Kartik Aaryan will not be a part of film Hera Pheri 3:जब भी बॉलीवुड की बेस्ट कॉमेडी फिल्मों के नाम आते हैं तब इनमें प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित फिल्म हेरा फेरी फ्रेंचाइजी की फिल्में सबसे ऊपर रखी जाती हैं,साल सन 2000 में इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म हेरा फेरी को रिलीज किया गया था जो कि एक काफी बड़ी सुपरहिट साबित हुई थी।
जिसके बाद साल 2006 में इसकी अगली कड़ी “फिर हेरा फेरी” जोकि एक और बड़ी सुपरहिट कल्ट कॉमेडी फिल्म साबित हुई थी। हालांकि इसके बाद काफी समय तक कोई भी इस फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म दिखाई नहीं दी, लेकिन साल 2025 से हेरा फेरी 3 की शूटिंग शुरू होनी थी।
सारी तैयारियां पूरी होने के साथ स्टार कास्ट भी फाइनल कर दी गई थी लेकिन हाल ही में परेश रावल ने एक ऐसा बयान दिया जो कि फैंस को काफी निराश करने वाला है, जिसमें परेश ने बताया कि वह हेरा फेरी 3 में काम नहीं करेंगे। हालांकि उस समय तो फिल्म छोड़ने की खास वजह पता नहीं चली थी पर अब इस बात का खुलासा हुआ है कि परेश रावल ने हेरा फेरी 3 फिल्म को क्यों छोड़ा और कौन नया एक्टर लेगा उनकी जगह,आइए जानते हैं।
हेरा फेरी 3 में होगी कार्तिक आर्यन की एंट्री?
हाल ही में फिल्म हेरा फेरी 3 से जुड़ी हुई एक बड़ी खबर फिर वायरल हो रही है जिसमें इसकी नई कास्ट के बारे में बताया जा रहा है कि कार्तिक आर्यन राजू यानी अक्षय कुमार की जगह लेंगे। हालांकि इस खबर का कोई भी आधार नहीं है और यह अफवाह पूरी तरह से गलत है क्योंकि हेरा फेरी 3 में इस बार भी राजू के किरदार में अक्षय कुमार ही दिखाई देंगे।
साथ ही श्याम यानी सुनील शेट्टी भी अपने उसी अवतार में “हेरा फेरी 3” में नजर आएंगे, जिससे इस बात का साफ खुलासा हो जाता है कि कार्तिक आर्यन फिल्म हेरा फेरी 3 में किसी भी एक्टर को रिप्लेस नहीं करेंगे। और अगर बात करें परेश रावल की तो अब जाकर यह क्लियर हो चुका है कि परेश हेरा फेरी 3 में काम नहीं करेंगे जिसका कारण परेश रावल का कोई पर्सनल मसला है।
कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्में:
अभिनेता कार्तिक आर्यन की वैसे तो वर्तमान समय में कई फिल्मों की चर्चाएं जोरों पर हैं पर उनमें से कुछ खास हैं, जिनमें “आशिकी 3” और “नागाज़िला” शामिल हैं। आशिकी 3 जल्द ही इसी साल सिनेमाघरों में देखने को मिल सकती है जिसका बीते दिनों एक गाना शूटिंग वीडियो भी वायरल हुआ था,जिसमें कार्तिक आर्यन हाथों में गिटार लिए एक व्यक्ति पर अपने ही गिटार से हमला करते हुए दिखाई दिए।
READ MORE
Hera Pheri 3 Kartik Aaryan entry:हेरा फेरी 3 में हुई कार्तिक की एंट्री अब बाबू भैया की जरूरत नहीं।
Aishwarya Rai Viral Video:ऐश्वर्या रॉय ने इस बार भी, कान्स में जीता दर्शकों का दिल।
Rakhi Sawant Viral Video:राखी सावंत रेप मामला, जानें पूरी सच्चाई।