अभी कुछ दिन पहले परेश रावल की हेरा फेरी 3 को छोड़ने की खबर से दर्शकों को हैरान कर दिया था।अब अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस की तरफ से परेश रावल को लीगल नोटिस भेजा गया है जिसपर उन्हें 25 करोड़ हर्जाना देने की बात की गई।इस खबर ने चारों तरफ हल चल मचा दी।आइए जानते है क्या है पूरा मामला।
परेश रावल ने छोड़ी हेरा फेरी 3:
हेरा फेरी फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म हेरा फेरी 3 काफी समय से चर्चाओं में थी अक्षय कुमार और मेकर्स इस फिल्म को लाने की कोशिश में लगे हुए थे।तभी परेश रावल जो हेरा फेरी और फिर हेरा फेरी में बाबू भैया गणपत राव आप्टे का मजेदार किरदार निभा चुके उन्होंने फिल्म को बीच से छोड़ने का फैसला कर लिया।
इस खबर ने दर्शकों को काफी निराश किया क्योंकि यह किरदार इस फिल्म की जान है।खबरों में फिल्म को छोड़ने को वजह मेकर्स के साथ क्रिएटिव डिफरेंसेज बताए गए हालांकि परेश रावल ने इस बात पर असहमति जताई और बताया कि उनके किसी के साथ कोई डिफरेंसेज नहीं है।
25 करोड़ का भुगतान:
परेश रावल के फिल्म छोड़ने के बाद 20 मई 2025 को खबर ये आई है कि अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्स ने परेश रावल को एक लीगल नोटिस भेजा है जो 25 करोड़ का बताया का रहा है।इस नोटिस की वजह परेश का बीच फिल्म्स से बाहर होना बताया का रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी थी और एक प्रोमो भी शूट हो चुका था अब ऐसे में उनका बीच फिल्म से बाहर होना मेकर्स के लिए भरी नुकसान का कारण बना है।
फैंस की प्रतिक्रिया:
इस खबर से फैंस को काफी झटका लगा है।इस फिल्म में परेश की अनुपस्थिति को फैंस हजम नहीं कर पा रहे है।यहां तक कि सोशल मीडिया पर यूजर्स ‘नो परेश नो हेरा फेरी’ बोल रहे है।फिल्म में अक्षय,सुनील और परेश की तिकड़ी थी जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया अब दर्शकों का मानना है कि परेश के बिना यह फिल्म अधूरी है।
READ MORE