Bollywood actor and actress tag:कहते हैं ना जब सोशल मीडिया की नज़रों में कोई चेहरा आता है तो पॉज़िटिव और निगेटिव दोनों ही कमेंट झेलने होते है,ऐसा ही बॉलीवुड के अभिनेताओं और अभिनेत्रियों पर भी टैग लगाए जाते हैं, वो मीडिया की तरफ से भी हो सकते हैं, या फिर दर्शकों की तरफ से भी हो सकते हैं।आज हम बात करेंगे बॉलीवुड के उन एक्टर्स और एक्ट्रेस की जिनको अलग अलग टैग मिले हैं।
1-रणवीर सिंह –
सबसे पहले हम बात करेंगे रणवीर सिंह की जिनहोन काफी कम समय में दर्शकों के दिल में जगह बना ली है। रणवीर सिंह की पहली फिल्म अनुष्का शर्मा के साथ “बैंड बाजा बारात” थी जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था।
रणवीर सिंह को ओवर एनर्जेटिक का टैग दिया गया, उनके ड्रेसिंग सेंस और उनके व्यवहार का ट्रोलर मज़ाक बनाते रहते हैं हालांकी उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण ने बताया है कि रणवीर सिंह बहुत समझदार और गंभीर व्यक्ति हैं जो उनकी एक अलग साइड है।
2- अनन्या पांडे –
अनन्या पांडे बॉलीवुड अभिनेता चांकी पांडे की बेटी है। अनन्या पांडे के करियर की शुरुआत से ही उन्हें काफी अच्छी फिल्मों में काम करने का मौका मिला।अनन्या पांडे पर नेपो किड का टैग लगा दिया गया है।क्योंकि वह जिस बैकग्राउंड से आई है वहां से आने के बाद अनन्या को फिल्म के लिए ज्यादा स्ट्रगल नहीं करना पड़ा इसिलिये अनन्या को नेपो किड में काउंट किया जाता है।
3- अक्षय कुमार –
अक्षय कुमार की बात की जाए तो उन्हें वर्कोहॉलिक का टैग मिला है।हालांकी ये टैग अच्छा होना चाहिए पर ट्रोलर ने इस टैग के लिए अक्षय की बहुत आलोचना की है।दरसल वर्कोहॉलिक होना तो अच्छा है पर दिक्कत ये है कि अक्षय कुमार 1 साल में कई सारी फिल्म करते हैं पर उनमें से कुछ काम की होती है और बाकी फ्लॉप हो जाती है जिस कारण से ट्रोलर अक्षय को ट्रोल करने का कोई मौका नहीं छोड़ते।
4- आमिर खान-
आमिर खान को एक पॉजिटिव टैग मिला है आमिर को मिस्टर परफेक्शनिस्ट बोला जाता है,लोगो का मानना है कि आमिर जब भी कोई फिल्म ले कर आते हैं तो परफेक्ट होती हैं और उनके काम में परफेक्शन बहुत होता है हालांकी आमिर खान इस बात से सहमत नहीं होते और आमिर खान ने एक इंटरव्यू में बोला मैं परफेक्शन को पसंद नहीं करता, मैं अपने काम में मैजिक ढूंढता हूं,मुझे परफेक्शन नहीं मैजिक चाहिए।
5- शाहरुख खान –
शाहरुख खान के टैग के बारे में तो सब ही जानते होंगे शाहरुख खान की लोकप्रियता देख कर उनको किंग खान का टैग मिला है हालांकी शाहरुख खुद को किंग नहीं मानते और वे कहते हैं कि मैं किंग नहीं हूं मैं असल जिंदगी में बहुत संघर्ष करता हूं।
6- सलमान ख़ान –
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को एक तरफ भाईजान का टैग मिला है, वहां दुसरी तरफ उनके अतीत में हुई आपराधिक गलती की वजह से उनको बैड बुआए का भी टैग मिला है।
7- इमरान हाशमी –
जब भी इमरान हाशमी का नाम आता है तो लोग इमरान को उनके किसिंग सीन से याद करते हैं। दरअसल इमरान हाशमी ने जिस समय फिल्म में किसिंग सीन दिए उस समय वो बहुत बड़ी बात होती थी साथ ही उनकी हर एक फिल्म में किसिंग सीन जरूर होता था इसलिए लोगो ने इमरान हाशमी को सीरियल किसर का टैग दे दिया। हालांकी इमरान इस टैग से बाहर निकलना चाहते हैं और इमरान हाशमी ने अब किसिंग सीन करने से इंकार कर दिया है।
१००% हिट होने वाली है Stree 2 असुर के राइटर ने लिखी है इसकी कहानी