खुशी मुखर्जी जो अभिनेत्री हैं और आजकल काफी चर्चाओं में हैं,इसका कारण हाल ही में हुआ “खुशी मुखर्जी का वायरल वीडियो” है। एक इवेंट के दौरान जब पापाराज़ी ने खुशी मुखर्जी को सपोर्ट किया और उनकी तस्वीरें खींचने की कोशिश की,तब वह एक बेहद आपत्तिजनक ड्रेस में नज़र आईं।
खुशी मुखर्जी का यह आपत्तिजनक ड्रेस इतना बोल्ड था कि उसे देखकर सड़क पर चलने वाले व्यक्ति ने भी एक ऐसा भद्दा कमेंट किया,जो न केवल खुशी मुखर्जी के लिए बल्कि वहाँ खड़े सभी लोगों के लिए आश्चर्यजनक था।
खुशी मुखर्जी का वायरल वीडियो:
वैसे तो “बोल्ड एक्ट्रेस खुशी मुखर्जी” आए दिन अपने हॉट अवतार के लिए चर्चाओं में बनी रहती हैं,लेकिन इस बार जो हुआ उसे खुशी के साथ हुए सभी घटनाओं में सबसे ज्यादा भयंकर माना जा रहा है।
एक मीडिया इवेंट के दौरान जब खुशी अपनी गाड़ी से बाहर निकलीं,तो उनकी ड्रेस काफी छोटी थी। यकीन मानें यह ड्रेस इतनी छोटी थी कि इसे पहनना और न पहनना एक जैसा ही लग रहा था।
इसके चलते सड़क पर चल रहे एक आम व्यक्ति ने खुशी पर तंज कसा और बोला “कोई इसे चड्डी पहनाओ” यह सुनकर खुशी मुखर्जी के चेहरे पर सन्नाटा छा गया और वहाँ खड़े पापाराज़ी भी असमंजस की स्थिति में पड़ गए,
कि अब वे क्या करें। हालांकि जैसे-तैसे उस सड़क पर चलने वाले व्यक्ति को वहाँ से भगाया गया और खुशी अपनी ड्रेस को हाथों से संभालते हुए इवेंट में शामिल होने अंदर चली गईं।
खुशी मुखर्जी ट्रोलिंग वीडियो:
खुशी मुखर्जी को वैसे तो आए दिन ट्रोल किया जाता है,चाहे उनकी ड्रेसिंग सेंस हो या उनकी अजीबोगरीब हरकतें। हालांकि इस बार खुशी ने जो ड्रेस पहनी थी,वह बेहद बोल्ड थी।
उन्होंने “गोल्डन हॉल्टर नेक ड्रेस” पहनी थी,जिसमें साइड-बाय-साइड यानी दोनों तरफ कट थे और यह ड्रेस दोनों तरफ से खुली हुई थी। यकीन मानें यह “खुशी मुखर्जी का अश्लील ड्रेस” इतना ज्यादा फूहड़ था कि इसे देखकर कोई भी शरमा जाए।
इसी के चलते सोशल मीडिया पर खुशी का “सेक्सी” अवतार वाला वीडियो काफी ट्रेंड करता हुआ दिखाई दिया। इस वीडियो पर कई दर्शकों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएँ दीं। एक दर्शक ने कहा, “अंकल ने मेरे दिल की बात कह दी,” तो वहीं एक अन्य व्यक्ति ने कहा, “इसे चड्डी नहीं, बल्कि साड़ी पहनाओ।”
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Kesari Veer Review Hindi: अच्छा सब्जेक्ट पर निराश करती फिल्म।







