Kanguva Hindi Movie Review: सूर्या और बॉबी देओल का बल लेकर आया “कंगुवा”

Kanguva Hindi Movie Review

डायरेक्टर शिवा और सूर्या की बहुप्रतीक्षित तमिल फिल्म कंगुवा रिलीज हो चुकी है। 2 घंटे 38 मिनट की यह फिल्म क्या आपके समय को डिजर्व करती है?

तो करते हैं कंगुवा का रिव्यू। फिल्म के कुछ पॉजिटिव और नेगेटिव पॉइंट्स हैं, जो आप रिव्यू में विस्तार से जानेंगे। सूर्या और बॉबी देओल स्टारर फिल्म कंगुवा को आज सिनेमाघरों में साउथ भाषाओं के साथ-साथ हिंदी में भी रिलीज किया गया है।

कंगुवा की कहानी शुरू होती है फ्रांसिस के किरदार से, जिसे सूर्या ने निभाया है। सूर्या की गर्लफ्रेंड के रूप में दिशा पाटनी के साथ योगी बाबू भी नजर आए हैं। शुरुआती 20 मिनट के बाद फिल्म 1000 साल पीछे चली जाती है, जहां कंगुवा और उदिरन की कहानी देखने को मिलती है।

इसके बाद से कहानी संभलती हुई दिखती है, और फिल्म देखकर मजा आने लगता है। अब 1000 साल पीछे के ये लोग कौन हैं, ये सब अपने अतीत और वर्तमान से कैसे जुड़े हुए हैं, बॉबी देओल का रोल कैसा है, ये सब फिल्म देखकर ही पता लगेगा।

हालांकि ट्रेलर में जो दिखाया गया है, वह ना के बराबर है। इससे कहीं ज्यादा आपको कहानी में देखने को मिलेगा। फिल्म की टैगलाइन को दो सेगमेंट में डिवाइड किया गया है, जिसमें यह एक तरफ मॉडर्न सेटिंग में दिखती है।

वहीं दूसरी ओर यह पीरियड सेटिंग में दिखती है, यानी ट्राइब वाला एंगल, जिसमें ‘फ्रांसिस’ यानी सूर्या के किरदार को एक बच्चा मिलता है, जो एक विचित्र तरह का है। इस बच्चे का कुछ कनेक्शन फ्रांसिस के किरदार से होता है।

अब यह कनेक्शन क्या है, यह बच्चा कौन है, और कंगुवा कौन है, यह सब जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी पड़ेगी, जो आपके नजदीकी सिनेमाघरों में उपलब्ध है।

हालांकि कुछ लोगों का मानना था कि यह बाहुबली से बेहतर होगी और उससे भी बड़ा रिकॉर्ड बनाएगी। फिल्म के डायरेक्टर शिवा ने इस फिल्म पर 2018 से काम शुरू कर दिया था।

कंगुवा को बनाने में लगभग 6 साल लगे, यही वजह है कि फिल्म देखकर आपको डायरेक्टर का विजन साफ नजर आता है। कंगुवा के पहले हिस्से में कॉमेडी दिखाई गई है। इसके बाद जैसे ही डायरेक्टर को लगता है कि कॉमेडी से ऑडियंस थोड़ा ऊब रही है, तभी इंटरवल से पहले एक जोरदार ट्विस्ट देखने को मिलता है।

फिल्म जैसे ही अपने दूसरे हिस्से में प्रवेश करती है, इस जोन को एक अलग तरह से दर्शाया गया है। क्लाइमेक्स और प्री-क्लाइमेक्स को देखकर आप अपना सिर पकड़ लेंगे, और बोनस के रूप में आपको इसमें एक कैमियो भी देखने को मिलेगा।

जिसकी आपने उम्मीद भी नहीं की होगी। एक साधारण कहानी, जिसमें हीरो अपनी सल्तनत के लिए लड़ता है, उसे डायरेक्टर ने जिस तरह से दर्शाया है, इसके लिए हमें निर्देशक शिवा का शुक्रिया अदा करना चाहिए।

टेक्निकल एस्पेक्ट

फिल्म की सिनेमैटोग्राफी, सीजीआई, और वीएफएक्स सभी बेहतरीन हैं, क्योंकि ये सभी फिल्म के लिए बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसके वीएफएक्स और सीजीआई को बहुत बारीकी से फिल्म में शामिल किया गया है।

इस वजह से फिल्म में वीएफएक्स कहीं भी कमजोर नजर नहीं आता। कोई भी लूपहोल्स इसके वीएफएक्स में देखने को नहीं मिलता, चाहे वह इंट्रो वाला सीन हो, प्री-क्लाइमेक्स हो, या फिर क्लाइमेक्स ही क्यों न हो।

अगर फिल्म के फाइट सीन्स की बात करें, तो इसे बाहुबली से थोड़ा बेहतर माना जाएगा। फिल्म के कॉस्ट्यूम और सेट्स दोनों ही काफी प्रभावशाली हैं।

प्रदर्शन

फ्रांसिस और कंगुवा के किरदार को जिस तरह सूर्या ने निभाया है, उसे देखकर लगता है कि इस इंसान को जाकर गले से लगा लें। सूर्या एक्टिंग के जादूगर हैं, जो किसी भी किरदार में आसानी से ढल जाते हैं।

जहां फ्रांसिस के किरदार में सूर्या चुलबुल पांडे जैसे नजर आते हैं, वहीं कंगुवा के किरदार में वह एक अलग जोन में दिखाई देते हैं। सूर्या अपने किरदार के साथ बहुत अच्छे से खेलते हैं। वहीं दूसरी तरफ, बॉबी देओल के काम को देखकर आप उनके एनिमल के किरदार अबरार हक को भूल जाएंगे।

बॉबी देओल और सूर्या को जिस तरह से फिल्म में प्रस्तुत किया गया है, वह अपने आप में शानदार है। दिशा पाटनी ने एंजेलिना के रोल को अच्छे से निभाया है। बॉबी देओल के किरदार को बहुत ज्यादा महत्व दिया गया है, जो फिल्म में गहरा प्रभाव छोड़ता है।

बजट

फिल्म का बजट 350 करोड़ के आसपास है, जो इस फिल्म को देखकर लगता भी है। जिस तरह से फिल्म की शूटिंग चेन्नई, गोवा, केरल, और राजमुंदरी में हुई है, वहां फिल्म के बड़े-बड़े सेट्स में काफी लागत आई होगी।

फिल्म ने तमिल के 2D वर्जन में 2 करोड़ की एडवांस बुकिंग की थी, तमिल के 3D वर्जन में 6 करोड़ की एडवांस बुकिंग की। इसका औसत टिकट मूल्य ₹200 है। वहीं हिंदी 3D वर्जन में इस फिल्म की एडवांस बुकिंग 50 लाख की हुई है। हिंदी में इसका औसत मूल्य ₹250 है। 3D में इसे लगभग 3500 शो दिए गए हैं।

इसने 2D में 30 लाख की एडवांस बुकिंग की है। कुल मिलाकर, इसने हिंदी में 80 से 85 लाख की एडवांस बुकिंग कर ली है। हमारे अनुसार, इस फिल्म की पहले दिन की हिंदी कमाई लगभग 3 से 3.5 करोड़ रुपये के बीच होनी चाहिए। हालांकि, अगर फिल्म के अच्छे रिव्यू आए, तो इसकी कमाई में वृद्धि भी देखने को मिल सकती है।

म्यूजिक

फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक देवी श्री प्रसाद “डीएसपी” द्वारा दिया गया है, जो इस फिल्म की जान है। अगर फिल्म का अच्छा अनुभव लेना है, तो इसे सिर्फ 3D में देखें, तो ज्यादा बेहतर होगा। फिल्म में जो विजुअल एक्शन और कहानी देखने को मिल रही है, उसके साथ इसका बीजीएम चलता है।

डीएसपी ने यह साबित कर दिया है कि जब वह कुछ रचनात्मक करते हैं, तो उनका काम लाजवाब होता है। बैकग्राउंड म्यूजिक फिल्म के हर एक सेगमेंट को इतना शानदार बनाता है कि यह फिल्म अपनी पकड़ को कहीं पर भी ढीली नहीं होने देती।

खामियां

कंगुवा में बहुत ज्यादा वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है। अगर एक जंगल को सामान्य तरह से दिखाया जाए, तो भी वह जंगल ही लगेगा। इसमें बहुत ज्यादा वीएफएक्स जोड़ने की जरूरत नहीं थी, जो कि फिल्म करती हुई नजर आई।

क्योंकि हर फिल्म में वीएफएक्स का ज्यादा इस्तेमाल करने से फिल्म की प्रोडक्शन कॉस्ट तो बढ़ती ही है, साथ ही सीन में रियलिस्टिक रियलिटी भी नजर नहीं आती।

क्योंकि ओवर वीएफएक्स से फिल्म स्क्रीन पर काफी कार्टूनिश दिखाई पड़ती है। अगर आपकी स्टोरी में लड़की का किरदार फिट नहीं हो रहा होता है, तो फिल्म में गानों और हीरोइन की कोई जरूरत नहीं है। जरूरी नहीं कि फिल्म में गाने और हीरोइन होना ही चाहिए, तब आपकी फिल्म सक्सेस होगी, क्योंकि फिल्म की सक्सेस डिपेंड करती है आपके कंटेंट पर। फिल्म का फर्स्ट हाफ थोड़ा डल और स्लो है। किसी भी फिल्म को देखते वक्त जो वाओ मोमेंट आता है, वह इसमें मिसिंग है।

अच्छाइयां

सिनेमैटिक एक्सपीरियंस की बात करें, तो जंगल के साथ फिल्म में जो पीरियड वाला एंगल दिखाया गया है, वह आपको देखने में अच्छा लगेगा। फिल्म का क्लाइमेक्स आपको फिल्म की पिछली गलतियों को भुलाने पर मजबूर कर देता है। फिल्म के पार्ट 2 के लिए मेकर्स ने विंडो ओपन किया है।

जिसमें हमें एक पावरफुल एक्टर देखने को मिलेगा। इस एक्टर को हिंदी दर्शक उतना नहीं जानते, पर अगर आप साउथ फिल्में देखते हैं, तो इन्हें जरूर जानते होंगे। फिल्म में बहुत सारे ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलते हैं, जो आपको इससे जोड़े रखते हैं। इस फिल्म में आपको एपिक लेवल की चीजें भी देखने को मिलती हैं।

पर जैसे-जैसे फिल्म आगे बढ़ती है, यह थोड़ी प्रेडिक्टेबल होने लगती है, जो कहीं न कहीं दर्शकों के लिए ठीक नहीं। दो वजहें हैं, जिनके लिए आप इस फिल्म को थिएटर में जाकर देख सकते हैं। अगर आप सूर्या के फैन हैं, तो आप उनकी परफॉर्मेंस को देखने के लिए जा सकते हैं।

जिस तरह सूर्या ने दोनों किरदारों के बीच ट्रांजिशन को दिखाया है, वह देखकर आपको काफी अच्छा लगेगा। हालांकि सूर्या ने फ्रांसिस के किरदार से बेहतर कंगुवा का रोल निभाया है। अगर आपको फैंटसी और एडवेंचर फिल्में देखना पसंद है, जिसमें पावरफुल विजुअल्स भी दिखाए गए हों, तो आप इस फिल्म को डेफिनेटली सिनेमाघर में जाकर एक्सपीरियंस करें।

निष्कर्ष

यह एक पैसा वसूल फिल्म है, जिसे अगर आप हिंदी में देखना चाहें, तो हिंदी में देख सकते हैं। अगर सबटाइटल्स के साथ देखना चाहते हैं, तो इसे ओरिजिनल लैंग्वेज तमिल में देखें, क्योंकि इससे आप फिल्म को और अच्छे से एक्सपीरियंस कर सकेंगे।

फिल्म के विजुअल्स और सूर्या का किरदार ये दो वजहें हैं, जिनके लिए आप इस फिल्म को देख सकते हैं। अगर आपने इस फिल्म से बहुत ज्यादा आशाएं बांध रखी हैं, तो कहीं न कहीं यह फिल्म आपको निराश भी कर सकती है। डेफिनेटली फिल्म जरूर देखें, लेकिन बहुत सारी आशाओं के साथ नहीं, क्योंकि फिल्म में कहीं न कहीं वाओ मोमेंट मिसिंग है।

हमारी तरफ से फिल्म को पांच में से 3/5⭐ स्टार दिए जाते हैं।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Baby Rajni And Gandhi 3 OTT Release: ओटीटी रिलीज की ताजा अपडेट

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Leave a Comment