साल 2020 में आई साउथ फिल्म ‘खाकी’ को अब फाइनली टीवी पर रिलीज किया जाने वाला है। इसके मुख्य किरदार में चिरंजीवी सरजा, तान्या होप, छाया सिंह और देव गिल शामिल हैं।
क्योंकि खाकी एक कन्नड़ इंडस्ट्री की फिल्म है, जिस कारण इसमें आपको दमदार एक्शन सीन्स के साथ-साथ बेहतरीन कहानी भी देखने को मिलेगी। फिल्म की लेंथ की बात की जाए तो यह 1 घंटा 56 मिनट की है। तो वहीं इसका जॉनर एक्शन और ड्रामा कैटेगरी के अंतर्गत आता है। मूवी का डायरेक्शन ‘नवीन रेड्डी’ ने किया है जिन्होंने इस फिल्म से अपने डायरेक्शनल करियर की शुरुआत की। आइए जानते हैं कहां देखने को मिलेगी यह फिल्म।
कौन से टीवी चैनल पर रिलीज होगी फिल्म
पिछले दिनों जिस तरह से सोनी एंटरटेनमेंट नवाजुद्दीन की फिल्म ‘अद्भुत’ को सीधे अपने चैनल सोनी मैक्स पर लेकर आए, उसे देखकर सभी डिस्ट्रीब्यूटर्स हैरान रह गए। उसी तर्ज पर चलते हुए अब जी नेटवर्क भी करने जा रहा है, फिल्म खाकी का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर। जिसे आप टीवी चैनल ‘जी सिनेमा’ पर देख सकते हैं।
वर्ल्ड टीवी प्रीमियर रिलीज डेट और दिन
इस फिल्म को आप 17 जनवरी रात 8 बजे यानी शुक्रवार के दिन देख सकते हैं। फिल्म काफी दिलचस्प और रोमांचक होने के साथ साथ हिंदी भाषा में भी है। और अगर आप एक सच्चे सिनेमा जगत प्रेमी हैं,तो यह आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन होगी। क्योंकि इसे देखने के लिए आपको किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना क्योंकि यह बिल्कुल फ्री है।
ओटीटी वाले कहां देखें
अगर आपकी जेब में ढेर सारा माल और ओटीटी सब्सक्रिप्शन हैं तो उस कंडीशन में आप इस फिल्म को जी5 ओटीटी पर कभी भी देख सकते हैं। हालांकि यह ऑप्शन बिल्कुल भी फ्री नहीं, इसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन चार्जेस देने होंगे।
READ MORE