क्या होगा जब लड़की कर बैठेगी एक भूत से प्यार, थ्रीलर सस्पेंस और हॉरर से ओत प्रोत है ये फिल्म

Lisa Frankenstein Hindi Review

Lisa Frankenstein Hindi Review: क्या होगा जब लड़की कर बैठेगी एक भूत से प्यार, थ्रीलर सस्पेंस और हॉरर से ओत प्रोत है ये फिल्मदोस्तों 2024 में ही एक हॉरर कॉमेडी फिल्म रिलीज हुई है जिसका नाम है लीजा फ्रैंकेंसटाइन, ये फिल्म उन फिल्मों की केटेगरी में आती है जिनसे लोगों को उम्मीदे तो बहुत होती है

लेकिन ये फिल्मे उन उम्मीदों पर कुछ जादा खरी उतरने में नाकामयाब रहती है। फिल्म का ट्रेलर देख कर लोगों को इस फिल्म से बड़े बड़े एक्सपेक्टेशन थे जैसी फिल्म की कहानी थीम एक्टर्स ट्रेलर में दिखाए गए थे लेकिन ये फिल्म उन सभी चीज़ों से बिलकुल विपरीत निकली।अब ये फिल्म आपको जिओ सिनेमा के प्लेटफार्म पर हिंदी में देखने को मिल जाएगी।

क्या है इस हॉरर कॉमेडी फिल्म की कहानी?


फिल्म की कहानी 1980s के दौर में शुरू होती है जिसमें एक किशोर लड़की जिसका नाम लीजा होता है,किसी एक्सीडेंट की वजह से खुद को काफी अकेला महसूस करती है और अपने आसपास के लोगों से न घुल मिलकर पास के ग्रेव्यार्ड में जाकर अपना समय बिताना और स्पेशली एक कब्र के पास बैठकर बातें करना पसंद करती है।


लीजा की कहानी में एक और ट्विस्ट तब आता है जब वो ही मरा हुआ लड़का जिससे वो हर रोज़ कब्र पर जाकर बातें किया करती थी वो जिंदा हो जाता है और एक भूत के रूप में लीजा के घर आजाता है और धीरे धीरे लीजा उस भूत के प्यार में दीवानी हो जाती है।

उससे जादा ट्विस्ट और टर्न कहानी में तब एक्सपीरियंस करने को मिलेंगे जब ये प्रेमी जोड़ी लड़की और भूत की मिलकर लोगों के बॉडी पार्ट्स काटना शुरू कर देते है और एक एक कर के कई लोगों का मर्डर कर देते है।

इंगेजिंग कहानी है लेकिन हर किसी के बस की नहीं है। फिल्म में दिखाया गया भूत का डरावना हुलिया और लीजा का उससे प्यार करना और फिर फिजिकल भी होना ये सब आपको थोड़ा सा इर्रिटेट कर सकता है।

कहाँ से ली गयी है ये हॉरर कॉमेडी फिल्म की कहानी?


दोस्तों आप सबके मन में इस फिल्म की कहानी के बारे में जानने के बाद ये सवाल ज़रूर आया होगा कि आखिर मेकर्स के दिमाग में इस तरह की कहानी का आईडिया कहाँ से आया तो आपको बता दें साल 1880 में फ्रैंकेंसटाइन नाम की एक किताब लिखी गयी थी

जिसमें एक मेडिकल स्टूडेंट के द्वारा एक एक्सपेरिमेंट के ज़रिये लाश को जिंदा करने की घटना का वर्णन किया गया था। इसी बुक के नाम और कहानी पर कई फ़िल्में बन चुकी है जैसे विक्टर फ्रैंकेंसटाइन,आई फ्रैंकेंसटाइन,ब्राइड ऑफ फ्रैंकेंसटाइन,फ्रैंकेंसटाइन द ट्रू स्टोरी आदि। इन्ही फिल्मों में एक और नाम शामिल हो चुका है लीजा फ्रैंकेंसटाइन का।

यूनिक कॉन्सेप्ट लेकिन इंगेजिंग एनर्जी से लैस –


फिल्म की कहानी, कलाकारों की एक्टिंग, म्यूजिक फिल्म की थीम जो कि हॉरर कॉमेडी अक्सर दर्शकों को पसंद आने वाली होती है लेकिन इस फिल्म में सब कुछ पॉजिटिव पॉइंट होने के बाद भी ये फिल्म आपके इंट्रेस्ट को होल्ड करने में कामयाब नहीं रहेगी।

फिल्म में आपको इंगेजिंग एनर्जी की पूरी तरह से कमी महसूस होगी।फिल्म को निर्देशित किया है जेलडा विलिएम्स ने और ये इनके निर्देशन में बनी पहली फिल्म है और इनके अच्छे निर्देशन के लिए कई अवार्ड के लिए नॉमिनेट भी हो चुकी है।

एक अच्छी फिल्म है जिसे आप अगर बिना दिमाग लगाए कम एक्सपेक्टेशन के साथ एन्जॉय करना चाहते है, अगर आपको भूतिया टाइप की फ़िल्में देखना पसंद है तो ही ये आपके लिए रिकमेंड की जाती है। फिल्म में आपको बहुत सारे सिली और ओवर अक्टेड सीन्स देखने को मिलेंगे और साथ ही कॉमेडी और हॉरर का इंबैलेंस जिसे आपको खुद ही देखते हुए बैलेंस करना होगा।


मेरी तरफ से इस फिल्म को 10 में से 6 स्टार्स की रेटिंग दी जाती है आपको इस फिल्म में हॉरर और कॉमेडी का ताल मेल कैसा लगा कमेंट करके ज़रूर बताइयेगा।

एनिमल के बाद दोबारा दिखे अपने विलेन अवतार में बॉबी देओल, कंगुवा का ट्रेलर हुआ रिलीज।

Rate this post

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment