संगीत सिवन के निर्देशन में बनी हॉरर कॉमेडी फिल्म जिसका नाम कपकपी है,23 मई 2025 सिनेमाघर में रिलीज कर दी गई है। ब्रावो एंटरटेनमेंट, विपिन अग्निहोत्री फिल्म्स और जी स्टूडियोज़ के द्वारा इस फिल्म का निर्माण किया गया है जिसमें मुख्य भूमिका में सोनिआ राठी,
श्रेयस तलपड़े,तुषार कपूर, ज़ाकिर हुसैन,दिब्येंदु भट्टचार्य, जय ठक्कर और अमन शर्मा जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। कॉमेडी पसंद करने वालों के लिए ये फिल्म बहुत कुछ लेकर आयी है,
क्यूंकि इसमें तुषार कपूर जैसे कलाकार है जो बेस्ट कॉमेडी के लिए जाने जाते है। फिल्म में कॉमेडी के साथ साथ इमोशंस और सस्पेंस भी एक्सपीरियंस करने को मिलेंगे। आइये जानते है कैसी है फिल्म की कहानी,और क्यों आपको ये फिल्म देखनी चाहिए।
कपकपी फिल्म स्टोरी:
फिल्म की कहानी की शुरुआत सुरेश तलपड़े के साथ होती है जो ज़ख्मी हालत में अस्पताल के बेड पर पड़ा हुआ है और इसी हालत में वो एक कहानी सुनाता है जो कुछ दोस्तों की है।कहानी में अछूत बाबू, नंकू और विजय जैसे करैक्टर से परिचित कराया जाएगा।

इन सबकी दोस्ती उस समय खतरे में पड़ जाती है जब इन दोस्तों में से एक रिवीन, की लाइफ में उसकी गर्लफ्रेंड की एंट्री होती है। श्रेयस तलपड़े जो मन्नू के रोल को प्ले कर रहा है,
कैसे सारे दोस्तों मिलकर भूतों के साये से छुटकारा पाने के लिए एक कैरम बोर्ड को पूजा बोर्ड में बदलते है ये सब बहुत ही इंट्रेस्टिंग वे में दिखाया गया है।
पूजा बोर्ड पर अनामिका नाम की किसी आत्मा का संकेत किसकी तरफ इशारा करता है ये सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।
हॉरर पर भारी पड़ी कॉमेडी:
अभी तक स्त्री2 के बाद जो भी फ़िल्में रिलीज़ हुई है उनमे ज़्यादातर मेकर्स हॉरर को बढ़ा चढ़ाकर दिखाने की कोशिश करते रहे और यही वजह थी कि लगभग सभी फ़िल्में जो हॉरर कॉमेडी जोनर में बनाई गयी उनकी एक जैसी वाइब आती है,
लेकिन इस फिल्म में मेकर्स नें तुषार कपूर जैसे कलाकार के साथ फिल्म बनाई है तो जो उनका बेस्ट टैलेंट है उसपर ही फोकस किया और हॉरर से ज़्यादा कॉमेडी को हाईलाइट किया। यही वख है कि लोग इस फिल्म को एंटरटेनमेंट के परपज़ से बहुत पसंद कर रहे है।

सिंगल डायलॉग विथ बेस्ट टाइमिंग, संगीथ सिवन की लास्ट फिल्म:
कॉमेडी फिल्में अपने व्यंग भरे लम्बे डायलॉग की वजह से जानी जाती है लेकिन इस फिल्म में आपको एक सिंगल वर्ड डायलॉग के साथ कॉमेडी का वो पंच मिलेगा जो आपकए हसीं के ठहाके छुड़ाने का पावर रखता है।
संगीत सिवनी के करियर की ये लास्ट फिल्म होने वाली है जिन्होंने इससे पहले कई बेहतरीन कॉमेडी फ़िल्में बनाई है जिनमें क्या कूल है हम, यमला पगला दीवाना 2 और अपना सपना मनी मनी जैसी फ़िल्मों के नाम शामिल है।हॉरर और कॉमेडी के साथ जिस तरह इमोशंस के साथ कनेक्ट किया है आप कहानी से पूरी तरह जुड़ जायेंगे।
क्यों देखें ये फिल्म:
हॉरर कॉमेडी जोनर में अपनी एक अलग पहचान के साथ ये फिल्म बन कर तैयार हुई है जिसमें तुषार कपूर श्रेयस तलपड़े जैसे कलाकार एक साथ है जो मिलकर फिल्म में फील गुड वाले एलिमेंट को पैदा करते है।
एक अच्छी कॉमेडी और हॉरर फिल्म बनकर तैयार हुई है जिसे देखकर दर्शकों को पैसा वसूल वाली फीलिंग आएगी। अगर आप भी एक ऐसी फिल्म की तलाश में है जिसमें एंटरटेनमेंट के सभी एलिमेंट्स मौजूद हो तो एक बार आप इस फिल्म को ज़रूर ट्राई कर सकते है।
निष्कर्ष: एक अच्छी कॉमेडी फिल्म की तलाश को पूरा करने के लिए ये फिल्म आप ज़रूर ट्राई करें जिसमें अच्छे करैक्टर्स के साथ संगीथ सिवन जैसे डायरेक्टर का निर्देशन लास्ट बार एक्सपीरियंस करने को मिलेगा। फिल्मीड्रिप की तरफ से इस फिल्म को 5 में से 4 स्टार की रेटिंग इसके कॉमेडी एलिमेंट की वजह से दी जाती है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Fear Street Prom Queen Review Hindi: स्लेशर फैंस के लिए निराशा या मनोरंजन जाने







