khesari lal yadav ahiraan song pawan singh babuaan song copy :खेसारी लाल के फैन को पहले ही आशंका थी कि जो खेसारी लाल यादव का अहिरान गाना ला रहे हैं, वह गाना पवन सिंह के बबुआन गाने की धुन पर न हो।
पवन सिंह का बबुआन जो कि एक फिल्म का गाना था, उसे 128 मिलियन के व्यू मिले थे यूट्यूब पर। इसी गाने की वजह से पवन सिंह की फिल्म सिनेमाघरों में खूब चली थी और इस फिल्म ने भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की थी।
क्या खेसारी लाल यादव का अहिरान गाना कॉपी है पवन सिंह के गाने बबुआन का
सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि पवन सिंह की कॉपी खेसारी लाल यादव ने की। जिस तरह से पवन सिंह ने अपनी फिल्म बबुआन गाने में नजर आए थे ठीक उसी तरह से खेसारी लाल यादव भी अपनी आने वाली फिल्म के लिए अहिरान गाना लेकर आए हैं। पवन सिंह के द्वारा गाया हुआ गाना भी ओरिजिनल नहीं था इससे पहले इस गाने को बहुत से लोग बना चुके थे।
खेसारी लाल यादव ने कॉपी की पवन सिंह के गाने की
खेसारी लाल यादव ने पवन सिंह के गाने को कॉपी किया, जिसे पवन सिंह ने कहीं और से कॉपी किया था। पवन सिंह का यह गाना अच्छा है और लोगों के द्वारा पसंद भी खूब किया जा रहा है। अभी तक इस गाने पर 1.4 मिलियन के व्यू आ चुके हैं।
पवन सिंह की आगामी फिल्म अग्नि पथ में यह गाना देखने को मिलेगा। अहिरान फिल्म का म्यूजिक दिया है प्रियांशु सिंह ने इन्होंने ही पवन सिंह के गाने बबुआन का भी म्यूजिक दिया था। सुर म्यूजिक पर इस गाने को रिलीज किया गया है और सुर म्यूजिक का ही बबुआन गाना भी था।अहिरान गाने को लिखा है आशुतोष तिवारी ने।
सुर म्यूजिक को एक बात का अच्छे से अंदाजा है कि अपनी फिल्म को हिट कराने के लिए इन्होंने बबुआन गाना बनाया था और अब उसी सफलता को दोबारा से भुनाने के लिए अहिरान गाने को लेकर आए हैं। पवन सिंह के इस गाने को इनके साथ शिल्पी राज ने भी गाया। गाना काफी अच्छा है, इसी लिए लोगों के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।
READ MORE
Monika Mishra Dance Video: भोजपुरी स्टार पावन सिंह की गर्लफ्रेंड का, वॉयरल वीडियो।
Raja Shivaji release date:संजय दत्त, अभिषेक बच्चन,रितेश देशमुख की आ रही है “राजा शिवाजी”
HeraPheri 3 Controversy:अक्षय कुमार और परेश रावल में हेरा फेरी को लेकर क्या है लड़ाई जानें