आज नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फियर स्ट्रीट प्रोम क्वीन नाम की एक स्लेशर फिल्म रिलीज की गई है। नेटफ्लिक्स और फियर स्ट्रीट का रिश्ता काफी पुराना है।
इसी नाम से नेटफ्लिक्स ने तीन भाग पहले भी रिलीज किए हैं पर उन तीन भागों से इसका कोई लेना-देना नहीं है। इसकी कहानी उनसे बिल्कुल अलग है पर फिर भी अगर आप उन तीन फिल्मों को देखना चाहते हैं तो वह नेटफ्लिक्स पर हिंदी में उपलब्ध हैं।
डेढ़ घंटे की यह फिल्म हिंदी डबिंग के साथ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। फिल्म को परिवार के साथ देखने से बचें क्योंकि यहां पर ब्रूटैलिटी और एडल्ट सीन देखने को मिलते हैं।
फियर स्ट्रीट प्रोम क्वीन रिव्यू इन हिंदी
कहानी कुछ टीनएजर्स की है। यह टीनएजर्स प्रोम पार्टी करने के लिए कॉलेज में जाते हैं। इस पार्टी में एक ऐसा सीरियल किलर है, जो लोगों का बेरहमी से कत्ल कर रहा है। अब यह सीरियल किलर कौन है और वह इन लड़के-लड़कियों को क्यों मार रहा है यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।

फिल्म के पॉजिटिव और नेगेटिव पॉइंट
अगर आपको मार-काट से भरी हुई वायलेंस वाली फिल्में देखने का शौक है तब आपको यह फिल्म अच्छी लग सकती है। यहां कहानी और प्रेजेंटेशन के नाम पर कुछ भी देखने को नहीं मिलता। दिमाग लगाए बिना, फन टू वॉच, बिना एक्सपेक्टेशन के साथ आप इस फिल्म को एक बार तो देख ही सकते हैं।
कहानी से लेकर फिल्म के कैरेक्टर्स तक यहां कुछ भी अच्छा पेश नहीं किया गया। जिस तरह से किलर लोगों को मार रहा है और क्लाइमेक्स में किलर लोगों क्यों मार रहा था, वो वजह काफी बचकानी थीं। अगर आप स्लेशर जॉनर लवर हैं, तब यहां आपको सिर्फ और सिर्फ निराशा ही हासिल होने वाली है।

निष्कर्ष
फिल्म को देखते वक्त किसी भी तरह का टेंशन, सस्पेंस, थ्रिलिंग जैसी फीलिंग नहीं आती। यह बेसिक लेवल की स्लेशर फिल्म है जो सिर्फ और सिर्फ बच्चों को पसंद आ सकती है। अगर आप एक प्रो ऑडियंस हैं तो यह आपके लिए टाइम वेस्ट ही साबित होने वाली है।
[SCREAMS]
— Netflix (@netflix) May 23, 2025
FEAR STREET: PROM QUEEN IS NOW PLAYING pic.twitter.com/wpAMDvkeoT
आपके पास इस वीकेंड देखने लायक कुछ नहीं है तब आप फियर स्ट्रीट प्रोम क्वीन को एक बार देख सकते हैं। मेरी तरफ से इस फिल्म को दी जाती है 5 में से 2.5 स्टार की रेटिंग।
READ MORE
Kantara 2 Update: कांतारा 2 अपडेट और रिलीज डेट”
Kesari Veer Review Hindi: अच्छा सब्जेक्ट पर निराश करती फिल्म।