Sanam teri kasam re-release box office collection:मवरा होकेन और हर्षवर्धन राणे स्टारर फ़िल्म सनम तेरी कसम 4 फरवरी 2016 को रिलीज़ की गई थी और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई, 7 फरवरी 2025 को इस फ़िल्म को दोबारा रिलीज़ किया गया और इस बार फ़िल्म ने रिलीज़ के दो दिन मे ही ताबड़तोड़ कमाई की अगर आप भी यह फ़िल्म देखने का सोच रहे है तो इस आर्टिकल को एक बार ज़रूर पढ़े।
क्या थी फ़िल्म की कहानी
फ़िल्म की कहानी सरस्वती(सरु) और इंदर के इर्द गिर्द घूमती है सरु(मवरा होकेन) एक दक्षिण भारतीय मिडिल क्लास परिवार से है वह एक बहुत सीधी साधी लड़की है जिससे कोई लड़का शादी नहीं करना चाहता उसकी छोटी बहन कावेरी की मगनी हो चुकी है
पर उसके पिता ने कह दिया है की पहले सरु की शादी होगी जिस वजह से कावेरी सरु से नाराज़ रहती थी दूसरी तरफ कहानी का हीरो इन्दर (हर्षवर्धन राणे)13 साल की उम्र मे मर्डर केस मे जेल चला गया था अब जेल से वापस आ कर सरु की बल्डिंग मे रहता है

PIC CREDIT X
सरु जिस बुक स्टोर मे काम करती है इन्दर उस स्टोर मे बुक लेने जाता है और दोनों की मुलाक़ात होती है सरु की शादी अच्छे से हो जाये इसलिए इन्दर सरु का मकेओवर करवाता है जिससे वह बहुत सुन्दर हो जाती है इसके बाद कहानी मे बहुत ट्वीस्ट एंड टर्न आते है साथ ही सरु और इन्दर की इमोशनल लव स्टोरी दिल छू जाने वाली दिखाई गई है।
री रिलीज़ से पहले एडवांस बुकिंग
2016 मे जब यह फ़िल्म रिलीज़ की गई थी तब इस फ़िल्म ने 12 करोड़ का कलेक्शन किया था फ़िल्म का कुल बजट 18 करोड़ था जिस वजह से यह फ़िल्म फ्लॉप साबित हुई हालांकि बाद मे इस फ़िल्म को काफ़ी पसंद किया गया है और फैंस की डिमांड पर इस फ़िल्म को 9 साल बाद री रिलीज़ किया गया जिसने फ़िल्म की रिलीज़ से पहले ही 20,000 हज़ार टिकट बेच दिए थे जिससे यह अंदाजा लग गया था की इस बार फ़िल्म कमाल करेगी।

PIC CREDIT X
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने देवा और लवयापा को भी छोड़ा पीछे
7 फरवरी को री रिलीज़ सनम तेरी कसम ने बॉक्स ऑफिस पर आते ही धमाल मचा दिया फ़िल्म ने रिलीज़ के पहले दिन 4 करोड़ की कमाई की,दूसरे दिन लगभग 6.50 करोड़ की कमाई की इस फ़िल्म का दो दिन का टोटल इंडिया कलेक्शन 10.50 करोड़ हो गया है और टोटल ग्रॉस कलेक्शन 12.70 करोड़ हो गया है जिससे फ़िल्म ने ओरिजिनल रिलीज़ से ज़ादा कलेक्शन सिर्फ दो दिनों मे कर लिया है जिससे लगता है यह फ़िल्म आने वाले दिनों मे भूचाल मचा सकती है।
यह फ़िल्म देखे या नहीं
अगर आप भी इस फ़िल्म को देखने जा रहे थे तो बेझिझक हो कर जाये यह फ़िल्म आपको काफ़ी पसंद आएगी मार धाड़ और खून खराबे से हटके यह एक लाइट हार्टड मूवी है जिसमे एक इमोशनल लव स्टोरी दिखाई गई है जो आपके दिल को छू लेगी साथ ही फ़िल्म के गाने सुन के एक सुकून मिलेगा इसके अलावा यह फ़िल्म आप फैमिली के साथ भी देख सकते है वैलेंटाइन वीक मे यह मूवी एक बेस्ट ऑप्शन है।
READ MORE
Altbalaji New Release:ओटीटी प्लेटफार्म अल्ट बालाजी की वापसी, 5 नए शोज़ के साथ।
Loveyapa:क्यों नहीं चला, जुनैद की लवयापा का जादू,जानिए 5 मुख्य कारण।