Kerebete On Jio Hotstar: कन्नड़ लैंग्वेज में बनी फिल्म जिओ हॉटस्टार पर हिंदी में

Kerebete On Jio Hotstar कन्नड़ लैंग्वेज में बनी फिल्म जिओ हॉटस्टार पर हिंदी में

Kerebete On Jio Hotstar: 15 मार्च 2024 को अपनी ओरिजिनल लैंग्वेज में रिलीज हुई कन्नड़ फिल्म “केरेबेटे” हिंदी डब्ड लैंग्वेज के साथ जिओ हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ कर दी गयी है ये फिल्म अपने यूनिक कंटेंट की वजह से लोगों के बीच इस तरह वायरल हो रही है जैसे जंगल में आग फैलती है।

जनामाना सिनेमा के द्वारा बनाई गई यह फिल्म राज गुरु के डायरेक्शन और सह लेखन में बनी एक फिल्म है जिसमें मुख्य कलाकारों के तौर पर गौरीशंकर, गोपाल कृष्ण देशमुख, हरिणी श्रीकांत, बिंदु शिवारम के साथ सहायक भूमिका निभाते हुए और भी कई बेहतरीन कलाकार देखने को मिलेंगे जिनमें संपत मैत्रीया,चिल्लर मंजू, वर्धन थिर्थल्ली, राकेश पुजारी, रघुराज नंदा,

रामदास आदि के नाम शामिल है। 2 घंटा 31 मिनट के रनिंग टाइम वाली एक्शन और थ्रिलर्स में भरपूर यह फिल्म जिसकी आईएमडीबी रेटिंग 8.9 स्टार है, क्या आपका कीमती समय डिजर्व करती है, आइये जानते है आज के इस आर्टिकल में।

केरेबेटे स्टोरी:

फिल्म की कहानी की शुरुआत नागा (गौरी शंकर)नाम के एक मछुआरे के साथ होती है, जो अपने गांव में बहुत ज्यादा फेमस होता है यहां तक कि अगर गांव में कभी भी कोई भी परेशानी या कोई मुसीबत आती है तो लोग लोग के पास मदद मांगने के लिए आते हैं।

नागा एक बहुत ही एग्रेसिव बिहेवियर वाला बंदा होता है जो हर तरह के उपद्रवी लोगों को मार पीट कर ठीक कर देता है। वैसे तो नागा की फैमिली में बहुत सारे लोग होते है लेकिन माँ के अलावा नागा के साथ कोई नहीं रह रहा होता है क्यूंकि फैमिली मेंबर्स में ज़ायदात की वजह से आपसी लड़ाई झगड़ा छल रहा होता है।

फिल्म की मेन स्टोरी नाग और मीना (बिंदु शिवारम) की प्रेम कहानी के साथ आगे बढ़ती है दोनों की फैमिली इनके प्यार के बीच आजाती है क्योंकि नागा एक नीची जाति से बिलॉन्ग करता है और मीना के घर वाले इसके एग्रेसिव बिहेवियर से भी परेशान होते है।

लेकिन तभी कहानी में ट्विस्ट आता है जब नागा मीना की फैमिली के विरुद्ध जाकर मीना को किडनैप कर लेता है और जिस जगह पर मीना को छुपाता है उसके बारे में मीना के घर वालों को पता चल जाता है। अब मीना की फैमिली मीना को बचाने के लिए क्या क्या कदम उठाएगी ये सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।

कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?

अगर इस फिल्म को आप एक लव स्टोरी के एंगल से देखेंगे तो आपको इसमें बहुत सारी कमियां देखने को मिलेंगे लेकिन उसके साथ ही अगर एक सस्पेंस मिस्ट्री और थ्रिलर से भरपूर ड्रामा के तौर पर देखेंगे तो यह फिल्म आपको मजा देगी।

फिल्म की कहानी में कुछ भी नयापन देखने को नहीं मिलेगा इस तरह की कहानी आपने पहले कई फिल्मों में देखी होगी। फिल्म की कहानी में कुछ भी नया ना होने के बाद भी बहुत ज्यादा इंगेजिंग है।अच्छी पेसिंग के साथ इसे बनाया गया है जो आपको बिलकुल भी बोर नहीं करेगी।लेकिन प्रोडक्शन वैल्यू में कमी देखने को मिलेगी।

निष्कर्ष:

एक्शन क्राईम थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर फिल्म जिसमें आपको एक बार एडल्ट सीन भी देखने को मिलेंगे अगर आपको इस तरह की फिल्में देखना पसंद है तो आप यह फिल्म जिओ हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं। फिल्म में सभी एक्टर्स की अच्छी एक्टिंग देखने को मिलेगी स्पेशली नागा और मीना का कैरेक्टर आपको इंगेज कर लेगा।

READ MORE

बॉलीवुड के वह मशहूर अभिनेता जिन्होंने शादी के बाद चलाया अफेयर और की दूसरी शादी

Sana Makbul Birthday 2025: बीमारी से उठ कर शूट की तैयारी,जन्मदिन से कुछ दिन पहले पहुंची अस्पताल

Bhagwan Karas Bhojpuri Emotional Song Breakdown: पवन सिंह सैड सॉन्ग”भगवान करस” गाने की अनसुनी कहानी

Hera Pheri 3: परेश रावल का वायरल वीडियो: हेरा फेरी 3 शर्ट टेक्स्ट पर फैंस की उत्साहित”

Rate this post

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now