एक फ़िल्म लेकिन दो कहानी, आपने सोचा भी नहीं होगा ऐसा शॉकिंग कॉन्टेंट। साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री के बेस्ट डायरेक्टर और लेखक सागर के. मन्ना द्वारा निर्देशित और लिखी गयी फ़िल्म Kanakarajyam एक बेस्ट फ़िल्म होने का सबूत दे चुकी है।
जिस तरह का परफॉरमेंस इस फ़िल्म ने दिया था और अच्छा खासा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 51 करोड़ का किया था, ये अपने समय की एक बेस्ट फ़िल्म है।
मलयालम लैंग्वेज की इस फ़िल्म को 5 जुलाई 2024 को थिएटर्स में रिलीज़ किया गया था और अब इस फ़िल्म को अमेज़न प्राइम के प्लेटफॉर्म पर हिंदी डब वर्जन में 5 नवंबर को रिलीज़ कर दिया गया है।
इस फ़िल्म की कहानी ड्रामा पर आधारित है जिसमें आपको लियोना लिशोय, मुरली गोपी, इंद्रन्स, रम्या सुजी, श्रीजीत रवि, कोट्टायम रमेश, जेम्स एलिया आदि कलाकार नज़र आएंगे। फ़िल्म की हिंदी डब काफी अच्छी की गयी है। जिसमें आपको अजित विनायक फिल्म्स का प्रोडक्शन देखने को मिलेगा।
फ़िल्म की कहानी
इस मलयालम फ़िल्म की कहानी दो व्यक्तियों से शुरू होती है जो एक दूसरे के सामने बहुत ही मजबूती के साथ खड़े होते हैं। फ़िल्म के मुख्य कलाकार वेणु (मुरली गोपी) और रामानंदन (इंद्रन्स) आपको आर्थिक रूप से एक जैसे ही नज़र आएंगे जिनमें से रामानंद एक ज्वेलर्स की दुकान पर गार्ड की भूमिका में है।
और वो अपने इस काम को बहुत ही दिल से निभाता है क्योंकि रामानंद की ये सिक्योरिटी गार्ड की ड्यूटी उसके सपनों के सच होने जैसा है। उसने हमेशा देश की रक्षा करने के लिए एक सुरक्षा कर्मी की तरह जीवन बिताना चाहा था लेकिन उसका सपना कई सालों तक सेना के लिए रसोइया बनकर ही पूरा होता है, उसके बाद ज्वेलर्स की दुकान की रखवाली करना भी उसके लिए देश की रक्षा करने जैसा ही है।
साथ ही आपको वेणु की कहानी देखने को मिलेगी जिसे अपनी साली की शादी में सहयोग करने के लिए पैसे देने हैं लेकिन उनके पास कुछ नहीं है, अब वेणु अपनी इस परेशानी से कैसे निपटेगा ये सब जानने के लिए आपको इस फ़िल्म को देखना होगा।
फ़िल्म का प्रोडक्शन
फ़िल्म की प्रोडक्शन क्वालिटी बेस्ट है, फिर चाहे वो एक्टर्स की एक्टिंग हो या फिर फ़िल्म का म्यूजिक, सब कुछ आपको बेहतरीन देखने को मिलेगा। वेणु और रामानंदन सहित सभी कलाकारों ने अपना बेस्ट दिया है। फ़िल्म के गाने फ़िल्म को और भी ज़्यादा अट्रैक्टिव बनाते हैं जिसमें पहले से ही एक बेहतरीन स्टोरी को डाला गया है।
फ़िल्म में आपको इमोशन्स, कॉमेडी, ड्रामा, लव स्टोरी सब कुछ एक्सपीरियंस करने को मिलेगा। एक बेहतरीन फ़िल्म है जिसे IMDB पर 8.4 की रेटिंग मिली है और मेरी तरफ से इस फ़िल्म को 5 में से 4 की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Murder Mindfully Netflix Review: वकील की थैरेपी कैसे बन जाती है गले का फंदा।


