बचपन में था शराबी बड़ा हुआ तो बना इतना बड़ा कोमेडियन

johny lever Was an alcoholic in childhood and grew up to become such a great comedian

johny lever:मुंबई की चोल में जन्मे जॉनी लिवर किसने सोचा था के इतने महान कलाकर बनेगे जॉनी लिवर बचपन में एक शराब की दुकान में काम किया करते थे।


और वही से उन्होंने शराब भी पीना शुरू कर दिया था। एक लम्बे स्ट्रगल के बाद जॉनी लिवर हर दूसरी फिल्मो में कॉमेडी करते हुए नज़र आने लगे थे और जल्द ही दुनिया भर में एक महान कॉमेडियन के रूप में पहचाने जाने लगे।

जॉनी लिवर के पिता हिंदुस्तान लिवर में नौकरी किया करते थे कुछ समय बाद इन्होने जॉनी की नौकरी हिंदुस्तान लिवर में लगवा दी थी इसलिए जॉनी लिवर ने अपने नाम के आगे लिवर लगा लिया अगर असली नाम की बात करे तो जॉनी लिवर का असली नाम जॉन प्रकास राव जनुमाला है।

जॉनी लिवर ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में बताया के फिल्म इंडस्ट्री में सब नकली लोग है हर एक्टर नकली है एक्टर अपनी असल ज़िंदगी में भी एक्टिंग करने लग जाता है जिस तरह एक राजनितिक इंसान अपनी असल ज़िंदगी में अपने क़रीबी लोगो से राजनीती करने लग जाता है।

जॉनी लिवर ने बताया के किस तरह से पहले फ़िरोज़ खान की पार्टी हुआ करती है सब बड़े बड़े एक्टर एक साथ इकट्ठा हुआ करते थे जॉनी लिवर भी उन पार्टी में परफॉर्मेंस किया करते थे। जॉनी लिवर बताते है के शक्ति कपूर उन पार्टी में आया करते थे तब शक्ति कपूर को कोई भी नहीं जनता था एक बार शक्ति कपूर की एक अरबी के साथ तू तू मै मै हो गयी तब मैंने पूछा के ये बाँदा कौन है उसके बाद मुझे पता चला के ये शक्ति कपूर है।

धारावी की ज़िंन्दगी कैसी रही जॉनी लिवर की

जॉनी लिवर बताते है के धारावी में जब हम लोग स्कूल के लिए निकला करते थे तब आम बात थी के रस्ते में क़त्ल हुए लोगो का मिलना उस टाइम पर गैंग वार बहुत ज़ोरो पर थी जॉनी लिवर ने सात साल की उम्र में गैंग वार में मरे हुए लोगो को देखा था जॉनी लिवर बताते है के ये हमारे लिए कोई बड़ी बात नहीं थी ये सब कुछ उस टाइम पर एक आम बात हुआ करती थी।


उस समय धारावी में कर्णाटक और तमिलियन्स की हमेशा गैंग वार रहा करती थी जॉनी लिवर के फादर भी उस वक़्त के दादा हुआ करते थे जॉनी लिवर को ऐसा लगता था के जिस जगह पर वो रह रहे है वही असली दुनिया है पर जब वो परफॉर्मेंस के लिये बाहर आये तब उन्हें लगा के यहाँ तो एक अलग तरह की दुनिया है अलग तरह के लोग भी है।

johny lever Was an alcoholic in childhood and grew up to become such a great comedian

जॉनी लिवर को सही से बात करना भी नहीं आता है

जॉनी लिवर बताते है के उनको सही से बात करना भी नहीं आता था उनको ये पता ही नहीं था के लोगो के सामने किस तरह से बात करना है बस वो मिमक्री करना ही जानते थे उनको हिंदी इंग्लिश उर्दू कुछ भी बोलना नहीं आती थी जॉनी लिवर जब परफॉर्मेस करने के लिए जाते थे तब उनको ऑर्गनाइजर पहले ही बता देता था के तुमको बात नहीं करनी है बस मिमिक्री करके निकल जाना है कुछ टाइम के बाद जॉनी लिवर ने धीरे-धीरे हिंदी सीखी और साथ ही उर्दू पर अपनी पकड़ बनाना शुरू किया।

असुर के जैसी एक और वेबसीरीज इंस्पेक्टर ऋषि,Inspector Rishi Review in hindi

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment