एनिमल के बाद दोबारा दिखे अपने विलेन अवतार में बॉबी देओल, कंगुवा का ट्रेलर हुआ रिलीज।

by Anam
Kanguva movie trailer review in hindi

Kanguva movie trailer review in hindi:इस समय एक से बढ़कर एक फिल्म आ रही है, बात इंडियन सिनेमा की हो या फिर साउथ सिनेमा की सब ही कमाल का काम कर रहे हैं । कई सारी बड़ी फिल्मो के बीच साउथ की फिल्म कंगुवा तमिल भाषा की फिल्म भी आ रही है जिसमें बॉबी देओल विलेन अवतार में दिखेंगे।


फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है।

Kanguva Movie Trailer Review In Hindi

बॉबी देओल का खतरनाक विलेन अवतार

वैसे तो बॉबी देओल सोल्जर, बादल, और बरसात जैसी सुपरहिट फिल्म कर चुके हैं पर कुछ समय से बॉबी देओल कहीं खो गए थे, साल 2023 में आई “एनिमल” फिल्म में बॉबी देओल के विलेन अवतार ने बॉक्स  ऑफिस पर धूम मचा दी ,एनिमल मूवी में बॉबी देओल ने विलेन का किरदार निभाया जिसे खूब सराहा गया

Kanguva Movie Trailer Review In Hindi

और अब बॉबी देओल फिर से साउथ सिनेमा की फिल्म “कांगुवा”  में एक खतरनाक विलेन अवतार में दिखेंगे।एनिमल के बाद से बॉबी देओल को विलेन के रूप में काफी पसंद किया गया था और उनके फैंस उन्हें दोबारा से ऐसे किरदार में देखना चाहते थे तो अब बॉबी देयोल के प्रशंसकों के लिए ये एक बड़ी ख़ुशख़बरी है

Kanguva Movie Trailer Review In Hindi

कि वे अब कांगुवा फिल्म में एक बार फिर बॉबी देयोल को खलनायक के रूप में देखेंगे,और यहीं नहीं ट्रेलर से बॉबी देओल का एक क्रूर लुक देखने को मिल रहा है जो देखने में ही काफी ज्यादा खतरनाक लग रहा है और उसे देख के लगता है इस बार फिर से बॉबी देओल को एक विलेन के रूप में देख कर बहुत पसंद किया जाएगा।

बॉबी देओल का सामना करने के लिए ट्रेलर में एंट्री लेते हैं सूर्या जो एक वीर योद्धा का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं।दो बड़े कलाकारों को एक साथ देख कर बहुत मजा आने वाला है।

कंगुवा फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज

हाल ही में फिल्म कंगुवा का ट्रेलर आ गया है, और ट्रेलर को इतनी जबरदस्त तरिके से बनाया गया है कि 2 मिनट 38 सेकंड के इस ट्रेलर में मेकर्स ने जान डाल दी है।फिल्म का ट्रेलर तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषा में आ गया है।बात करे बैकग्राउंड म्यूजिक की तो डीएसपी ने बैकग्राउंड म्यूजिक बहुत जबरदस्त बनाया है

मतलब आपको मजा ही आ जाएगा।स्क्रीन प्ले पर भी अच्छा काम किया गया है,और प्रोडक्शन क्वालिटी का तो जवाब ही नहीं बहुत ज़बरदस्त है। अब बात आती है फिल्म की कहानी अगर फिल्म की कहानी भी ट्रेलर की तरह दमदार हुई तो ये फिल्म सुपरहिट होने वाली है।


ट्रेलर को देख कर पता चल रहा है कि इस फिल्म में पुराने जमाने का युद्ध देखने को मिलेगा, जिस तरह से पहले जमाने की नाव, कॉस्ट्यूम,तीर, तलवार और सीन दिखाये गये हैं उससे साफ पता चल रहा है कि ये फिल्म इतिहास के दो कबिलो पर अधारित है और काफी अलग दिखने वाली है।कंगुवा फिल्म के ट्रेलर से लग रहा है कि ये फिल्म केजीएफ और पुष्पा जैसी फिल्म को टक्कर देने वाली है।

कोक स्टूडियो स्टार हानिया असलम का हुआ निधन

Rate this post

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now