रणबीर आलिया और विक्की का ये सीन नहीं रुकने देगा ऑडीयंस के आंसू

love and war ranbir alia vicky emotional scene

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की मुख्य भूमिका वाली अपकमिंग फिल्म जिसमें इनका साथ निभाते हुए विक्की कौशल जैसे फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन कलाकार भी नजर आएंगे। लव एंड वॉर नाम की इस फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली के द्वारा किया गया है और फिल्म की कहानी भी इनके द्वारा ही लिखी गई है।

भंसाली प्रोडक्शंस और जियो स्टूडियोज के प्रोडक्शन हाउस में बनी यह फिल्म 2026 को रिलीज की जाएगी जिसकी शूटिंग का काम शुरू किया जा चुका है। संजय लीला भंसाली की यह फिल्म उनकी बाकी फिल्मों की तरह सच्चे प्यार को दर्शाती हुई एक कहानी दिखाती है। फिल्म में मुख्य कलाकारों के रूप में आलिया भट्ट,दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर, विक्की कौशल और ओरहान अवतारामानी जैसे कलाकार नजर आएंगे।

लव एंड वॉर अपकमिंग मूवी रिलीज डेट

आलिया और रणबीर कपूर की यह फिल्म आपको 20 मार्च 2026 को अगले साल देखने को मिलेगी। अभी फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन का वर्क बाकी है। फिल्म की शूटिंग खत्म होते ही पोस्ट प्रोडक्शन वर्क कंप्लीट करके पहले फिल्म को थिएटर में रिलीज किया जाएगा। अगले साल की अपकमिंग फिल्मों में फैंस के लिए मोस्ट अवेटेड फिल्म होने वाली है लव एंड वॉर।

रीस्टार्ट हुई फिल्म की शूटिंग

संजय लीला भंसाली ने किन्हीं कारणों से पूरी कास्ट टीम को लंबी छुट्टी पर भेज दिया था और अब यह छुट्टियां पूरी तरह से खत्म हो चुकी हैं। मुंबई में बने सेट पर इस फिल्म की शूटिंग को एक बार फिर से रीस्टार्ट किया गया है। ताकि फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन वर्क कंप्लीट करके अगले साल रिलीज होने वाली कन्फर्म डेट पर फिल्म को रिलीज किया जा सके।

आलिया रणबीर और विक्की का यह सीन फिल्म डालेगा इमोशंस का तड़का

अभी तक जो इनफॉर्मेशन सामने निकल कर आ रही है उसके अनुसार रणबीर कपूर आलिया भट्ट और विक्की कौशल ने लव एंड वॉर फिल्म का एक बहुत ही इमोशनल सीन शूट करके कंप्लीट किया है। इस सीन में बोले गए डायलॉग काफी वजनदार हैं जिस तरह से इस सीन को बनाया गया है फिल्म के लिए प्लस पॉइंट साबित होने वाला है।

11 जनवरी तक चलेगी इस इमोशनल सीन की शूटिंग

बात करें अगर इस फिल्म के एक बहुत ही इंपॉर्टेंट सीन की शूटिंग की तो आपको बता दें कि इस सीन को शूट करने के लिए 11 जनवरी तक का टाइम कन्फर्म किया गया था। जिस तरह से फिल्म की शूटिंग का काम शुरू है उम्मीद है कि अपने निर्धारित समय में फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली जाएगी।

रणबीर कपूर और संजय लीला का कोलैबोरेशन

रणबीर कपूर की पहली फिल्म के बाद, काफी लंबे समय के गैप के बाद एक बार फिर संजय लीला भंसाली और रणबीर कपूर एक साथ नजर आने के लिए तैयार हैं। रणबीर कपूर की डेब्यू फिल्म सांवरिया में इन दोनों ने एक साथ काम किया था अब यह दूसरा मौका है जब तो बहुत ही बेहतरीन कलाकार, एक एक्टिंग में तो दूसरे डायरेक्शन में एक बार फिर से धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Due Date Hindi Review: हसी से लोट पोट कर देने वाले सफर के लिये क्या तैयार है आप

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Leave a Comment