Kanguva OTT: यहां और इस दिन होगी कंगुवा हिंदी में रिलीज़

Kanguva Hindi Dubbed Amazon Prime Video Release Date

शिवा के डायरेक्शन में बनी कंगुवा फिल्म में हमें सूर्या, बॉबी देओल, दिशा पाटनी देखने को मिले थे।

2 घंटे 36 मिनट की यह फिल्म 14 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई थी। फिल्म का बजट 300 से 350 करोड़ बताया गया था, पर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए अभी तक टोटल 103.49 करोड़ का कलेक्शन किया।

अब इस फिल्म को अमेजॉन प्राइम के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 12 दिसंबर से साउथ लैंग्वेज में रिलीज किया जा रहा है। आइये जानते हैं कि हिंदी में यह फिल्म कब तक रिलीज की जाएगी।

कंगुवा के जल्दी ओटीटी रिलीज की वजह

कंगुवा फिल्म की ओटीटी रिलीज इसके सिनेमा रिलीज के बस 28 दिन बाद ही अमेजॉन प्राइम पर तमिल भाषा में रिलीज होने जा रही है। कंगुवा के इतनी जल्दी ओटीटी पर रिलीज होने की बस एक ही वजह है कि यह तमिल लैंग्वेज में लीक कर दी गई है।

कंगुवा का ओरिजिनल प्रिंट इंटरनेट पर लीक हो गया है और यही एक वजह है कि अमेजॉन प्राइम इस फिल्म को इतनी जल्दी ओटीटी पर रिलीज करने जा रहा है।

अगर अभी कंगुवा के ओरिजिनल प्रिंट को लीक न किया जाता, तो शायद यह फिल्म हमें एक महीने तक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नहीं दिखाई देती।

अब इसे 12 दिसंबर से आप अमेजॉन प्राइम के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर तमिल भाषा में स्ट्रीम कर सकेंगे। हालांकि अभी यह फिल्म सिनेमाघरों में लगी हुई है और काफी निराशाजनक कलेक्शन करती दिखाई दे रही है।

कब रिलीज होगी कंगुवा हिंदी में

तमिल इंडस्ट्री की फैंटसी एक्शन फिल्म कंगुवा, जिसे इसी साल 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, कंगुवा फिल्म के मेन लीड में हमें सूर्या और बॉबी देओल दिखाई दिए थे। इस फिल्म को दर्शकों की तरफ से मिले-जुले रिव्यू मिले थे।

कुछ लोगों को यह फिल्म पसंद आई और कुछ को नहीं, आईएमडीबी पर इसे 5.3 की रेटिंग मिली है। अब कंगुवा को साउथ इंडियन लैंग्वेज में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 12 दिसंबर से अमेजॉन प्राइम पर स्ट्रीम किया जा रहा है।

यह फिल्म आपको हिंदी भाषा में अमेजॉन प्राइम पर ही देखने को मिलेगी, पर इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। आप इस फिल्म को हिंदी भाषा में जनवरी के पहले या दूसरे हफ्ते में देख सकेंगे।

5 से 10 जनवरी के बीच कंगुवा को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो प्लेटफॉर्म पर रिलीज होते देखेंगे। अगर आप एक तमिल दर्शक हैं, तब आपको यह फिल्म 12 दिसंबर से प्राइम वीडियो पर देखने को मिलेगी और अगर हिंदी दर्शक हैं, तब आपको इसके लिए जनवरी के पहले हफ्ते तक का इंतजार करना होगा।

कंगुवा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सैकनिल्क के डाटा के अनुसार कंगुवा फिल्म ने अपने तमिल वर्जन में रिलीज के 22वें दिन पर सिर्फ और सिर्फ चार लाख की कमाई की। तमिल का अगर इसका टोटल कलेक्शन देखा जाए, तो वह बनता है लगभग 38.54 करोड़ रुपये का, जिसे एक डीसेंट कलेक्शन नहीं कहा जा सकता।

कंगुवा ने अभी तक हिंदी भाषा में बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ और सिर्फ 15.45 करोड़ का कलेक्शन किया है, कन्नड़ और मलयालम भाषा में इस फिल्म ने सिर्फ 14 से 15 लाख का कलेक्शन दिया।

कुल मिलाकर कंगुवा का हमें निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला और इसी के साथ यह अपने बजट को रिकवर करने में नाकामयाब रही है। क्योंकि कंगुवा का बजट 300 से 350 करोड़ का बताया जा रहा है।

कंगुवा के फ्लॉप होने के कारण

पुरानी और घिसी-पिटी स्टोरी, खराब स्क्रीनप्ले की वजह से कंगुवा फिल्म को वो सफलता नहीं मिल पाई, जो कि मिलनी चाहिए थी। फिल्म के रिव्यू पॉजिटिव नहीं थे, इसकी सबसे बड़ी वजह यह थी कि कंटेंट में वह दम दिखाई नहीं दिया, जितना कि लोगों को ट्रेलर में दिखाया गया था।

अगर इस फिल्म का बजट थोड़ा कम होता, तो शायद यह फिल्म हिट हो सकती थी। कंगुवा देखने के बाद दर्शकों की इस फिल्म के प्रति प्रतिक्रिया ठीक नहीं रही, और खराब वर्ड ऑफ माउथ के कारण भी इस फिल्म को नकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। यही वजह थी कि कंगुवा फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में ही दम तोड़ दिया।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

अवैध बेटिंग और बॉलीवुड फिल्मों की पायरेसी का काला कारोबार

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Leave a Comment