भोजपुरी सिनेमा के हिट मशीन यानी खेसारी लाल का एक नया गाना जिसके बोल है शाम है धुवा धुवा यूट्यूब पर तीन मई को रिलीज़ हुआ इस गाने को रिलीज़ के 24 घंटो के अंदर 8.4 मिलियन बार देखा जा चुका है मतलब अगर इसे हिंदी में समझे तो यह आकड़ा बनता है तक़रीबन 84 लाख बार,
वही अगर इस गाने की लाइक की बात करें तो इसे 2 लाख 36 हज़ार लोगो ने लाइक किया है और अभी तक 36 हज़ार कमेंट किये जा चुके है अभी यह गाना यूट्यूब पर टी सीरीज हमार भोजपुरी पर उपलब्ध है। गाने को गाया है खेसारी लाल और सृष्टि भारती ने। गाने का निर्देशन लक्की विश्वकर्मा के द्वारा किया गया है।

इस विडिओ में सब कुछ बढ़िया है बस गाने का थंबनेल को छोड़ कर थंबनेल को देख कर लगता है के ये गाना 2025 नहीं बल्कि सन 2000 में रिलीज़ किया गया है। इतना आउटडेटेड थंबनेल इससे अच्छा थंबनेल तो यूट्यूब के कंटेंट क्रिएटर बना लेते है,
खैर उसे इग्नोर करते है और आते है इस गाने पर तो यह गाना पूरी तरह से दर्शको को इंटरटेन करने में खरा उतरा है विडिओ में खेसारी लाल यादव के साथ परुल यादव नज़र आरही है। परुल यादव भोजपुरी सिनेमा की उभरती हुई अभिनेत्री सिंगर और मोडल है।
खेसारी लाल यादव परुल यादव इन दोनों की जोड़ी को दर्शको के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है शादी पार्टी डीजे में कल से ही यह गाना सुनाई देने लगा है जिस तरह से शाम है धुवा धुवा को पसंद किया जा रहा है इसे देख कर लग रहा है के जल्द ही इसके पचास मिलियन व्यू होते दिखाई देंगे अभी तक खेसारी लाल का सबसे ज्यादा गाना देखा गया है नथुनिया इस गाने को यूट्यूब पर 419 करोड़ से अधिक व्यू मिल चुके है।
पवन सींग को दी पटखनी खेसारी लाल यादव ने
पवन सिंह का भी एक नया गाना धनिया में पनिया रिलीज़ हुआ जिस पर अभी तक सिर्फ और सिर्फ दो मिलियन के ही व्यू आये है पर अगर धनिया में पनिया गाने की तुलना शाम है धुवा धुवा से की जाए तो यह गाना इसके आगे पानी कम लग रहा है क्युकी खेसारी के इस गाने को पवन सिंह के गाने से कही ज्यादा व्यू मिले है।

शाम है धुवा धुवा ओरिजनल गाना अजय देवगन की फिल्म दिलजले से लिया गया है। पर अब ओरिजनल से ज्यादा भोजपुरी वर्जन लग रहा है गाना सुनकर कोई भी नाच देगा इसे इस तरह से पेश किया गया है। जिन लोगो को लगता है यह गाना चोरी कर के बनाया गया है तो यह चोरी नहीं बल्कि रीमेक किया गया है ओरिजनल दिलजले फिल्म के गाने का । इसके ओरिजनल गाने को यूट्यूब पर 60 मिलियन व्यू मिले है।
जिसे उदित नारायण और पूर्णिमा ने गाया था और लिरिक्स लिखे गए है जावेद अख्तर के द्वारा इस गाने में म्यूज़िक दिया था अनु मालिक ने। जब से खेसारी लाल यादव का यह गाना ट्रेडिंग में गया है तब से इसके ओरिजनल गाने को भी खूब देखा जाने लगा है जो यूट्यूब के टी सीरीज चैनल पर लोड है।
READ MORE