Jurassic World Rebirth: डायनासोर से रूबरू कराने वाली फिल्म का अगला भाग।

Jurassic World Rebirth teaser

Jurassic World Rebirth teaser brekdown in hindi:अगर आप 90 के दशक को जी चुके हैं तो जुरासिक पार्क फिल्म का नाम आपने ज़रूर सुना होगा। जो इंसानी दुनिया में डायनासोर जैसे प्राणी को दिखाने वाली पहली फिल्म है, साथ ही इस फ्रेंचाइजी में आई सभी फिल्मों का बजट भी काफ़ी भारी भरकम होता है।

इससे पहले जुरासिक पार्क यूनिवर्स में बनी हुई 6 फिल्में दर्शकों के सामने आ चुकी हैं जो कि रिलीज़ होने के कुछ ही दिनों में सिनेमाघर पर अपना दबदबा बना लेती हैं और पूरी दुनिया में जमकर कमाई करती हैं।

इसी फ्रेंचाइजी को आगे बढ़ाने के लिए आज इसकी आने वाली अगली फिल्म “जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ” का टीज़र इंग्लिश के साथ-साथ हिंदी भाषा में भी रिलीज़ कर दिया गया है। जिसे आप हमारे आर्टिकल में देख सकेंगे पर पहले बात करते हैं इसकी कहानी की और करते हैं टीज़र रिव्यू।

कहानी

जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ के डायरेक्शन की बात करें तो यह “ग्रेथ एडवर्ड्स” ने किया है। और कहानी अपने उसी पैटर्न को फॉलो करती हुई दिखाई देती है जिसे इसके साल 2022 में आए पार्ट में खत्म किया गया था। जिसमें सभी डायनासोर को एक ही इलाके में लाकर छोड़ दिया गया था,

जिससे वह इंसानी बस्तियों को नुकसान न पहुंचा सकें। पर अब इस फिल्म में नई परेशानी को दिखाया गया है, जिसमें कुछ साइंटिस्ट जिनमें (ज़ोरा जैनेट) शामिल हैं, इन्हें तीन खास तरह के डायनासोर का डीएनए सैंपल चाहिए जिसे ढूंढने के लिए वह अपनी एक टीम इस इलाके में भेजते हैं।

अब क्योंकि यह पूरा ही इलाका डायनासोर से भरा हुआ है और यहां पर उन्हीं के नियम चलते हैं जिस कारण से भेजी गई यह टीम वहां मुश्किल में पड़ जाती है। क्या है यह मुसीबत और कैसे यह सब ढूंढ सकेंगे डीएनए सैंपल यह सब जानने के लिए आपको देखनी होगी फिल्म।

रिलीज़ डेट

इसके पहले टीज़र के साथ ही फिल्म की रिलीज़ डेट भी कंफर्म कर दी गई है, जिसे ४ जुलाई 2025 के दिन देशभर के सिनेमाघरों में इंग्लिश के साथ-साथ हिंदी, तमिल, तेलुगू भाषा में भी रिलीज़ कर दिया जाएगा।

निष्कर्ष

जुरासिक पार्क फ्रेंचाइजी की इस नई फिल्म जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ का बजट तकरीबन 265 मिलियन डॉलर है। अब देखने वाली बात यह होगी कि इतने भारी भरकम बजट में बनी,

यह हॉलीवुड की सबसे फेमस फ्रेंचाइजी की फिल्म 2025 में कैसा प्रदर्शन करती है। क्योंकि जिस तरह से समय बदला है लोग भी काफ़ी अपडेट हुए हैं,और इस कॉन्सेप्ट को अब इस नए दशक में पसंद किया जाता है या नहीं यह तो वक्त ही बताएगा।

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

2 thoughts on “Jurassic World Rebirth: डायनासोर से रूबरू कराने वाली फिल्म का अगला भाग।”

Comments are closed.