अगर आप भोजपुरी सिनेमा के फैन हैं, तो खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का नाम तो सुना ही होगा। ये वो सुपरस्टार हैं जो स्टेज पर आते ही माहौल को हिला देते हैं। उनके गाने जैसे ‘लॉलीपॉप लागेलु’ या ‘भतार खातिर प्यार’ सुनकर तो लोग झूम उठते हैं। लेकिन सवाल ये है कि अगर आप किसी इवेंट, शादी या कॉर्पोरेट पार्टी में खेसारी जी को बुलाना चाहें तो कितना खर्चा लगेगा? आज हम इसी पर बात करेंगे।
खेसारी लाल यादव कौन हैं? एक छोटी सी झलक
खेसारी लाल यादव, जिन्हें भोजपुरी इंडस्ट्री में सुपरस्टार कहा जाता है, बिहार के छपरा से हैं। ये न सिर्फ एक्टर हैं बल्कि सिंगर डांसर और मॉडल भी है। 2011 में ‘साजन चले ससुराल’ से डेब्यू किया और अब तक 70 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं।
आज छपरा में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @yadavakhileshजी #Khesari_Lal_Yadav के समर्थन में करेंगे चुनाव प्रचार… pic.twitter.com/I1TYA41mj3
— Ajay singh patel (@AjayPatelSPMZP) November 2, 2025
स्टेज शोज में तो उनका जलवा कुछ और ही है: वो 5000 से ज्यादा गाने गा चुके हैं। बिग बॉस 13 में नजर आए थे जहां फैंस ने खूब सपोर्ट किया। लेकिन स्टेज पर उनका डांस और एनर्जी देखने लायक है जो किसी भी इवेंट को यादगार बना देती है।
स्टेज शो फीस कितनी है? Khesari Lal Yadav Stage Show Fees 2026
खेसारी जी की स्टेज शो फीस कोई फिक्स नहीं है बल्कि इवेंट के टाइप लोकेशन और कितने समय का परफॉर्मेंस पर डिपेंड करती है। लेकिन हाल की रिपोर्ट्स के मुताबिक एक सामान्य स्टेज शो के लिए वो 10 से 15 लाख रुपये चार्ज करते हैं।
- नॉर्मल इवेंट्स के लिए: शादी, बर्थडे या लोकल फेस्टिवल में 15-20 लाख रुपये। अगर इवेंट यूपी-बिहार में हो तो थोड़ा कम हो सकता है।
- बड़े कॉर्पोरेट या फेस्टिवल शोज: यहां 25 लाख तक जा सकती है, विदेशी टूर पर तो 35 लाख से ऊपर भी।
- स्पेशल केस: अगर आपकी उनसे अच्छी जान पहचान है, तो फीस 51 रुपये से शुरू हो सकती है, हां ये मजाक नहीं खेसारी जी खुद कह चुके हैं कि फ्रेंड्स के लिए स्पेशल डिस्काउंट देते हैं। लेकिन स्ट्रेंजर्स के लिए लाखों ही पड़ेंगे।
ध्यान दें ये एक्सक्लूसिव फीस है इसमें ट्रैवल, स्टेज सेटअप या बैंड का खर्चा अलग से जुड़ सकता है। एक शो के लिए 20-22 लाख का बजट रखें तो सेफ रहेगा।
खेसारीलाल यादव ने सीएम योगी की तारीफ की, गोरखपुर में फ़िल्म बनाना अच्छा लगता है.अभी तक हम 22 से 23 फ़िल्म गोरखपुर में बना चुके है, उत्तर प्रदेश में काम करना अच्छा लगता है.@khesariLY @myogiadityanath @myogioffice #khesari_lal_yadav pic.twitter.com/KpeIc4eCGC
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) February 25, 2025
कैसे बुक करें खेसारी जी को? स्टेप बाय स्टेप गाइड
बुकिंग करना मुश्किल नहीं, लेकिन प्लानिंग जरूरी है।
- कॉन्टैक्ट एजेंसी: Hire4Event या Flambé Events जैसी कंपनियों से बात करें, वो ऑफिशियल हैंडलर्स हैं और फीस नेगोशिएट कर सकते हैं।
- डिटेल्स शेयर करें: इवेंट की डेट, लोकेशन, परफॉर्मेंस टाइम (आमतौर पर 45 मिनट से 1 घंटा) बताएं।
- एडवांस पेमेंट: 50% एडवांस दें,बाकी शो के बाद।
हाल के स्टेज शोज:
खेसारी जी के रीसेंट शोज देखें तो मजा आ जाता है, 2025 में यूपी के एक फेस्टिवल में उन्होंने ‘भतार खातिर’ पर ऐसा डांस किया कि स्टेज हिल गया, वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो गया। एक और शो में मुंबई के कॉर्पोरेट इवेंट में 15 लाख फीस लेकर आए और फैंस को सरप्राइज गिफ्ट दिया। इन शोज से पता चलता है कि फीस के साथ वैल्यू भी मिलती है।
लेकिन याद रखें महंगाई के साथ फीस बढ़ रही है। 2020 में 15 लाख थी, अब 2026 में थोड़ी ऊपर हो सकती है।
क्यों चुनें खेसारी जी को? फायदे क्या हैं?
- फैंस की भीड़: भोजपुरी लवर्स तो आकर्षित हो ही जाते हैं, खासकर यूपी-बिहार में।
- वर्सटाइल परफॉर्मेंस: गाने, डांस, चुटकुले सब कुछ।
- ROI हाई: टिकट बिक्री से खर्चा निकल आता है अगर पब्लिक इवेंट हो।
READ MORE
Dhurandhar 2: रणवीर सिंह की अगली धमाकेदार फिल्म, रिलीज डेट, स्टोरी और अपडेट्स की पूरी जानकारी
भोजपुरी गायिका kareena Pandey एक शो के लिए लेती है इतनी मोटी फीस Youtube कमाई जानकर उड़ेंगे होश।











