Mere Humsafar:फिर से टीवी पर वापसी?

Mere humsafar Pakistani drama release 2025

Mere humsafar Pakistani drama release 2025:पाकिस्तानी ड्रामा “मेरे हमसफ़र” ने अपने पहले एपिसोड से ही दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया था। इसकी शुरुआत 2021 में हुई थी और अपनी अनोखी कहानी की वजह से ये शो खूब पसंद किया गया। भले ही पाकिस्तान में पहले भी कई ड्रामे हिट हुए हों। लेकिन “मेरे हमसफ़र” की कहानी कुछ खास और नई थी।

2021 में इसके पहले सीज़न के खत्म होने के बाद फैंस इसे फिर से देखने के लिए बेताब थे। अब मेकर्स ने फैसला किया है कि इस शो को मार्च 2025 से दोबारा टीवी पर दिखाया जाएगा। पिछले सीज़न की तरह इस बार भी हानिया आमिर और फरहान सईद मुख्य किरदारों में नज़र आएंगे।

मेरे हमसफ़र की कहानी:

इस ड्रामे में हानिया आमिर ने हाला का किरदार निभाया है जबकि फरहान सईद ने हमज़ा का रोल किया। हाला और हमज़ा चचेरे भाई बहन थे,हाला के पिता उसे बचपन में अपनी ताई के पास छोड़कर चले गए थे। ताई ने हाला के साथ बहुत बुरा सलूक किया और उसे तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

दूसरी ओर हमज़ा पढ़ाई के लिए विदेश में था। जब वो बड़ा होकर लौटा तो उसने हाला की तकलीफें देखीं। धीरे-धीरे दोनों के बीच करीबी बढ़ी और एक दिन हमज़ा ने घरवालों को बिना बताए हाला से शादी कर ली।

घरवाले इस शादी को मंज़ूर नहीं करते है लेकिन हमज़ा हाला का पूरा साथ देता है और उसे प्यार से रखता है। कहानी में आगे कुछ लोग हाला के खिलाफ साजिश रचते हैं जिसमें हमज़ा भी उलझ जाता है। फिर भी,वो हाला से बहुत प्यार करता है और उसका साथ नहीं छोड़ता।

फरहान सईद कौन हैं?

फरहान सईद पाकिस्तान के जाने माने सिंगर और एक्टर हैं। सिंगिंग की दुनिया में आतिफ असलम और राहत फतेह अली खान का नाम भले ही सबसे ऊपर हो। लेकिन फरहान ने भी अपनी शानदार आवाज़ से सबको प्रभावित किया है। उनका गाना “सजनी” जो 2010 में “ए ड्रॉप ऑफ़ जल” एल्बम का हिस्सा था, ने उन्हें म्यूज़िक इंडस्ट्री में मशहूर कर दिया। एक्टिंग में भी वो कमाल दिखाते हैं और मेरे हमसफ़र में उनकी परफॉर्मेंस को बहुत सराहा गया।

हानिया आमिर कौन हैं?

हानिया आमिर का जन्म 12 अप्रैल 1997 को रावलपिंडी,पाकिस्तान में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2016 में फिल्म “जानां” से की। जिसमें उनका सपोर्टिंग रोल था। लेकिन वो किरदार इतना मज़बूत था कि लोगों का ध्यान खींच लिया। इसके बाद “इश्किया” “मेरे हमसफ़र” और “कभी मैं कभी तुम” जैसे ड्रामों में उनकी एक्टिंग ने उन्हें पाकिस्तान की टॉप एक्ट्रेसेस में ला खड़ा किया।

मेरे हमसफ़र कहाँ देखें?

मेरे हमसफ़र का पुराना सीज़न अब दोबारा 16 मार्च 2025 से ज़िंदगी चैनल पर D2H प्लेटफॉर्म के ज़रिए प्रसारित होगा। भारत में पाकिस्तानी चैनलों पर पाबंदी की वजह से इसे देखने के लिए थोड़ा इंतज़ार करना पड़ सकता है। टीवी पर दिखाए जाने के बाद ये शो ARY डिजिटल के यूट्यूब चैनल पर भी उपलब्ध होगा। लेकिन टीवी और यूट्यूब रिलीज़ के बीच कितना अंतर रहेगा इस बारे में अभी कोई पक्की खबर नहीं है।

READ MORE

सलमान खान को दे दी बॉडी बनाने की सलाह,गोविंदा का वीडियो हो रहा वायरल

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment