‘मां’ फिल्म के लिए काजोल की फीस, जानें”

Published: Thu Jun, 2025 7:18 PM IST
Maa Movie Story

Follow Us On

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की पत्नी काजोल, जो अपने समय में काफी मशहूर बॉलीवुड फिल्मों की हीरोइन रह चुकी हैं, काफी लंबे समय बाद फिर से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने जा रही हैं, अपनी आने वाली नई फिल्म ‘मां’ (Maa Movie) के साथ, जो 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

काजोल के करियर की सबसे अलग फिल्मों में से एक होगी ‘मां’, क्योंकि यह ड्रामा या रोमांटिक फिल्म नहीं है, बल्कि एक हॉरर कैटेगरी की मूवी है,जिसे सुपरनैचुरल केटेगरी के अंतर्गत बनाया गया है। ‘मां’ मूवी की एडवांस टिकट बुकिंग खिड़की खोल दी गई है, जिसे काफी शानदार ऑफर के साथ सिनेमाघरों में देखा जा सकता है। इसमें अगर आप दो टिकट खरीदते हैं, तो आपको एक टिकट मुफ्त मिलेगा।

हालांकि ‘मां’ मूवी के लिए यह सिनेमाघर वाला ऑफर सिर्फ रिलीज होने तक ही सीमित है, यानी 27 तारीख को यह गोल्डन ऑफर खत्म हो जाएगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ‘मां’ मूवी करने के लिए अभिनेत्री काजोल ने कितना चार्ज किया है? चलिए जानते हैं ‘मां’ फिल्म करने के लिए काजोल की फीस।

‘मां’ मूवी के लिए काजोल की फीस:

Kajol New Film Maa

अभिनेत्री काजोल ने अपने करियर में अब तक तकरीबन 30 से ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है, लेकिन साल 2025 में रिलीज होने वाली उनकी यह फिल्म ‘मां’ उनके करियर के लिए काफी खास होने वाली है, क्योंकि इसमें सुपरनैचुरल का तड़का देखने को मिलेगा, इसके लिए फैंस काफी उत्साहित हैं।

बात करें ‘मां’ मूवी के लिए काजोल द्वारा ली गई फीस की, तो हम आपको बता दें कि ‘मां’ मूवी को अजय देवगन के प्रोडक्शन, यानी बैनर तले बनाया गया है। इसके बारे में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान जब काजोल से पूछा गया कि ‘मां’ मूवी के लिए वह कितने पैसे लेंगी या फिर पैसे लेंगी भी या नहीं?

जिस पर काजोल ने तपाक से कहा, “मैं चैरिटी करने थोड़ी आई हूँ।” हालांकि, अब तक ‘मां’ फिल्म करने के लिए काजोल ने कितनी फीस ली, इसका खुलासा नहीं हो सका है। लेकिन एक बात तो साफ है कि काजोल ने फीस तो ली है, पर कितनी ली है, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।

‘मां’ मूवी रिलीज डेट:

डायरेक्टर विशाल फुरिया के निर्देशन में बनी अपकमिंग फिल्म ‘मां’ देश भर के सिनेमाघरों में 27 जून 2025 को रिलीज की जाएगी,फिल्म में काजोल के साथ साथ इंद्रनील सेनगुप्ता भी नजर आएंगे। दर्शक इसे काफी स्पेशल ऑफर के तहत देख सकते हैं, जिसमें दो टिकट खरीदने पर एक टिकट मुफ्त मिलेगा। हालांकि, यह ऑफर काफी सीमित समय के लिए है, जिसे 27 तारीख, यानी फिल्म के रिलीज के दिन खत्म कर दिया जाएगा।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

फॉर ईगल ब्रदर्स के बाद Our Golden Days के लिए हो जाइए तैयार,अपकमिंग Kdrama मे जंग इन सन का पहला पोस्टर आया सामने

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts