Sunny Deol film Jaat why can it be ban:बॉलीवुड के ढाई किलो का हाथ कहे जाने वाले दिग्गज कलाकार “सनी देओल” की फिल्म “जाट” हालही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई। जिसे 10 अप्रैल 2025 के दिन थिएटर्स में लाया गया। रिलीज़ के पहले दिन से ही जाट दर्शकों के दिलों पर छा गई। जो कि अब तक 48 करोड रुपए की कमाई कर चुकी है।
हालांकि फिल्म से जुड़ी बहुत सारी अच्छी चीजों के साथ-साथ अभी-अभी एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है, जिसमें बताया जा रहा है कि सनी देओल की फिल्म जाट मैं कुछ ऐसे दृश्यों को भी रखा गया है जो धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले हैं। उसी के चलते एक मुख्य समुदाय ने फिल्म को बैन करने की मांग उठाई है।
सनी देओल जाट क्यों होगी बैन?
बीते गुरुवार रिलीज हुई फिल्म जाट सिनेमा प्रेमियों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं। जिसे हर तरह के दर्शक पसंद कर रहे हैं, फिर चाहे वह मासी हो या फिर क्लासी, फैमिली हो या फिर बच्चे। “इंडिया टुडे” की एक रिपोर्ट के मुताबिक जाट के मेकर्स पर क्रिश्चियन समुदाय को ठेस पहुंचाने के आरोप लगाए जा रहे हैं और इसी के चलते फिल्म को बैन करने की मांग भी क्रिश्चियन समुदाय की ओर से बढ़ती हुई दिखाई दे रही है।
जिसका मुख्य कारण फिल्म में दिखाये गए वह सीन है, जिसमे अभिनेता रणदीप हुड्डा चर्च की पाक ज़मीन पर ईसा मसीह की तरह जमीन पर खड़े होकर हाथों में हथियार लिए दिखाए गए, इस सीन के अलावा भी कुछ अन्य दृश्य भी डाले गए हैं।
जिनमें चर्च के इर्द-गिर्द खून खराबे को दिखाया गया है, जिस पर क्रिश्चियन समुदाय ने अपनी भारी नाराजगी जाहिर की। क्योंकि उनका मानना है जाट के मेकर्स ने यह सभी सीन जानबूझकर थोपे हैं। जिस कारण ईसाई समुदाय ने सिनेमाघरों के बाहर अपना विरोध जाहिर किया।
जिसे पुलिस ने फिलहाल रोक दिया है। लेकिन अब यह समुदाय कोर्ट की ओर अपने कदम बढ़ा रहा है। जिसके चलते संयुक्त आयुक्त को अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए एक चिट्ठी लिख दी गई है। अब क्या जाट फिल्म को बैन किया जाएगा या नहीं ये तो आने वाला समय ही तय करेगा। या फिर इन सभी सीन को काट छाट कर री रिलीज किया जाएगा।
पांचवें दिन का जाट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन:
फिल्म को रिलीज हुए अब तक 5 दिन कंप्लीट हो चुके हैं। जिसमें जाट ने तकरीबन 48 करोड रुपए कमा लिए हैं,हालांकि सनी देओल की पिछली फिल्म ग़दर 2 के मुकाबले जाट की कमाई थोड़ी स्लो है। पर हो सकता है आने वाले समय में जैसे-जैसे नए लोगों को फिल्म के बारे में पता चलेगा, इसके कलेक्शन भी उफान पर पहुंच सकते हैं, और ग़दर 2 का भी रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
READ MORE
रणदीप हुड्डा ने क्यों ठुकराई थी आमिर खान की फिल्म रंग दे बसंती
इब्राहिम अली खान ने पलक तिवारी के साथ डेटिंग की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी
The Legend Of Hanuman जैसी जिओ हॉटस्टार पर,भक्ति से ओत प्रोत आस्था में डूबी तीन फ़िल्में