Lampan Dubbed Review in Hindi :सोनी लिव ott प्लेटफार्म की एक खराबी है के इनके कंटेंट तो अच्छे होते है पर ये अपने कंटेंट के बारे में अच्छे से प्रचार नहीं कर पाते है लोग जानते ही नहीं है इनके शो के बारे में सोनी लिव पर एक नया मराठी शो आया है जिसका नाम है लम्पन इसे आप हिंदी में भी देख सकते है आज हम आपको इस शो के बारे में बताते है।
बात करे अगर इस शो की कहानी की तो इसमें हमें एक बच्चे लम्पन की कहानी देखने को मिलती है। जो अभी अपने नाना नानी के घर में उनके साथ ही रहता है।बच्चे के माँ बाप उनको इस लिए इनके नाना नानी के पास भेजते है ताकि इनकी थोड़ी मदद हो सके। अब लम्पन क्या गांव में रह पाता है या नहीं ये सबा कुछ देखने के लिए आपको ये फिल्म देखनी होगी।
इस शो का अगर एक लाइन में रिव्यु किया जाए तो ये शो एक ज़बरदस्त शो है फिल्म का ट्रेलर कुछ ख़ास नहीं था इसके ट्रेलर को देख कर इस फिल्म के बारे में अंदाजा लगाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। जिस तरह से ये शो हमें चलता हुआ दिखाई देता है जिस तरह से फिल्म में बाते और करेक्टर को दिखाया गया है वो फ्लो और इमोशन आपके दिल को छूने वाले है। अगर आप थोड़े से भी इमोशनली होंगे तो शो देख कर रो पड़ेगे।
शो में माँ और बेटे के रिश्ते को बहुत बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है। इसकी जितनी भी तारीफ की जाए वो कम ही है। शो में एक सीन दिखाया गया है जहा पर माँ अपने बेटे के कंधे पर हाँथ रखती है। और जब वो लड़का अपने नाना नानी के घर गांव पहुँचता है तब वो अपने उसी कंधे पर हाथ रख कर उसे महसूस करके अपनी माँ को याद करता है।
ये सीन आपके दिल को अंदर से झिजोड़ के रख देता है आप काफी इमोशनल हो जायेगे इसे देख कर आपको ऐसा लगेगा के इस तरह के शो बनना चाहिए आखिर ऐसे शो क्यों नहीं बनाए जाते है। दुनिया भर के गाली गलौज वाले शो बनते जिनसे हमें कुछ भी सीखने को नहीं मिलता है। पर दर्शक इस तरह के शो को नहीं देखते है क्युके इनमे थ्रिल एक्शन क्राइम देखने को नहीं मिलता है ये शो हमें सिखाते है समझाते है। ज़िंदगी को जीने का एक अलग नजरिया देते है।
शो में आपको गांव का कल्चर देखने को मिलता है जैसे के पंचायत में देखने को मिला था। ऐसा भी नहीं है के गांव में बच्चा रहने आता है तो गांव वाले विलन की तरह दिखाए जाए सभी किरदारों को बहुत ही पॉजिटव तरह से हमारे सामने पेश किया गया है।
इस शो का म्यूज़िक आपको बहुत अच्छा लगने वाला है। शो के इमोशनल सीन में जो bgm बजता है वो तो आपके दिल को छू लेने वाला है। जिसको सुनकर आपकी आंखे नम हो जाती है। लम्पन ने शो में बहुत अच्छा परफॉर्मेंस दिया है छोटे से बच्चे ने एक दम आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस दिया है।
इनकी नानी बनी है गीतांजलि कुलकर्णी जो हमे गुल्ल्क में दिखाई गयी थी। नाना नानी की एक्टिंग अच्छी दिखाई गयी है माता पिता की भी एक्टिंग अच्छी है।
इमोशन बांड में ये शो आपको कही से भी निराश करने वला नहीं है लम्पन का एक दोस्त दिखाया गया है इन दोनों की बॉन्डिग को बहुत अच्छे से प्रजेंट किया गया है। छोटी मोटी कमियों को भुला कर आप इस फिल्म को एक बार देख सकते है। नीड और क्लीन शो है कोई गली नहीं दी गयी है एडल्ट सीन नहीं है आप इसे अपनी फैमिली के साथ बैठ कर देख सकते है। हमारी तरफ से इस शो को दस में से आठ स्टार दिए जाते है। शो की हिंदी डबिंग भी अच्छे से की गयी है।