लव रेड्डी ओटीटी रिलीज़ होने के लिए तैयार हैं,नये साल को इस फ़िल्म के साथ बनाये मनोरंजक़

by Anam
love reddy ott release aha tv

love reddy ott release aha tv:मूवी लवर के लिए हैं खुशखबरी अंजन रामचंद्र और श्रवणी कृष्णवेनी स्टारर फ़िल्म लव रेड्डी 18 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में आई थी, जिसे दर्शकों से मिली जुली प्रतिक्रियाएं मिली, काफी समय से फिल्म ओ टी टी रिलीज की चर्चा में थी फ्रेंड्स इस फिल्म का ओटीपी पर इंतजार कर रहे थे, हाल ही में लव रेड्डी का ओटीटी ट्रेलर रिलीज हो गया है जो ओटीपी प्लेटफार्म आहा टीवी पर आने वाली है, प्यार मोहब्बत और कशमकश से भरी यह फिल्म एक बार फिर से आपके करीब आने को तैयार है।

लव रेड्डी ओटीटी रिलीज़ डेट और दिन

सबसे पहले हम बात करें फ़िल्म की रिलीज़ डेट की निर्देशक स्मरण रेड्डी द्वारा निर्देशित लव रेड्डी फ़िल्म 18 अक्टूबर को सिनेमाघरो मे आयी थी और अब यह फ़िल्म ओटीटी प्लेटफार्म अहा टीवी पर आज शुक्रवार 3 जनवरी 2025 को पर रिलीज की जा रही है। आप अपने नए साल को लव रेड्डी के साथ मनोरंजक बना सकते हैं।

क्या हैं फ़िल्म की कहानी

अगर आप इस फिल्म की कहानी की एक झलक जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कि इस फिल्म की कहानी आंध्र प्रदेश के आसपास के क्षेत्र में रहने वाले दो लड़का लड़की नारायण और दिव्या की कहानी पर आधारित है जहां एक तरफ नारायण(अंजन रामचंद्र ) कपड़े की फैक्ट्री में काम करता है।

वहीँ दूसरी तरफ हैं दिव्या (श्रावनी कृष्णवेनी) जो एक सरकारी कर्मचारी है इन दोनों की मुलाकात रोज मर्रा बस में ट्रैवल करते समय होती है जब नारायण पहली बार दिव्या को देखता है तो वह इस समय से उसे प्यार करने लगता है ।

पहले ऐसा लगता है कि यह सिर्फ एक तरफा प्यार है पर दिन-ब-दिन छोटी-छोटी पलों से यह महसूस होता है कि दिव्या भी उससे प्यार करने लगती है, नारायण हर वो कोशिश करता है जिससे दिव्या उससे प्यार करें छोटी-छोटी चीजों से दिव्या को खुश करने की कोशिश करता है।

पर वह बस वही नहीं करता जो करना चाहिए था और वह सामने से दिव्या से प्यार का इजहार नहीं करता हालांकि उसे कई मौके मिलते हैं पर वह ऐसा नहीं कर पाता पर कहानी में नया मोड़ तब आता है जब दिव्या की सगाई किसी और से होने जा रही होती है।

ट्वीस्ट और टर्न से अपनी ओर करती हैं आकर्षित

फिल्म मे कुछ ऐसे मोड़ भी आते हैं जहां पर आप इस फिल्म से दूरी नहीं बना पाएंगे,
इस फिल्म का एक नया मोड़ था जो कई सवालों को उजागर कर रहा था क्या दिव्या अपनी खुशी से यह शादी करने वाली थी?, क्या दिव्या किसी मजबूरी के चलते यह शादी कर रही थी?

क्या दिव्या नारायण से प्यार ही नहीं करती थी? ऐसे ही कई सवाल इस मोड़ पर आपके मन में आएंगे और इन सभी सवालों का जवाब जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी होगी आगे फिल्म मे काफी ट्विस्ट एंड टर्न आएंगे और क्या दिव्या और नारायण एक हो पाएंगे या नहीं यह जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी होगी।

READ MORE

3 Jan 2025 ott release3 Jan 2025 ott release:नए साल के पहले हफ्ते ओटीटी पर धमाल मचाएंगी ये फ़िल्में…

बेबी जॉन की मदद करें #बायकॉट पायरेसी की मुहीम चलाये

खूंखार जंगल से लड़ता डॉग और उसका ब्लाइंड मालिक।

5/5 - (1 vote)

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now