Kanneda Movie Teaser Review In Hindi:परमिश वर्मा की फिल्म कनेडा का टीज़र 18 फरवरी को रिलीज़ किया गया है, जिसमे उनका दमदार लुक देखने को मिलेगा यह फिल्म चन्दन अरोड़ा द्वारा निर्देशित है जिसका प्रीमियर 21 मार्च को जिओ हॉटस्टार पर होगा,जानते है कैसी है टीज़र की झलक।
टीज़र:
टीज़र की शुरुआत होती है एक भारी भरकम आवाज से जिसमे बताया जा रहा है “कैनेडा भारत के भारतियों का दूसरा घर,कुछ लोग बीते कल को बुलाने के लिए यहां आए तू कुछ बीते कल की तलाश में” और फिर दिखाए जाते है परमिश वर्मा पिस्टल के साथ अपने अलग ही अंदाज़ मे, टीज़र मे धुआँ धार गोलाबारी और खून खराबा भी दिखाया गया बात करें फिल्म के कांसेप्ट की तो कहानी है निम्मा की जो सिख दंगों से बचकर कैनेडा पहुँच जाता है पर वहाँ पर भी उनको वो इज़्ज़त नहीं मिल पाती जो मिलनी चाहिए थीं टीज़र मे एक दमदार लाइन
Kanneda teaser OUT: Parmish Verma-led series brings struggles of a desi in a foreign land to life#Kanneda #ParmishVerma https://t.co/ZI6SV3whxI
— OTTplay (@ottplayapp) February 18, 2025
“जो इज़्ज़त सीधे रास्ते चलकर कैनेडा से ना मिली, वह इज्जत कुछ देसी अब जीने को तैयार है” कैनेडा के सिक्खों की दशा को उजागर कर रहीं है।52 सेकंड के टीज़र मे सीरीज मे कैनेडा मे रह रहीं एक अलग दुनिया और उन सिक्खों की कहानी को दिखाया गया है जिनके लिए कैनेडा, कैनेडा नहीं कनेडा है।
कौन है परमिश वर्मा:
परमिश वर्मा एक सिंगर, डायरेक्टर और एक्टर है वह कई पंजाबी गानों को निर्देशन दे चुके है जिसमे ठोकदा रेहा,गाल जट्टान वाली,आदत, दिल,देसी दा रिकॉर्ड और लाइसेंस शामिल है इसके अलावा ‘वह ले चक मै अ गया’ जैसे कई गाने को गा चुके है और बात करें इनकी फिल्मो की तो यह रॉकी मेन्टल, दिल दिया गल्लां और सिंघम जैसी पंजाबी फिल्मो मे अपने एक्टिंग का भी जलवा दिखा चुके है और अब कनेडा मूवी मे दमदार परफॉरमेंस के साथ नज़र आने वाले है।
Welcome to 𝙲̶𝚊̶𝚗̶𝚊̶𝚍̶𝚊̶̶ Kanneda.
— JioHotstar (@JioHotstar) February 18, 2025
Starts 21st March | All Episodes only on #JioHotstar. pic.twitter.com/bBhVpaR1U2
कैनेडा की डार्क साइड
फिल्म मे कैनेडा की एक डार्क साइड को उजागर करने की कोशिश की गई है जिसमे एक तरफ ज़बरदस्त सिनेमैटोग्राफी देखने को मिलती है तो वही दूसरी तरफ एक्शन दमदार बैकग्राउंड म्यूजिक जो हिलाके रख देगा साथ ही एक्शन और इमोशंस का ज़बरदस्त मिश्रण टीज़र को दमदार बना रहा है।
ऐसा लग रहा है की यह फिल्म भी रॉकी मेन्टल की तरह खूब पसंद की जाएगी।
कलाकार:
फिल्म मे विदेश मे परमिश वर्मा का देसी स्वेग देखने को मिलेगा इसी के साथ मोहम्मद ज़ीशान अय्यूब का अभिनय, जैस्मिन भाजवा के जलवे,अरुणउदय सिंह और रणवीर शौरी का बेहतरीन अभिनय भी देखने को मिलने वाला है।
टीज़र से तो फिल्म को अच्छे रिस्पांस मिल रहे है अब देखना यह है की यह फिल्म क्या कमाल करती है।
जो इज़्ज़त सीधे रास्ते चलकर कैनेडा से ना मिली, वह इज्जत कुछ देसी अब जीने को तैयार है इस लाइन को देसी इमिग्रेंट्स नाम के एक फेमस इंस्टाग्राम पेज से लिया गया है जो कैनेडा में रह रहे देसी लोगो की असलियत को फन वे में दर्शाता है।
READ MORE
February ott release: इस हफ्ते 18,19, 20 और 21 फरवरी को देखे एक से बढ़ कर एक ओटीटी रिलीज़
Bhool Chuk Maaf: टाइम लूप के साथ खूब सारे हंसी के ठहाके लेकर आ रहे हैं आर राजकुमार और वामिका