Tujhpe Main Fida All Episodes Review in hindi:

Tujhpe Main Fida All Episodes Review in hindi

Tujhpe Main Fida :तुझपे मै फ़िदा फिल्म को अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ कर दिया गया है। बात करते है इस शो के बारे में के ये शो आपको देखना चाहिए या नहीं आप अपना कीमती टाइम इस शो को दे सकते है या नहीं दे सकते है आइये जानते है ।

तुझपे मै फ़िदा सीजन 2 का रिव्यु पड़ने के यहां क्लिक करें

tujhpe-main-fida-season-2-review

इस फिल्म की कहानी को एक छोटे से टाउन के अंदर दिखाया गया है शो में दो कपल की कहानी दिखाई गई है जिनका नाम है मारकस और आईरा। ये दोनों किसी वजह से एक दूसरे से दूर हो जाते है पर फिर इंट्री होती है मारकस की टाउन के अंदर अब क्या होता है इन दोनों कपल के बीच इन सब चीज़ो को जानने के लिए आपको इस सीरीज को देखना होगा। इस सीरीज के पूरे 15 पन्दरह एपिसोड है। जिनके अगर एक एवेरज लेंथ की बात की जाये तो बनती है बीस से पैतिस मिनट की। इस शो को आप मिनी टीवी पर फ्री में ही देख सकते है।

Untitled 5

इस शो का रिव्यु अगर हम एक लाइन में करे तो ये एक ठीक ठाक सिरीज है न ही बहुत अच्छी कही जा सकती है और न ही बहुत बेकार ट्रेलर को देख कर आपको अंदाज़ा नहीं लगता है के इस शो में इतनी जान होगी पर जब आप ये शो देखते है तब आपको पता लगता है के शो में निब्बा निब्बी वाला ड्रामा से हट कर भी कुछ पर्जेट किया गया है। फिल्म में रोमांस के साथ ही आपको एक अलग तरह की मर्डर मिस्ट्री भी देखने को मिलती है। वो मर्डर मिस्ट्री आपको फिल्म से इंगेज कर के रखता है। यही वजह है के आप इस शो को इंजॉय करेंगे और बहुत ही गंभीरता से फील भी करेंगे।

फिल्म में बहुत सी कमिया भी है और उन कमियों के बारे में हमें बताना भी जरुरी है। फिल्म में मर्डर मिस्ट्री के एंगल को काफी अच्छे से दिखाया गया है।
फिल्म के स्टार कास्ट की बात की जाये तो वो भी बहुत अच्छी है। शो की सिनेमाटोग्राफी की अगर बात की जाये तो वो बहुत अच्छी है जिस तरह से एक टाउन को दिखाया गया उसे देख कर अच्छा फील होता है। शो के म्यूज़िक की बात की जाये तो वो बहुत बढ़िया है। शो का bgm तो अच्छा था ही उसके साथ शो में दिखाए जाने वाले गाने भी बहुत अच्छे है।

बस इस शो को कुछ ज़ादा ही लम्बा खींचा गया है जो की हमें कुछ कोरियन शो की याद भी दिलाता है। फिल्म में बहुत से सीन देखते टाइम आपको ऐसा लगेगा के ये पहले आप ने पहले भी किसी कोरियन ड्रामा में देखा हुआ है। शो की एंडिंग कुछ ठीक तरह से नहीं की गयी बिना सर पैर के इस शो की एंडिंग कर दी जाती है जो की देखने में अच्छा नहीं लगता है।
इस शो को आप अपनी फैमिली के साथ बैठ कर न देखे हमारी तरफ से इस शो को दस में से पांच स्टार मिलते है।

पैदा होते ही उसके पिता ने उसे जमीन में दफ़न करने की ठान ली थी

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment