कन्नाप्पा फिल्म के मुख्य कलाकारों में हमें देखने को मिलेंगे अक्षय कुमार, विष्णु मंचू, प्रभास, मोहनलाल, काजल अग्रवाल, नयनतारा और मोहन बाबू। इसके निर्देशक हैं मुकेश कुमार सिंह और प्रोड्यूसर हैं मोहन बाबू। मुकेश कुमार ने कन्नाप्पा से पहले होम स्वीट होम, टीचर और ब्रूनो जैसी शॉर्ट फिल्में बनाई हैं। वहीं इन्होंने टीवी में भी अपना योगदान दिया है, जिसमें महाभारत, रामायण, धर्म योद्धा, सोनी टीवी के लिए मेरे साईं नाम के सीरियल बनाए हैं। ये ज्यादातर पौराणिक फिल्में और सीरियल बनाने के लिए माहिर माने जाते हैं। कन्नाप्पा (Kannappa) इनका अब तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है। अगर आपको ऐसा लग रहा है कि अक्षय कुमार यहां पूरी फिल्म में दिखाए जाने वाले हैं, तो ऐसा नहीं है। इनका यहां भगवान शिव के रूप में सिर्फ और सिर्फ छोटा सा कैमियो देखने को मिलेगा।
ट्रेलर को 5 भाषाओं में रिलीज किया गया है, जिनमें तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी शामिल हैं।
कन्नाप्पा ट्रेलर रिव्यू
विष्णु मंचू की फिल्म कन्नाप्पा (Kannappa) का टीजर पहले ही रिलीज किया गया था, तब इसे काफी आलोचना मिली थी। इस फिल्म के टीजर से अगर इसके ट्रेलर को कंपेयर किया जाए, तो यह थोड़ा बेहतर दिखाई दे रहा है। और बेहतर दिखने की एक वजह यह भी है कि यहां अक्षय कुमार और प्रभास के पहले से ज्यादा सीन दिखाए गए हैं। साथ ही मोहनलाल के दृश्य भी काफी प्रभावशाली हैं। 2 मिनट 54 सेकंड के इसके हिंदी ट्रेलर में अगर अक्षय कुमार और प्रभास को ज्यादा नहीं दिखाया जाता, तो यह ट्रेलर देखना काफी बोरिंग हो जाता। ट्रेलर में शुरू से अंत तक की फिल्म को दिखा दिया गया है।
जिससे हमें यह अंदाजा लगाना आसान हो गया कि फिल्म की कहानी क्या होने वाली है। मनीकंट्रोल से खास बातचीत में मोहन बाबू के बेटे विष्णु मंचू ने कहा कि उनका यह बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है। कन्नाप्पा को तकरीबन 200 करोड़ के बजट में बनाया गया है। वही कुछ मीडीया रिपोर्ट बजट 100 करोड़ से 150 करोड़ के बीच बता रहे है।यहां बड़े-बड़े एक्टर देखने को मिल रहे हैं। अगर मान भी लिया जाए कि इसका 200 करोड़ का बजट है, तो ट्रेलर में यह बजट कहीं पर भी दिखाई नहीं दे रहा है, ना ही इसके VFX, CGI और न ही सिनेमैटोग्राफी में।
ट्रेलर एक सीरियल जैसी फीलिंग दे रहा है। इस तरह के भक्ति भरे सीरियल हमें बहुत से टीवी प्रोग्राम्स में देखने को मिल चुके हैं। इंडस्ट्री के इतने बड़े-बड़े कलाकारों को लेकर बैकग्राउंड ग्रीन स्क्रीन पर शूट करना थोड़ा निराश करता है। यहां ऐसा कोई डायलॉग नहीं है जो आपको याद रहे और ना ही कोई बहुत बड़ा दृश्य देखने को मिलता है। ट्रेलर में जो भी डायलॉग सुनने को मिल रहे हैं, वे पुराने हैं, किसी भी तरह की नई फील नहीं देते। तेलुगु वर्जन ट्रेलर और हिंदी ट्रेलर के डायलॉग में बदलाव देखने को मिलते हैं।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
आयुष्मान खुराना की नई फिल्में उड़ाएंगी होश: रोमांस, हॉरर, कॉमेडी का धमाकेदार कॉकटेल”








