तेलुगू लैंग्वेज की एक एक्शन ड्रामा थ्रिलर फिल्म 29 नवंबर 2024 को थिएटर्स में रिलीज की गई है, जिसकी कहानी आपको बहुत ज्यादा पसंद आने वाली है।
अगर आप किसी भी सुपरस्टार के फैन हैं, तो यह फिल्म आपको पूरी तरह से खुद से कनेक्ट कर लेगी, क्योंकि फिल्म की कहानी एक ऐसे कॉन्सेप्ट पर बनाई गई है। यूनीक कॉन्सेप्ट तो नहीं है, लेकिन जो भी है वह आपको पूरी तरह से इंगेज करने वाला है, अगर आप किसी भी स्टार के फैन हैं तो।
इस फिल्म के डायरेक्टर हैं किरण वारियर, जिन्होंने फिल्म की कहानी भी लिखी है। फिल्म में आपको मुख्य कलाकारों में सतीश सारिपल्ली, जबरदस्त अप्पा राव, सेशु सिंगर कोंडा, पिंग पोंग सूर्य, हेमंत गुंजा, सोनी रेड्डी, गणेश सीजी, सत्यानंद, कासी रेड्डी पावनी, राज आदि साउथ के बेहतरीन कलाकार नजर आएंगे।
फिल्म की पूरी कहानी जानने के लिए आपको अपने कीमती समय में से 2 घंटे 18 मिनट का टाइम देना होगा।
आईए जानते हैं कैसी है फिल्म की कहानी, क्या यह फिल्म आपका टाइम डिजर्व करती है???
फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी की शुरुआत मेन कैरेक्टर की मां से होती है। जो पूरे दिनों की गर्भवती है, लेकिन चिरंजीवी की बहुत बड़ी फैन है, जिनकी फिल्म की शूटिंग के दौरान एक थिएटर में अपने बच्चों को जन्म देती है। यह मामला पूरे शहर में पूरी तरह से चर्चा का विषय बन जाता है।
उससे भी ज्यादा चर्चा का विषय इस फिल्म का हीरो बनता है, क्योंकि बड़ा होते होते वह भी मेगास्टार चिरंजीवी का डाई हार्ट फैन बन जाता है। फैन बनने के बाद उसे किस-किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है, यह सब आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगा।
हीरो और विलेन के बीच का कनेक्शन आपको करेगा आकर्षित
फिल्म में ड्रामा के साथ आपको अच्छा खासा एक्शन थ्रिलर भी देखने को मिलेगा। फिल्म की कहानी मेगास्टार फैन के अलावा विलन पर भी फोकस करती है। आप कह सकते हैं कि कहानी की शुरुआत भले ही हीरो की मां से होती है।
लेकिन आगे चलकर कहानी मुख्य रूप से हीरो और विलन दोनों पर ही आगे बढ़ती हुई मिलेगी। पूरी फिल्म में आपको हीरो और विलेन आमने-सामने नजर आएंगे। दोनों को एक-दूसरे से क्या परेशानी हो रही है, इससे दोनों अनजान होते हैं, लेकिन जब कई गहरे रहस्य सामने आते हैं, तो इन दोनों में जानलेवा दुश्मनी पैदा हो जाती है।
एक के बाद एक दिखेंगे ट्विस्ट और टर्न
इसके बाद आपको एक बार फिर से कहानी में ट्विस्ट देखने को मिलेगा, जब हीरो और विलेन के बीच की जानलेवा दुश्मनी को खत्म करने की वजह सामने आती है। जिस तरह के रहस्य एक के बाद एक इस फिल्म में खुलते हैं, आपको एक्शन थ्रिलर मिस्ट्री सस्पेंस फिल्मों का पूरा मजा देने वाले हैं।
निष्कर्ष
अगर आपको थ्रिलर फिल्में देखना पसंद है, जिसमें एक्शन और ड्रामा सब कुछ देखने को मिले, कुछ कॉमेडी सीन के साथ, तो आप इस फिल्म को देख सकते हैं। जिसमें आपको एकदम यूनिक कहानी मेगास्टार फैन की देखने को मिलेगी। एक बार आप इस फिल्म को एंटरटेनमेंट के परपज से देख सकते हैं। फिल्म को मेरी तरफ से 5 में से तीन स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE