Ayushmann Khurrana Upcoming Movies: बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना अपनी कॉमेडी और जबरदस्त अभिनय के लिए जाने जाते है। ड्रीमगर्ल, बाला और बधाई हो जैसी फिल्मों से दर्शकों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ने वाले इस अभिनेता की झोली में कई फिल्में है जो आने वाले सालों में देखने को मिलेगी।
थामा पर कर रहे है काम:
आयुष्मान खुराना ने आखिरी बार 2023 में ड्रीम गर्ल फिल्म से दर्शकों का मनोरंजन किया था।इसके बाद से उनकी कोई फिल्म नहीं आई।हालांकि वह अपनी आगामी फिल्म थामा को लेकर काफी दिनों से चर्चा में बने हुए है।यह फिल्म मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स का हिस्सा है जिसमें इससे पहले भेड़िया और स्त्री 2 जैसी फिल्में बन चुकी है।

फिल्म का निर्देशन आदित्य सरपोतदार कर रहे है और निर्माण दिनेश विजान ने किया है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना एक वैंपायर के किरदार में है साथ में मुख्य भूमिका में साउथ अभिनेत्री रश्मिका मंदाना नजर आएंगी।साथ ही नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल जैसी बेहतरीन कलाकार भी शामिल है। इस फिल्म में अनोखी कहानी और हॉरर रोमांस का तड़का है जिसका दर्शक बेसब्री से इंतेज़ार कर रहे है।फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज की जाएगी।
सूरज बड़जात्या के साथ रोमांटिक मूवी:
रिपोर्ट्स के मुताबिक आयुष्मान खुराना ने निर्देशक सूरज बड़जात्या की रोमांटिक फिल्म के लिए भी हामी भर दी है।सूरज बड़जात्या हम साथ साथ है,मैने प्यार किया और हम आपके है कौन जैसी पारिवारिक फिल्मों के लिए जाने जाते है। इस बार आयुष्मान सूरज बड़जात्या की पारिवारिक रोमांटिक फिल्म में प्रेम के किरदार में दिखेंगे।जो उनके लिए एक नया अनुभव होगा साथ ही दर्शकों को पारिवारिक इमोशंस ,रिश्तों के महत्व और इमोशंस वाली फिल्म देखने को मिलेगी।
The director’s name and title has been kept under wraps for now, but the makers have locked the script, and silently commenced the casting for this film.
— OCD Times (@ocdtimes) June 14, 2025
.
After calling it a wrap on this film, Ayushmann will move on to the family-based dramedy with director #SoorajBarjatya… pic.twitter.com/eBeZLw3nIX
भूषण और जूनो चोपड़ा के साथ प्रोजेक्ट:
हालिया रिपोर्ट के मुताबिक आयुष्मान खुराना ने भूषण कुमार और जूनो चोपड़ा के साथ एक पारिवारिक कॉमेडी को भी साइन किया है।यह एक जबरदस्त फैमिली कॉमेडी हो सकती है जो दर्शकों का मनोरंजन करे।फिल्म के निर्देशक के नाम से अभी पर्दा नहीं उठा है साथ ही कास्ट के बारे में भी अभी कोई जानकारी नहीं है।
पर यह सूचना आयुष्मान के फैंस के दिलों में खुशी की लहर दौड़ा सकती है। इसके अलावा सारा अली खान के साथ अनटाइटल्ड स्पाई फिल्म और समीर सक्सेना के साथ थ्रिलर भी उनकी आगामी फिल्मों का हिस्सा है।
This #InternationalDayOfPlay, UNICEF’s National Ambassador and Actor Ayushmann Khurrana joins the #BachpanManao #ChoosePlayEveryday campaign and shares an important reminder for all parents and caregivers:
— NDTV (@ndtv) June 11, 2025
"In the middle of busy routines, let’s make space for play every day — and… pic.twitter.com/Nw3S4Y93ie
READ MORE
आयुष्मान खुराना की नई फिल्में उड़ाएंगी होश: रोमांस, हॉरर, कॉमेडी का धमाकेदार कॉकटेल”
Clown in a Cornfield 2025 Review hindi: जोकर का खौफ, हॉरर कम थ्रिलर ज्यादा
Aishwarya Rai Bacchan: विश्व सुंदरी की वो फिल्म जिसमें 200 किलो सोने के जेवर पहने थे”
Zindagi Zindabad Punjabi Film: KableOne OTT पर रिलीज, देती है प्रेरक संदेश”