मणिरत्नम और कमल हसन ने एक साथ नायकन नाम की एक फिल्म 1987 में की थी ये कहानी एक ऐसे इंसान की ज़िंदगी के सफर की थी जहा एक जुग्गी झोपडी में पला बड़ा लड़का किस तरह से मुंबई का डॉन बन जाता है,दिखाया गया था जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला और इसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया। imdb रेटिंग की बात करे तो इसे यहां 10 में से 8.6 की रेटिंग मिली है।
अब 37 से 38 साल बाद जब मणिरत्नम दोबारा से कमल हसन के साथ ठग लाइफ लेकर आये तो दर्शको के बीच एक बार फिर से उम्मीद बनी कि दोबारा से यह जोड़ी कुछ अच्छा डिलीवर करने जा रही है।आखिर उम्मीदे हो भी क्यों न ठग लाइफ से इंडस्ट्री के दो महान हस्ती जो जुडी थी।

5 जून २०२५ को जब ठग लाइफ ने सिनेमा घरो में अपने पैर पसारे तब दर्शको और समीक्षकों को तो इसे ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिला पर खराब वर्ड आफ माउथ ने इसके कलेक्शन पर सीधा वार किया।सातवे दिन तक आते-आते ठग लाइफ का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल होता नज़र आया।
ठग लाइफ 7 डेज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
कमल हसन की फिल्म ठग लाइफ को रिलीज़ हुए सात दिन बीत चुके है।इसने sacnilk डेटा ट्रेकर के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 42.25 करोड़ रूपये का ही कलेक्शन किया। पहले दिन पर 15.5 करोड़ रूपए तो दूसरे दिन 7.15 करोड़ का कलेक्शन किया जहां दूसरे दिन ही बड़ा ड्रॉप देखने को मिला इसका तीसरे दिन का कलेक्शन 7. 75 करोड़ तो चौथे दिन 6.5 करोड़ का ही रह गया 5 वे दिन यह घटकर 2.3 करोड़ का ही कलेक्शन कर सकी।

छठे दिन पर 1.8 करोड रुपए का कलेक्शन करते हुए एक बड़ा ड्रॉप दोबारा से देखने को मिला ठग लाइफ के सातवें दिन की बात की जाए तो इसने 1.22 करोड़ अर्ली इस्टीमेट का कारोबार किया। 180 से 200 करोड़ रुपए में तैयार की गई ठग लाइफ अभी तक हाफ सेंचुरी भी पूरा नहीं लगा पाई है।ठग लाइफ के सुस्त पड़े बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को तो देख कर ऐसा ही लग रहा है के अब मेकर को ओटीटी का ही सहारा है ठग लाइफ के ओटीटी राइट्स है नेटफ्लिक्स के पास जिसे नेटफ्लिक्स पर सिनेमा रिलीज़ के चार हफ्तों में स्ट्रीम किया जाना है।
कमल हसन की पिछली रिलीज़ फिल्म इंडियन 2 ने 7 दिनों में 70.45 करोड़ का कलेक्शन किया तो वहीं इंडियन टू से पहले आई कमल हसन की विक्रम ने 7 दिनों में 143.95 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया ।इस हिसाब से सात दिनों के कलेक्शन में कमल हसन अपनी पिछली दो फिल्मों से भी पीछे रह गए।
इसके खराब प्रदर्शन को देखते हुए सिनेमाघर से इसके शो काउंट घटा दिए गए हैं जहां अब हिंदी पट्टी में हाउसफुल 5 ठग लाइफ को जबरदस्त टक्कर देती नजर आ रही है।मणि रत्नम की पिछली दो फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 1 और पोन्नियिन सेल्वन 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया था।पर अब ठग लाइफ के रुझान निराशा जनक है।
READ MORE








