किल दिल – द हार्टब्रेक क्लब’ जो कि अमेज़न एम एक्स पर रिलीज़ हो चुका है, सीरीज में टोटल दस एपिसोड हैं। फ्री में एम एक्स जिस तरह की नयी-नयी सीरीज रिलीज़ कर रहा है, वो सभी सीरीज काफी कमाल की हैं।
कहानी बहुत नयी तो नहीं कही जा सकती,पर फिर भी जिस तरह से इसकी स्टोरी को पेश किया गया है,वह शुरू से लेकर अंत तक जोड़े रखता है। अनुष्का सेन ने जिस तरह से शो की मिस्ट्री को सुलझाया है,उसे देख कर ऐसा लगता है कि एक्टिंग के मामले में यह बहुत आगे निकलने वाली है।इनकी आखिरी सीरीज आयी थी “दिल दोस्ती डाइलेमा” (Dil Dosti Dilemma), इस सीरीज के बाद इनका एक बड़ा फैन बेस बनकर तैयार हो गया था।
कहानी
कहानी अनुष्का सेन के इर्द-गिर्द घूमती है।अनुष्का सेन कोलकाता में रहती है। इसकी एक बहन है जो अपनी पढ़ाई एक बड़े कॉलेज में कर रही है, पर जब एक दिन अनुष्का सेन की बहन गायब हो जाती है,तब यह अपनी बहन का पता लगाने के लिए कॉलेज जाती है और उसके दोस्तों से पूछताछ करती है।अब यह पता लगाने की कोशिश करती है कि आखिर इसकी बहन मिस हुई तो हुई क्यों,क्या वजह रही होगी इसके गायब होने की।
इसी कॉलेज में एक ऐसा भी ग्रुप है जो संदिग्ध गतिविधियों में संलग्न है।इस ग्रुप के सदस्य के तौर पर पांच लोग जुड़े हुए हैं। पर इन पांच लोगों में सिर्फ किंग को पता है कि वो पांच लोग कौन हैं।इन पांच लोगों को नहीं पता कि किंग के ग्रुप में कौन-कौन लोग शामिल हैं।इन सभी पांच लोगों के अलग-अलग काम हैं।
इस सस्पेंस ग्रुप का नाम है टीएचसी।
अब इस ग्रुप के तार अनुष्का सेन की बहन के गायब होने से किस तरह जुड़े हैं,क्या इसी ग्रुप की वजह से यह गायब हुई है, यह ग्रुप कौन-कौन से गलत कामों को अंजाम देता है,क्या अनुष्का सेन अपनी बहन को ढूंढ पाती भी है या नहीं, यही सब आपको इस शो के दस एपिसोड में देखने को मिलेगा।

क्या ख़ास है कहानी में
इस पूरे शो में ट्विस्ट और टर्न,भर-भर के देखने को मिलते हैं। आम तौर पर इस तरह के शो एक ही धारा में चलते हैं, पर यहां हर एक एपिसोड एक अलग ही मोड़ और घुमाव से भरा हुआ दिखाई देता है। हर एपिसोड नया पेश करने की कोशिश करता है। अंत का एपिसोड जिस तरह से खत्म होता है, इसका अनुमान लगाना आसान नहीं था।
यहां वो देखने को मिलता है जिसका अंदाज़ा भी नहीं लगाया जा सकता कि यहां कुछ ऐसा देखने को मिल सकता है। सभी एक्टर की एक्टिंग शानदार है, सिनेमैटोग्राफी भी ठीक-ठाक है। शो का बजट कम है, पर कम बजट में भी बढ़िया शो बनाया गया है।
एक सीन में अनुष्का सेन का भावात्मक सीन है, इस सीन में यह इतनी इमोशनल हो जाती है कि उसे देख कर एक दर्शक के तौर पर रोना आ जाता है कि वह अपनी बहन से कितना प्यार करती है और इसे पाने के लिए कितना परेशान है।
निगेटिव पॉइंट
डायलॉग थोड़े और अच्छे किये जा सकते थे। कहीं-कहीं पर फर्जी डायलॉग के साथ बचकानी एक्टिंग देखने को मिलती है।शुरुआत में शो थोड़ा स्लो है, पर इन सब को इग्नोर करके अगर आपको मिस्ट्री शो या फिल्में देखना पसंद है,तो एक बार इसे देखा जा सकता है।
निष्कर्ष
मैंने इस सीरीज को बिना किसी एक्सपेक्टेशन के देखना शुरू किया था, पर शो के पहले ही एपिसोड से मुझे इस बात का अंदाज़ा हो गया था कि आगे कुछ तो बड़ा होने वाला है और वैसा ही कुछ आगे हमें देखने को भी मिला जो पूरी तरह से होश उड़ाने वाला था।
जिस तरह से एक लड़की अपनी बहन की तलाश कर रही है, उसकी बहन के साथ क्या हुआ है किसी को नहीं पता। यह देख कर एक अलग तरह का सस्पेंस पैदा होता है। ऐमज़ॉन एम एक्स प्लेयर का यह शो फ्री में उपलब्ध है जो किसी भी बॉलीवुड फिल्म को टक्कर दे सकता है। मेरी ओर से इस शो को दिया जाता है पांच में से तीन स्टार।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Om Kali Jai Kali: एक्शन थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर, कांतारा की याद दिलाती सीरीज