Govinda Salman:सलमान खान को दे दी बॉडी बनाने की सलाह,गोविंदा का वीडियो हो रहा वायरल

Govinda advised Salman to build his body

Govinda advised Salman to build his body:बीते दिनों बॉलीवुड स्टार गोविंदा अपनी पत्नी के साथ तलाक की खबरों को लेकर चर्चा मे थे और अब हाल ही मे वह मुकेश खन्ना के साथ हुए इंटरव्यू को लेकर वायरल हो रहे है,जिसमे उनका एक पुराना इंटरव्यू भी वायरल हो गया है।जिसमे वह बता रहे है की उन्होंने सलमान खान को बॉडी बनाने की सलाह दी थीं।

18 करोड़ ठुकराये:

हाल ही मे गोविंदा, मुकेश खन्ना के साथ इंटरव्यू मे बात चीत करते दिखे जिसमे उन्होंने अपने पर्सनल एक्सपीरियंस के अलावा और कुछ बाते भी साझा की पर एक स्टेटमेंट को लेकर गोविंदा ट्रोलर के निशाने पर आ गये है।

उन्होंने मुकेश खन्ना से बात चीत के दौरान बताया की उन्हें ‘जेम्स कैमरुन‘ ने अपनी फ़िल्म अवतार के लिए सेलेक्ट किया था और वह उन्हें 18 करोड़ फीस दे रहे थे पर उन्होंने इस फ़िल्म को ठुकरा दिया क्यूंकि इस फ़िल्म मे उन्हें शरीर पर पेंटिंग करानी थीं और इससे उन्हें डर लगा।

अब गोविंदा की इस बात से उन्हें ट्रोल किया जाने लगा जिसके साथ ही उनका एक पुराना वीडियो भी वायरल होने लगा जिसमे उन्होंने पार्टनर फ़िल्म को लेकर कुछ बाते साझा की है।

सलमान को कहा बॉडी बनाने को:

इसी के साथ गोविंदा की एक और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखी जा रही है जो कपिल शर्मा शो की है और वह कपिल शर्मा से पार्टनर फ़िल्म के बाते शेयर करते हुए बता रहे है की जब पार्टनर फ़िल्म उनको मिली तो उन्हें लग रहा था की वह फ़िल्म के लिए फिट नहीं है उनका पेट निकला हुआ है और यह बात उन्होंने सलमान को भी कही जिसपर सलमान ने कहा की ‘पहले आप बताओ की आप जिसके साथ फ़िल्म करते हो उसे खा जाते है तो मै ऐसा क्या करू की आप मुझे ना खाये’।

इसी के साथ उन्होंने बताया की उन्होंने सलमान को सलाह दी थीं की वह खूब बॉडी बनाये और बाल बढ़ाये उनकी इस बात पर सलमान निकल पढ़े और तीन महीने के लिए फ़िल्म की शूटिंग रुक गई, डेविड धवन बहुत चिंता मे आ गए की यह फ़िल्म नहीं बन पायेगी पर जब सलमान खान आये तो उन्होंने बॉडी बना ली थीं और वह बहुत अच्छे लग रहे थे।जिस मज़ाकिया लहज़े मे वह शो पर बाते साझा कर रहे है वो दर्शकों को लुभाने का कम कर रहीं है।

सलमान को कहा बॉडी बनाने को:

गोविंदा के फैन उनको बड़े परदे पर देखने का कोई मौका नहीं छोड़ते और वह अभी भी उनकी आगामी फिल्मो का इंतज़ार कर रहे है रिपोर्ट्स की माने तो गोविंदा की आगामी फिल्मो मे ‘बाएँ हाथ का खेल’, ‘लेन देन:इट्स आल अबाउट बिज़नेस’ और पिंकी डार्लिंग शामिल है हालांकि अभी इन फिल्मो की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है पर बताया जा रहा है एक इवेंट के दौरान गोविंदा ने फ़िल्म ‘बाएँ हाथ का खेल’को लेकर चर्चा की थीं।

read more

Upcoming Movies for 20 and 21 March:स्नो व्हाइट, बैदा और शानमुख जैसी बेहतरीन फिल्में इस हफ्ते के मनोरंजन को करेंगी दोगुना

Rate this post

Author

  • Anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुँचाना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment