kanguwa hindi ott release update:सूर्या, दिशा पटानी और बॉबी देओल की कंगुवा फिल्म अभी तक ओटीटी पर रिलीज़ नहीं की गई है जबकि इसको रिलीज़ हुए अभी तक पूरे दो महीने हो चुके हैं। इसके हिंदी डबिंग के ओटीटी का टाइम पीरियड भी पूरा हो चुका है। आइए जानते हैं निर्देशक शिवा की कंगूवा ओटीटी पर हिंदी में कब तक रिलीज़ होती नज़र आ सकती है।
क्यों रिलीज़ नहीं हुई कंगुवा हिंदी डबिंग ओटीटी पर
पुष्पा २ रिलीज़ हो गई है, पर अभी तक कंगुवा को हिंदी में ओटीटी पर रिलीज़ नहीं किया गया। कंगुवा को बहुत हाइप के साथ रिलीज़ किया गया था पर जब यह सिनेमा घरों में रिलीज़ की गई तब उतनी लोकप्रिय न हो सकी जितनी कि मेकर, डिस्ट्रीब्यूटर और दर्शक को इस फिल्म से उम्मीद थी।
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात की जाए तो कंगुवा के लाइफटाइम कलेक्शन की बात की जाए तो इसने बॉक्स ऑफिस पर 106 करोड़ का कलेक्शन किया है। जबकि कंगुवा का बजट 300 से 350 करोड़ के बीच का था।
तमिल के साथ तेलुगु में कंगुवा ने बहुत अच्छा कलेक्शन किया पर बॉबी देओल के होने के बाद भी यह हिंदी दर्शकों को निराश ही कर के गई 2024 में साउथ की फिल्में उस तरह से परफॉर्म करती नज़र नहीं आई जैसा कि 2023 में किया करती थी।एक आंकड़े के अनुसार यह बात सामने निकल कर आ रही है के 2024 में साउथ के प्रोड्यूसर के लगभग 3000 करोड़ रुपये डूब चुके हैं।
2024 साउथ फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट
ऑपरेशन वैलेंटाइन
इंडियन 2
डबल आई-स्मार्ट
थंगलान
इंडियन 2
कंगुवा
वेट्टैयन
देवारा-पार्ट 1
ईगल
मिस्टर बच्चन
फैमिली स्टार
कंगुवा ओटीटी राइट्स
कंगुवा के ओटीटी राइट्स प्राइम वीडियो ने खरीद लिए थे। प्राइम वीडियो पर कंगुवा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ भाषा में देखी भी जा सकती है। सभी को पता है के भारत में हिंदी दर्शक अधिक है यही एक कारण है के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ज़्यादा पैसा देना होता है।
किसी भी फिल्म के हिंदी राइट्स को लेने के लिए अगर प्राइम वीडियो के पास कंगुवा के ओटीटी राइट्स होते तो वह अब तक इसे अपने प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ कर चुके होते।
अभी इसकी कन्फर्मेशन नहीं मिली है के कंगुवा के हिंदी राइट्स डिज़्नी प्लस हॉटस्टार या नेटफ्लिक्स के पास है टाइगर श्रॉफ की गणपत और विक्की कौशल की ज़रा हटकर ज़रा बचकर जैसे ही यह फिल्म भी अभी होल्ड पर चली गई है अंदर की जो भी खबरें हैं अभी वह बाहर नहीं आई है एक बात तो कन्फर्म है।
के इसे बिना ओटीटी पर रिलीज़ किए टीवी प्रीमियर नहीं किया जाएगा। कुछ खबरों के हवाले से यह भी खबर लगी है के हिंदी राइट्स काफी ज़ादा कीमत में बेचे जाने की वजह से इसके हिंदी राइट्स को ओटीटी प्लेटफार्म को खरीदने में परेशानी हो रही है।
ये भी पढिये
Thandel:साई पल्लवी और नागा चैतन्य का नया अवतार।
Dabba Cartel:स्त्रियों के जुर्म का मायाजाल दर्शानी डब्बा कार्टेल।