Love Under Construction: सॉफ्ट प्यार भरी कॉमेडी जियोहॉटस्टार का ओरिजनल मलयालम शो

Love Under Construction review in hindi

जियोहॉटस्टार की पहली ओरिजिनल मलयालम वेबसिरीज ‘लव अंडर कंस्ट्रक्शन’28 फ़रवरी से रिलीज़ हुई है। यह एक रोमांटिक कॉमेडी सीरीज है। जियोहॉटस्टार पर यह सीरीज हिंदी,तेलुगु,कन्नड़,तमिल,बंगाली,और मराठी भाषा में उपलब्ध है।अगर आप गल्फ कंट्री में रहते है तब शायद यह सीरीज आपको बहुत पसंद आये।

केरल से ज्यादातर लोग खाड़ी देशो में रोज़गार की तलाश में जाते है जिसकी बहुत सी वजह है जैसे अपना खुद का घर बनाना परिवार की ज़िम्मेदारी भाई बहनों की शादी करना दुबई जैसे गल्फ के देशो में रोज़गार पाना आसान होता है और साथ ही भारत से कहि ज्यादा सैलरी भी मिलती है।

  • कास्ट:नीरज माधव,अजु वर्गीस,और गौरी जी किशन
  • निर्देशन:विष्णु जी. राघव
  • संगीत:गोपी सुंद
  • छायांकन:अजय डेविड कचप्पिल्ली
  • आर्ट निर्देशन:बोबन

कहानी:शादी,नौकरी,लोन,घर के बीच फसी गौतम की ज़िंदगी

गौतम दुबई में नौकरी करता है भारत में अपने भाई को मोबाइल भेजने के लिए गौतम की गौरी नाम की लड़की से मुलाक़ात होती है जो दो दिन के लिए भारत जा रही है। गौतम और गौरी दुबई में अक्सर मिलते रहते है और धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो जाता है। गौतम का भाई पप्पन जो चाहता है के गौतम गौरी से दूर रहे, पप्पन को ऐसा लगता है के बाहर जॉब करने वाली लड़किया ठीक नहीं होती।

Love Under Construction Review In Hindi

गौतम का सपना है केरल में अपना खुद का एक घर बनाये।पर अचानक से एक दिन गौतम को कम्पनी से निकाल दिया जाता है जहा सीरीज एक अलग मोड़ में आगे बढ़ने लगती है,जहा गौतम के ऊपर एक बड़ा लोन भी है,उसे चुकाने के साथ एक नई जॉब भी ढूढ़नी है।

गौतम के साथ गौरी भी भारत वापस आजाती है। अब गौतम और गौरी कैनेडा जाने का फैसला करते है। यहाँ गौतम का भाई बिलकुल नहीं चाहता के ये गौरी से शादी करें।

‘लव अंडर कंस्ट्रक्शन’ में पप्पन की सीरियस कॉमेडी देख कर मज़ा आता है। अब क्या गौतम कनाडा जायेगा या अपना लोन चुकाएगा घर बनाने का सपना होगा पूरा या गौतम और गौरी की शादी में आयेगी बाधा यह सब आगे सीरीज में देखने को मिलता है।

शो की पॉज़िटिव पॉइंट

शो की सिनेमैटोग्राफीअच्छी है शुरुवाती एपिसोड की शूटिंग ज़ादातर दुबई की है जहा दुबई की खूबसूरत इमारतों को शानदार तरीके से पेश किया गया है।

कहानी में वैसे तो कुछ नया पन नहीं है पर जिस तरह से इसे पेश किया गया है उसके लिए विष्णु जी. राघव का शुक्रिया बोलना होगा। गोपी सुंद का म्यूज़िक सीरीज के हर एक सीन को और प्रभावी बनाता है खास कर जब कॉमेडी सीन आते है।

शो के निगेटिव पॉइंट

कहानी को इस तरह से पेश किया गया है जिसे देख कर लगता है के शायद यह हमारे आस पास की हो। गौरी जब अपने पिता से गौतम के बारे में बताती है तब गौरी के पापा जिस तरह से रिएक्ट करते है,वह काफी प्रेडिक्टेबल सा लगता है।

सीरीज कही-कही पर स्लो है जिसे थोड़ा फ़ास्ट किया जा सकता था बहुत से सीन बेवजह है जैसे गौरी का पप्पन के सामने गौतम से सिगरेट मांगना और पीना जबकि गौरी भी जानती है के पप्पन उसे पसंद नहीं करता है।

निष्कर्ष

इस वीकेंड हाथ में पॉपकॉर्न पकड़ कर अगर आप एक सॉफ्ट कॉमेडी देखना चाहते है,तो ‘लव अंडर कंस्ट्रक्शन’ आपके लिए अच्छा विकल्प रहेगा सभी 6 एपिसोड की लेंथ 29 से 34 मिनट के बीच की है जो कब हमारी आँखों के सामने से गुज़र जाती है पता ही नहीं लगती।

जियोहॉटस्टार ने लव अंडर कंस्ट्रक्शन की हिंदी डबिंग बेहतरीन तरीके से की है जो हर कैरेक्टर पर एक दम फिट बैठती है। शो में किसी भी तरह के एडल्ट या वल्गर सीन देखने को नहीं मिलते। फ़िल्मीड्रिप की ओर से लव अंडर कंस्ट्रक्शन को दिये जाते है 5 में से तीन 2.5 स्टार।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Toxic Town Review:औद्योगिक कचरे के शिकार,शहर के नवजात शिशु।

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Leave a Comment