Kesari 2 box office collection day 1:अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चेप्टर 2 जल्द ही थियेटर्स में रिलीज होने वाली है, जिसे 18 अप्रैल 2025 के दिन देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया जाएगा। फिल्म की कहानी मुख्य तौर से ब्रिटिश साम्राज्य के शासन में घटी एक काफी दुखद घटना पर आधारित है जोकी जलियांवाला कांड है।
साथ ही केसरी 2 नाम की सच्ची घटना पर आधारित फिल्म में जलियांवाला हत्याकांड होने के बाद की कोर्ट कार्रवाई को भी दिखाया जाएगा। फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है। मुख्य किरदारों में आर माधवन भी नजर आने वाले हैं, जोकी निगेटिव किरदार में दिखाई देंगे। केसरी 2 के रिलीज से पहले ही फेमस फिल्मी क्रिटिक और यूट्यूबर केआरके ने पहले ही घोषित कर दिया है की केसरी २ अपने फर्स्ट डे पर कितनी कमाई करेगी।
केआरके के अनुसार केसरी 2 कि पहले दिन की कमाई:
काफी समय से चर्चाओं में बने रहने वाले फेमस यूट्यूबर,क्रिटिक और रिव्यूअर केआरके, जोकि सलमान खान की फिल्मों को ट्रोल करने के लिए खासतौर पर जाने जाते हैं। हालांकि उस मुद्दे पर तो वो बिल्कुल ही गलत हैं। पर जिस तरह से कमाल राशिद खान उर्फ केआरके आने वाली फिल्मों के बारे में प्रेडिक्शन करते हैं, जिसमें वह बताते हैं
फिल्म हिट होगी या फिर फ्लॉप के साथ बॉक्स ऑफिस कलेक्शंस भी वह काफी बार सटीक साबित होते हैं। केआरके ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने पर्सनल सोशल हैंडल से ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने अपना प्रेडिक्शन दिया, फिल्म केसरी 2 को लेकर जिसमें केआरके का कहना है केसरी 2 अपने रिलीज के पहले दिन 4 से 5 करोड रुपए का ही बिजनेस कर सकेगी।
केसरी 2 एडवांस बुकिंग का हाल:
बीते सोमवार तक केसरी 2 की एडवांस बुकिंग को चालू नहीं किया गया था,पर आज 15 अप्रैल 2025 के दिन से इसे ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए अवेलेबल करा दिया गया है। फिल्मी टिकट बुकिंग वेबसाइट और एप बुकमाईशो पर केसरी २ की ऑडियंस इंटरेस्ट के बारे में बात करें तो यह आज के प्रेजेंट टाइम पर 56.4k है जोकि काफी ज़्यादा है और अच्छा है।
अनन्या पांडे के करियर की पहली सच्ची घटना पर आधारित फिल्म
करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी फिल्म केसरी चैप्टर 2 में बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अभिनेता अक्षय कुमार मुख्य किरदार में दिखाई देंगे। साथी ही आर.माधवन और अनन्य पांडे भी फिल्म को मजबूती देने के लिए अक्षय के पीछे खड़े हैं। केसरी चैप्टर 2 के प्रोडक्शन हाउस की बात करें तो यह धर्मा प्रोडक्शन है,साथ ही केप ऑफ गुड फिल्म्स और लियो मीडिया कलेक्टिव के बैनर तले बनी है। जिसके निर्माता की बात करें तो वे मरीज के डिसूजा, सोमेन मिश्रा और वेदांत बाली हैं।
READ MORE
नेटफ्लिक्स का पहला पाकिस्तानी ड्रामा।
Jaat Ban:सनी देओल की फिल्म जाट, क्यों हो सकती है बैन।
रणदीप हुड्डा ने क्यों ठुकराई थी आमिर खान की फिल्म रंग दे बसंती
इब्राहिम अली खान ने पलक तिवारी के साथ डेटिंग की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी