Kondal Movie Rating: समुंद्री ड्रामे में एक्शन और सस्पेंस,क्या यह फिल्म है साल की सबसे घटिया फिल्म?

Published: Mon Oct, 2024 8:06 AM IST
Kondal movie

Follow Us On

मलयालम इंडस्ट्री की ओर से एक नई फिल्म रिलीज़ की गई है, जिसका नाम ‘कोंडल’ है। मूवी के जॉनर की बात करें तो यह एक्शन, क्राइम और ड्रामा है।

फिल्म की लंबाई 2 घंटे 27 मिनट की है। इसका डायरेक्शन ‘अजीत ममपल्ली’ ने किया है, जिन्होंने इससे पहले साल 2021 में आई फिल्म ‘वुल्फ’ का निर्देशन किया था।

बात करें इसकी कहानी की, तो फिल्म की कहानी समुद्र और मछुआरों के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जिसके मेन लीड रोल में हमें ‘इम्मानुएल उर्फ मैनुअल’ नज़र आते हैं।

मूवी कास्ट

एंटनी वर्गीस, शबीर कल्लारक्कल, गौतमी नायर, जया कुरुप, प्रमोद वेलियानाड, नंदू माधव।

मूवी स्टोरीलाइन

मूवी की स्टोरी ‘अंचुतेंगु गांव’ की है, जहां पर समुद्र से मछलियां निकालकर सभी गांव वाले अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं।

तभी इस गांव में एंट्री होती है एक फिश फार्मिंग कंपनी ‘स्टीफन एंड संस’ की, जो कि काफी बड़े लेवल पर अपना व्यापार बढ़ाती है।

इसके बारे में कुछ गांव वालों को पता चलता है कि वे सड़ी हुई मछलियां भी लोगों को बेच देते हैं। जिसके कारण गांव के आम आदमियों के बिजनेस पर भी इसका काफी असर पड़ रहा था।

इसके बाद सभी गांव वाले इस कंपनी को बंद करने की मांग करते हैं। तभी विवाद बढ़ने के चलते यह दो गुटों के बीच की लड़ाई बन जाती है।

जिसमें गांव वालों का नेतृत्व ‘मैनुअल’ करता है, जो कि एक काफी गुस्सैल स्वभाव का इंसान है।

तभी इन सब में पुलिस इन्वॉल्व हो जाती है, और यह मामला इतना ज्यादा तूल पकड़ता है कि मैनुअल को गांव छोड़कर भागना पड़ता है।

इसके बाद वह एक बोट पर नौकरी करने लगता है, जो कि उसके गांव से काफी दूर थी।

जिसमें मैनुअल के गांव के कई साथी भी शामिल थे। तभी कहानी में एक नया ट्विस्ट आता है, और डैनी की मौत हो जाती है, जो कि उसी नाव पर काम करता था।

आगे की कहानी में कैसे मैनुअल अपने दोस्त डैनी के हत्यारे को पकड़ता है, और कैसे वह अपने गांव वापस जाता है, इन्हीं सब ट्विस्ट एंड टर्न से फिल्म की स्टोरी गुजरती है, जिसे जानने के लिए आपको देखनी पड़ेगी यह मूवी, जो कि नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी में उपलब्ध है।

टेक्निकल एस्पेक्ट

फिल्म का स्क्रीनप्ले काफी बढ़िया है, जो कि ‘एंटनी’ ने लिखा है। मूवी के समुद्र वाले कैमरा एंगल्स कहानी में जान डालने का काम करते हैं।

बात करें फिल्माए गए इसके एक्शन सीक्वेंस की, तो वह भी लाजवाब हैं। जिन्हें काफी नीट एंड क्लीन रखा गया है।

खामियां

फिल्म की सबसे बड़ी कमी इसका कैरेक्टर डेवलपमेंट है, जिसमें इसके मेकर्स से बहुत बड़ी चूक हुई है, क्योंकि कहानी में कई बार बहुत सारे कैरेक्टर्स को दिखाया जाता है।

जिन्हें देखकर मालूम पड़ता है कि इन सभी का फिल्म में क्लाइमेक्स तक साथ होगा, लेकिन अगले ही पल वे सारे कैरेक्टर्स गायब हो जाते हैं, और दोबारा फिल्म में नज़र नहीं आते।

कोंडल की दूसरी कमी की बात करें, तो वह इस फिल्म का खराब निर्देशन है। क्योंकि कहानी में नयापन होने के बावजूद भी अंत तक फिल्म काफी बोरिंग हो जाती है। मूवी की तीसरी कमी इसकी लंबाई है, जो कि इतनी ज्यादा है कि काफी उबाऊ फील होती है।

फाइनल वर्डिक्ट

अगर आपको स्लो पेसिंग ड्रामा फिल्में देखना पसंद है, जिनमें स्टोरी डेवलपमेंट थोड़ा स्लो देखने को मिलता है।

तो आप इस फिल्म को रिकमेंड कर सकते हैं, हालांकि इससे ज्यादा उम्मीद लगाना ठीक नहीं होगा। हालांकि फिर भी फिल्म को वन टाइम वॉच किया जा सकता है।

हमारी तरफ से इस फिल्म को 2/5* दिए जाते हैं।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Ma Nanna Super Hero Review: एक बेटा, दो पिता, कैसे मैनेज करेगा जॉनी दोनो के रिश्ते को???

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Also Read

Leave a Comment