Loveyapa:जुनैद और खुशी की जोड़ी ने अब तक किया इतना,बॉक्स ऑफिस कलेक्शन।

Loveyapa box office collection budget ott release duration occupancy shoting location

Loveyapa:बीते शुक्रवार जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म “लवयापा” को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। जिसमें से एक आमिर खान के बेटे हैं तो वहीं दूसरी श्रीदेवी की बेटी।

हालांकि शुक्रवार के दिन ही दो और बड़ी फिल्मों को सिनेमाघरों में लाया गया जिनमें से पहले हिमेश रेशमिया की फिल्म बेड एस रवि कुमार है, तो वहीं दूसरी हॉलीवुड की बेहद चर्चित फिल्म जिसका नाम इंटरस्टेलर है।

इन दोनों फिल्मों की ही टक्कर लवयापा से सीधे तौर पर हो रही है। अब देखने वाली बात यह होगी कि पहला सप्ताह खत्म होते-होते इनमें से कौन बाज़ी मारता है। आईए जानते हैं रिलीज के 3 दिन में कितनी हुई है लवयापा की कमाई और कुछ अन्य सवाल भी।

बजट

आज से तकरीबन 1 साल पहले 27 मई 2024 के दिन फिल्म लवयापा की शूटिंग को स्टार्ट किया गया था। जिसकी अधिकतर लोकेशंस मुंबई शहर की ही देखने को मिलती हैं। तो वहीं बात करें इस मूवी के बजट की,तो यह 50 करोड रुपए है।

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

आज इस फिल्म को रिलीज हुए पूरे 3 दिन हो चुके हैं और इन तीन दिनों के भीतर मूवी ने सिनेमाघरों में अब तक कुल मिलाकर 4 करोड़ 45 लाख रूपए का कलेक्शन कर लिया है। अगर इसके पहले दिन के कलेक्शन की बात करें तो यह फ्राइडे को एक करोड़ 15 लाख रुपए था, तो वहीं दूसरे दिन सैटरडे को एक करोड़ 65 लाख रुपए, और तीसरे दिन संडे का कलेक्शन तकरीबन 1 करोड़ 65 लाख से ज्यादा का।

थिएटर एक्यूपेंसी

लवयापा फिल्म को ऑडियंस की ओर से काफी पॉजिटिव रिस्पांस देखने को मिल रहा है इसकी थिएटर इंगेजमेंट की बात करें। तो सबसे ज्यादा इस फिल्म के इवनिंग शोज़ २३% भरे हुए पाए गए। तो वही मॉर्निंग के शो सबसे ज्यादा कम मात्र 6%। और आफ्टरनून शोज़ 16% जोकी एक डीसेंट नंबर है।

वर्ल्डवाइड कलेक्शन

फिलहाल इस फिल्म के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन तो निकल कर सामने नहीं आए हैं जिस तरह से लवयापा कलेक्शन के मामले मे थोड़ी स्लो दिखाई दे रही है। उसे देखकर तो यही लगता है, की इसने अब तक तकरीबन 20 से 50 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया होगा।

मूवी ड्यूरेशन

फिल्म लवयापा की टोटल लंबाई की बात करें तो यह दो घंटा 18 मिनट की है। जिसके लिए आपको अपना ज्यादा वक्त नहीं खर्च करना होगा। और क्योंकि मूवी पूरी तरह से कॉमेडी और लवयापे से भरी हुई है जिस कारण इसे देखते वक्त बिल्कुल भी बोरियत महसूस नहीं होगी।

ओटीटी रिलीज़

जैसा कि सभी फिल्मों के लिए इंडस्ट्री में एक ओटीटी रूल सेट किया गया है। जिसके तहत किसी भी फिल्म को सिनेमाघर में रिलीज होने के चार हफ्तों के बाद ही ओटीटी पर लाई जाती हैं।

ठीक इसी तरह से लवयापा भी 1 महीने के बाद ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेगी फिलहाल इसके ओटीटी राइट्स जी स्टूडियो के पास हैं हालांकि इस zee5 पर रिलीज न करके, डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ किया जाएगा।

कहां देख सकते हैं फ़िल्म

7 फरवरी 2025 को शुक्रवार के दिन लवयापा को देश भर के सिनेमाघर में रिलीज कर दिया गया है, जिसे फिलहाल आप सिनेमाघरों में ही देख सकते हैं। हालांकि आने वाले 30 दिन के भीतर ही, इसे वीडियो ऑन डिमांड के साथ-साथ ओटीटी पर भी लाइव कर दिया जाएगा।

READ MORE

फ्लॉप साबित होने के 9 साल बाद बॉक्स ऑफिस पर की ताबड़तोड़ कमाई, बड़ी बड़ी फिल्मो को पछाड़ा ।

Kink 2:पूनम पांडे का बोल्ड अवतार, रियल्टी शो किंक 2 के साथ।

Altbalaji New Release:ओटीटी प्लेटफार्म अल्ट बालाजी की वापसी, 5 नए शोज़ के साथ।

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

लेटेस्ट आर्टिकल

Leave a Comment