Kalki 2898 AD Trailer Review :अखिरकार कल्कि का ट्रेलर आ ही गया जिसका इंतज़ार हम सब लोग बहुत बेसब्री से कर रहे थे। जो भी एक्सपेक्टेशन हम इंडिया की साइंस फिक्शन फिल्म से लगा रहे थे ट्रेलर देख कर ये फिल्म हमारी उम्मीदों पर आखिर कितनी खरी उतरने वाली है आइये जानते है।
इस ट्रेलर को देख कर बहुत सी बाते हमारे सामने निकल कर आती है जैसे की इसका वर्ड बिल्डअप फिल्म का vfx और cgi फिल्म की स्टोरी लाइन करेक्टर सेटअप करेक्टर के इंट्रो फिल्म की सिनेमाटोग्राफी जो भी है।हॉलीवुड की फिल्मो में काम करने वाले जोर्डजे स्टोजिलिकोविच ने vfx की भागदौड़ को संभाला है DNEG कि ये कम्पनी हॉलीवुड के बहुत से बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर चुकी है जैसे की हैरिपोर्टर सीरीज मिशन इम्पोस्बल ,एलियन वर्सेस प्रिडेटर बहुत सी फिल्मो को इस कम्पनी ने अपना VFX दिया है।
फिल्म का स्क्रीन प्रजेंट देख कर एक अलग ही दुनिया का एहसास कराता हुआ नजर आरहा है और इसकी वजह भी तगड़ी है। वो है फिल्म का बजट जो की 600 करोड़ रूपये का है। अगर फिल्म के बजट को सही जगह लगाया जाता है तो आउटपुट भी सही मिलता है वरना तो एक बहुत बड़े बजट में बनी फिल्म आदिपुरुष भी फ्लॉप हो गयी थी।
ट्रेलर एक्स्ट्रा ऑर्डरली है जितना सोचा था उससे कही ज्यादा डायरेक्टर ने अपने विजन के थ्रू बहुत सी बाते हमें अच्छे से समझा दी है। ट्रेलर की टाइमिंग की बात की जाये तो इस ट्रेलर की टाइमिंग 3 मिनट 2 सेकण्ड की है। ट्रेलर देखते हुए आपको ये अहसास जरूर होने वाला है के ट्रेलर इतनी जल्दी कैसे खतम हो गया। फिल्म के ट्रेलर को इतना एंगेजिंग बनाया गया है के आप इसके वर्ल्ड में कही खो से जाते है।
फिल्म का ट्रेलर देखते समय आपके दिमाग में एक बात तो घूमने वाली है ही के आखिर कैसे इतना बड़ा सोच लिया था नाग अश्विन ने ट्रेलर देख कर पता लगता है के फिल्म का बेस है दुनिया के आखरी शहर काशी जहा पर सिर्फ खाना पानी मिल रहा है हवा में एक उल्टा पिरामिड दिखाया गया है और नीचे की दुनिया में हमें स्ट्रगल देखने को मिलता है।
एक और बात ट्रेलर देख कर पता लगती है के फिल्म में हमें महाभारत का युद्ध भी देखने को मिलने वाला है ट्रेलर में जो योद्धा दिखाया गया है वो कोई और नहीं अश्वथामा होने वाले है जिनका करेक्टर अमिताभ बच्चन निभा रहे है। जिस तरह से अभिताभ बच्चन एक्शन करते हुए नज़र आरहे है इसका पूरा का पूरा क्रेडिट जाता है नाग अश्विन को।
भैरवा विलन के साथ मिलकर काम करने वाला है और दीपिका के बच्चे के पीछे पड़ जायगा। जो भगवान विष्णु का रूप होने वाला है अश्वथामा उसी की रक्षा करने के लिए भैरवा से लड़ेगा। लास्ट में जिस तरह से कमल हसन को जले हुए चेहरे के साथ प्रेजेंट किया गया है उसे देख कर डेड पूल की याद आजाती है।
कमल हसन के पांच सेकण्ड के गिलिम्स ने ही पूरे ट्रेलर को हिला कर रख दिया है। अगर ट्रेलर की तरह ही फिल्म ने फाड़ डाला तो आसमान फाड़ कर पैसो की बारिश होने वाली है। और ये फिल्म इतिहास रचने वाली है। प्रभास पूरे ट्रेलर में फिट नज़र आरहे है फिल्म आने वाली है 27 जून को।
किल फिल्म का रोटन टमाटो पर 100% स्कोर Kill Trailer Review in हिंदी