कन्नड़ भाषा की फिल्म, जिसकी शूटिंग हैदराबाद और बेंगलुरु के खूबसूरत नजारों के बीच की गई है, अपने समय की एक बेहतरीन फिल्म है।
इस फिल्म को खास बनाते हैं फिल्म के स्टार कास्ट, जिसमें आपको साउथ के बेहतरीन एक्टर्स में से एक दर्शन थूगुदीपा नजर आएंगे, जिनका असली नाम हेमंत कुमार है, लेकिन फिल्मी दुनिया में इनकी पहचान दर्शन नाम से बनी हुई है।
दर्शन ने जोथे जोथेयाली, अनाथरु, क्रांतिवीरा सांगोली रायन्ना आदि हिट फिल्मों में काम किया है। इनके अलावा फिल्म में आराधना राम, जगपति बाबू जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।
आज इस आर्टिकल में हम “काटेरा” नाम की कन्नड़ फिल्म से जुड़ी सारी जानकारी आपके लिए लेकर आए हैं। कैसी है यह फिल्म, कब और कहां रिलीज हुई थी, और अब कहां यह आपको हिंदी डब में देखने को मिलेगी। इससे थोड़ी सारी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलने वाली है।
काटेरा फिल्म रिव्यू
निर्देशक तरुण सुधीर के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक्शन, थ्रिलर और सस्पेंस से भरी हुई है। फिल्म को रॉकलाइन वेंकटेश प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनाया गया है।
29 दिसंबर 2023 को रिलीज हुई, 45 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनाए थे। जब यह फिल्म रिलीज हुई थी, उस समय की दसवीं सबसे अधिक कमाई करने वाली कन्नड़ फिल्म का रिकॉर्ड इस फिल्म ने बनाया था।
एक लाइन में अगर इस फिल्म का रिव्यू किया जाए, तो यह मस्ट वॉच कैटेगरी वाली फिल्म है, जिसे एक अच्छे अनुभव के लिए आपको जरूर देखना चाहिए।
फिल्म की कहानी कर्नाटक की एक सच्ची घटना पर आधारित है
बात करें अगर इस फिल्म की कहानी की, तो आपको 1970 के दशक की कहानी, कर्नाटक के एक पिछड़े हुए गांव भीमनहल्ली की पृष्ठभूमि को दिखाएगी। जहां काटेरा एक लोहार के रोल में नजर आएंगे। काटेरा के परिवार में उसकी बहन और बहनोई के साथ कुछ और सदस्य भी रह रहे होते हैं।
कहानी भूमि सुधार अधिनियम से जुड़ी है, जहां लोगों को कई चुनौतियों के साथ इस नियम को लागू कराना है, ताकि गांव के जमींदार कालेगौड़ा और देवराय के अत्याचार से बचा जा सके, जो कर वसूलने के लिए किसानों को सहना पड़ता है।
ठुकरा के मेरा प्यार जैसी जातिवाद से जुड़ी प्रेमकहानी
इस फिल्म में आपको जातिवाद की वजह से पूरी न हो पाने वाली प्रेमकहानी देखने को मिलेगी। गांव के जमींदार की बेटी को काटेरा से प्यार हो जाता है, जिसकी वजह से काटेरा के परिवार को पूरी तरह से तबाह कर दिया जाता है। अब आगे क्या होगा, काटेरा किस-किस तरह की परेशानियों में फंस जाता है और कैसे बाहर निकलता है, ये सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।
काटेरा हिंदी डब रिलीज इनफॉरमेशन
थिएटर्स रिलीज के बाद इस फिल्म को जी5 के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी डब में रिलीज कर दिया गया था, और अब साउथ की इस फिल्म को एड वाइज के द्वारा इनके ही यूट्यूब चैनल पर बिल्कुल फ्री में रिलीज करने की पूरी तैयारी है।
जो जानकारी अभी तक सामने आई है, उसके अनुसार 28 दिसंबर 2024 को ये फिल्म आपको हिंदी डब में देखने को मिल जाएगी, जिसकी हिंदी डब एड वाइज मीडिया एक्शन मूवीप्लेक्स के द्वारा की गई है, और इन्हीं के यूट्यूब चैनल पर ये फिल्म आपको बिना एक रुपये खर्च किए देखने को मिलेगी।
READ MORE