Lost In Starlight:कोरियन लैंग्वेज में बनी पहली एनिमेटेड फिल्म,जानिए कब और कहाँ होगी रिलीज़

lost in starlight post production

lost in starlight post production:कोरियन लैंग्वेज में बनी पहली एनिमेटेड फिल्म जिसमें मुख्य कलाकारों को अपनी आवाज देने का काम कोरिया के बेहतरीन कलाकार ‘किम ताए री’ और हांग क्यूंग ने किया है।

जिसमें आपको नान यंग नाम के एक अंतरिक्ष यात्री की कहानी देखने को मिलेगी जो मंगल मिशन के दौरान अचानक से गायब हो जाती है। फिल्म की मुख्य कहानी इस गायब हुई लेडी की माँ के साथ आगे बढ़ती है क्योंकि नान यंग अपनी माँ को ढूंढने का संकल्प लेती है।

अपनी इस यात्रा को शुरू करने से पहले उसकी मुलाकात जे से होती है जो एक म्यूजिशियन के साथ-साथ पुराने म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स को ठीक करने का काम भी करता है। फिल्म के निर्देशक हैं हान जी वोन और कहानी लिखी हैं कांग हयून-जू के साथ हान जी वोन ने।

आइए फिल्म की कहानी को थोड़े और विस्तार के साथ जानते हैं कि इसमें हमें क्या देखने को मिलेगा साथ ही कब और कहाँ ये फिल्म रिलीज़ की जाएगी।

लॉस्ट इन स्टारलाइट स्टोरी:

कोरिया की पहली इस एनिमेटेड फिल्म की कहानी की शुरुआत एक अंतरिक्ष यात्री से होती है जिसकी माँ किसी गड़बड़ी के कारण मंगल ग्रह से वापस पृथ्वी पर नहीं लौट कर आती। नान यंग नाम की फिल्म की मुख्य कलाकार, जिसकी माँ मंगल ग्रह से वापस नहीं आई है, उसका हमेशा से सपना होता है कि वह एक अंतरिक्ष यात्री बने और अंतरिक्ष पर नई-नई खोज के लिए जाए।

लेकिन मंगल ग्रह की यात्रा उसके लिए कोई आसान काम नहीं है। नान यंग का सपना तब सच हो जाता है जब मंगल ग्रह की एक जांच परियोजना के लिए चुने गए अंतरिक्ष यात्रियों में एक नाम नान यंग भी शामिल होता है। कहानी में ट्विस्ट आपको तब देखने को मिलेगा जब अपनी अंतरिक्ष यात्रा को शुरू करने से पहले नान यंग को जे के रूप में उसका पहला प्यार मिल जाता है।

अपने नए प्यार से मिलने के बाद क्या नान यंग को अपनी माँ को ढूंढने का संकल्प याद रहेगा या नहीं। क्या वह अपनी माँ को वापस ढूंढ कर वापस लाएगी या फिर अपने प्यार के साथ अपनी लाइफ को इंजॉय करने में बिजी हो जाएगी, यह सब जानने के लिए आपको फर्स्ट अपकमिंग कोरियन एनिमे फिल्म देखनी होगी।

लॉस्ट इन स्टारलाइट रिलीज़ डेट:

साइंस फिक्शन के साथ इस रोम कॉम ड्रामा को नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अप्रैल के लास्ट से लेकर मई या फिर जून में रिलीज़ कर दिया जाएगा। जो इनफॉरमेशन सामने आई है उसके अकॉर्डिंग यह शो अभी अपने पोस्ट प्रोडक्शन वर्क पर है जिसकी ऑफिशियली रिलीज़ डेट अभी कन्फर्म नहीं की गई है। जैसे ही कोरियन लैंग्वेज में बनी इस पहली फिल्म रिलीज़ डेट की कन्फर्मेशन आती है, आपके साथ शेयर की जाएगी।

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment