कुलचे छोले फिल्म की ओटीटी रिलीज़ डेट हमारे सामने आ चुकी है। कुलचे छोले का नाम सुनते ही हमारे मुँह में पानी आ जाता है, अब आप कुलचे छोले को अपने मोबाइल और टीवी पर भी देख सकते हैं।
क्योंकि बहुत इंतज़ार के बाद अब इसकी ओटीटी रिलीज़ डेट सामने आ चुकी है। 11 नवंबर 2022 को इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया था। सिमरनजीत सिंह हुंदल के निर्देशन में बनी कुलचे छोले में दिलराज ग्रेवाल, जन्नत ज़ुबैर रहमानी, जसवंत सिंह राठौड़ जैसे कलाकार देखने को मिलते हैं।
किस ओटीटी पर रिलीज़ होगी “कुलचे छोले”
कुलचे छोले पंजाबी फिल्म सागा म्यूज़िक के बैनर तले बनाई गई थी। आप कुलचे छोले को चाँदनी वन के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं, 8 नवंबर 2024 से। तो जिन-जिन लोगों को इस फिल्म के ओटीटी रिलीज़ का इंतज़ार था, अब वो इस फिल्म को शुक्रवार, 8 नवंबर 2024 से चाँदनी वन के ओटीटी पर स्ट्रीम कर सकेंगे।
कुलचे छोले के बारे में
जन्नत ज़ुबैर और दिलराज ग्रेवाल की केमिस्ट्री को फिल्म में अच्छे से प्रस्तुत किया गया है। जन्नत की यह पहली पंजाबी फिल्म थी और उन्होंने इसमें बहुत अच्छा काम किया है। जिस फिल्म में जसवंत सिंह राठौड़ हैं, उसमें कॉमेडी की गारंटी तो रहती ही है।
ये सब मिलकर इस फिल्म को एक रोम-कॉम फिल्म बनाते हैं। कहानी एक पढ़े-लिखे इंसान की है, जो पढ़ा-लिखा होने के बाद भी आज छोले कुलचे बेच रहा है।
फिल्म यह भी दिखाती है कि किस तरह से छोटे कामों का मज़ाक उड़ाया जाता है। आपको अपने टैलेंट के अनुसार काम करना चाहिए, फिर चाहे वह काम छोटा हो या बड़ा, यह नहीं देखना चाहिए। अगर हम अपने टैलेंट के हिसाब से काम करते हैं,
तब कोई भी बिज़नेस आप दुनिया के हर कोने में पहुँचा सकते हैं। फिल्म को आप अपनी पूरी फैमिली के साथ बैठकर देख सकते हैं। 2 घंटे 6 मिनट की इस कॉमेडी और रोमांस से भरपूर फिल्म को जिन लोगों ने सिनेमाघरों में मिस कर दिया था, आप सब इसे 8 नवंबर 2024 से चाँदनी वन पर देख सकते हैं।
आईएमडीबी की तरफ से इसे 6.8 की रेटिंग दी गई है।
READ MORE