt Birthday

Alia Bhatt Birthday: आलिया भट्ट बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रीयो मे से एक है जिसने ‘गांगुबाई कठियावादी’ जैसी फिल्मो मे ज़बरदस्त अभिनय से सबको चौका दिया था, अपनी एक्टिंग के साथ साथ वह और भी कई तरह से करोड़ो के बिज़नेस करती है। 15 मार्च 1993 मे जन्मी आलिया भट्ट का आज 32वां जन्मदिन है उनके जन्मदिन के मौके पर जानते है उनसी जुड़ी कुछ खास बाते।

Alia Bhatt Birthday

महज़ 19 साल मे की थीं करियर की शुरुआत:

आलिया भट्ट का जन्म 15 मार्च 1993 को मुंबई मे मशहूर डायरेक्टर महेश भट्ट के घर हुआ था, अपनी बहन पूजा भट्ट और पिता महेश भट्ट से आलिया को काफ़ी कुछ सीखने को मिला जब वह सिर्फ 19 साल की थीं तब उन्होंने करन जोहर के प्रोडक्शन हाउस की फ़िल्म ‘स्टूडेंट ऑफ़ दा ईयर’ से साल 2012 मे डेब्यू किया था और इस फ़िल्म से आलिया को खूब सराहना मिली इसके बाद वह हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया, राज़ी और गांगुबाई कठियावादी जैसी कई हिट फिल्मो मे नज़र आई।

Untitled Design 41

150 करोड़ की है कंपनी:

एक्टिंग मे हाथ आज़माने के बाद आलिया ने बिज़नेस मे भी बहुत जल्दी कदम रख दिया उन्होंने 2020 मे बच्चों के कपड़ो का एक ब्रांड लॉन्च किया जिसका नाम ‘ऐड -ए -मम्मा’ रखा गया यह ब्रांड बच्चों की सुविधाओ को ध्यान मे रख कर बनाया गया है,

जिसमे बच्चों के हर प्रकार के कम्फर्टेबल कपड़े मिलते है यहीं नहीं अब इसमें मटेर्निटी वियर भी शामिल किये गए है इसमें 2 साल से 14 साल तक के बच्चो के कपड़े उपलब्ध है और सबसे खास बात इस ब्रांड के कपड़े कॉटन के होते है और रंग के मामले मे AZO मुक्त है जो बच्चों को आराम देते है।
रिपोर्ट्स की माने तो आलिया की इस कम्पनी ने लगभग 150 करोड़ की कमाई कर ली है।

Untitled Design 40

प्रोडक्शन हाउस भी चलाती है आलिया:

एक्टिंग और क्लोथिंग ब्रांड के अलावा आलिया भट्ट का एक प्रोडक्शन हाउस भी है इन्होने 2020 मे इटरनल सनशाइन प्रोडक्शन हाउस की स्थापना की और साल 2022 मे इस प्रोडक्शन हाउस मे पहली फ़िल्म ‘डार्लिंग्स’ बनी थीं जिसमे खुद आलिया एक्टर विजय वर्मा के साथ मुख्य किरदार मे नज़र आई थीं।
यह फ़िल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ की गई थीं। खबरो की माने तो इस फ़िल्म को नेटफ्लिक्स ने लगभग 75 करोड़ मे खरीदा था।

इसके अलावा वह कई बड़ी बड़ी कंपनियों मे इन्वेस्ट करती रहती है जैसे नयका, स्टाइल क्रैकर और सुपर बॉटम आदि जिससे वह बिना फिल्मे किये भी करोड़ो रू कमाती है,और वह कई ब्रांड्स की ब्रांड एमबेसडर भी जिसमे लेकमी,मेबेल्लीन और गर्नीएर जैसे ब्रांड शामिल है इतनी कम उम्र मे इतनी उपलब्धि पाना तारीफ के काबिल है।
आलिया भट्ट ने एक्टिंग के साथ कत्थक डांस और ए आऱ रेहमान के म्यूजिक इंस्टिट्यूट से म्यूजिक भी सीखा है उन्होंने 2014 मे आई फ़िल्म ‘हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया’ का सांग ‘मै तैनू समझावा की’ का अनपलग्गड वर्सन गया था।

Rate this post

Author

  • Anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुँचाना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment