किसी को नहीं पता था कि ये एक इतनी बड़ी फिल्म होने वाली है। 30 करोड़ से कम बजट में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगभग 103 करोड़ का कलेक्शन करके भारत की अब तक की सबसे बड़ी मारकाट वाली फिल्म बन गई है। फिल्म बनाते वक्त हनीफ एडेनि खुद नहीं जानते थे कि यह इतनी बड़ी हिट होने वाली है।
उन्नी मुकुंदन ने अपने ब्रूटल परफॉर्मेंस से सबको चौंका दिया खासकर बॉलीवुड के एनिमल और किल जैसी फिल्मों के मेकर्स को।
बहुत से लोगों ने इसे सिनेमाघरों में देखने से मिस कर दिया था। अब उन लोगों को इसका ओटीटी रिलीज़ का इंतज़ार है। तो आइए जानते हैं कब और किस ओटीटी पर इसे रिलीज़ किया जाना है।
मार्को ओटीटी प्लेटफॉर्म
मॉलीवुड मतलब मलयालम फिल्म इंडस्ट्री इस टाइम भारत में एक से बढ़कर एक फिल्में ला रही है। इनकी फिल्मों का बजट कम पर कंटेंट स्ट्रॉन्ग होने की वजह से यह बॉक्स ऑफिस पर अपने बजट से दस गुना तक पैसा कमाने में सफल रहती है। 2024 में आई सभी मलयालम फिल्मों ने हिंदी दर्शकों को अपनी ओर खींचा है। हाल ही में रिलीज़ हुई एक्शन थ्रिलर मार्को फिल्म को भी दर्शकों की ओर से बहुत प्यार मिला।
हिंदी में जब इसे रिलीज़ किया गया था तो मार्को के पहले हफ्ते का परफॉर्मेंस बहुत बुरा था। इसने अपने पहले हफ्ते में मात्र 0.30 करोड़ का कलेक्शन किया। पर वो कहते हैं ना कि किसी फिल्म को बनाने में अगर जी जान लगा दिया जाए तो उसे हिट होने से कोई नहीं रोक सकता। वैसा ही कुछ मार्को के साथ हुआ। लोगों ने फिल्म देखी और अच्छे रिव्यू के माध्यम से सोशल मीडिया पर यह ट्रेंड करने लगी।
बहुत सी वेबसाइट्स के जैसे ही, हमने भी अपनी अपडेट में यही बताया था कि इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जाना है। पर अब इसके ओटीटी राइट्स सोनी लिव के पास निकलकर आ रहे हैं। यह अब तक की सबसे महंगी ओटीटी फिल्म है। जिसको एक मोटी रकम का भुगतान करके सोनी लिव ने खरीद लिया है।
सोनी लिव के पास मलयालम दर्शक बहुत ज़्यादा हैं। और ओटीटी प्लेटफॉर्म से अगर तुलना की जाए तो। शायद यही वजह है कि सोनी लिव ने इसे एक बड़ी रकम के साथ खरीदा है। पर इससे नेटफ्लिक्स को एक बड़ा झटका लगा है।
कब रिलीज़ होगी मार्को हिंदी में सोनी लिव पर
मार्को को मलयालम तमिल तेलुगु कन्नड़ भाषा के साथ अब हिंदी में भी रिलीज़ किया जाएगा। सबसे अच्छी बात यह है कि जो एक्स्ट्रा सीन एडिटिंग के टाइम पर निकाल दिए गए थे वो अब इसके एक्सटेंडेड वर्जन में हमें देखने को मिलेंगे। यह फिल्म फरवरी के तीसरे हफ्ते में 20 फरवरी से 25 फरवरी के बीच सोनी लिव पर हिंदी में देखने को मिल जाएगी।
READ MORE