मर्जर का मतलब होता है, दो बड़ी कंपनियों के द्वारा आपस में मिलकर एक नई कंपनी को बनाना। ये मर्जर इसलिए किए जाते हैं, जिससे कि समय, पैसा, टेक्नोलॉजी, मशीनरी, सर्वर इन सभी चीजों का सही से इस्तेमाल किया जा सके। किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म को चलाने के लिए जरूरत होती है, एक अच्छे इंफ्रास्ट्रक्चर (बुनियादी ढांचा) की, जिससे कि अच्छे से किसी भी फिल्म, वीडियो या लाइव प्रोग्राम को स्ट्रीम किया जा सके।
जियो हॉटस्टार मर्जर
जियो सिनेमा और डिज्नी+ हॉटस्टार का आपस में मर्जर हो चुका है। जियो और हॉटस्टार का डील अप्रूव हो गया, और नया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म बनाने का काम भी पूरा हो चुका है। जियो सिनेमा और डिज्नी+ हॉटस्टार दोनों मर्ज होकर अब जियोहॉटस्टार बन चुके हैं। इसके लिए एक जियोहॉटस्टार नाम का नया डोमेन भी ले लिया गया है। जियो और हॉटस्टार के कंटेंट अब आपको एक जगह पर ही देखने को मिल जाएंगे।
अगर अभी आप लोगों ने 149 रुपये का जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है, तो ले सकते हैं, बाद में ये प्लान आपको अधिक दामों में देखने को मिलेगा।
जब से वायकॉम18 ने डिज्नी के स्टार इंडिया नेटवर्क को एक्वायर किया था, तब से ऐसा लगने लगा था कि, अगर इनके पास टीवी के राइट्स हैं, तो एक न एक दिन ओटीटी को भी अधिग्रहण कर ही लेंगे। स्टार इंडिया का जितना भी बिजनेस है, अब वो सब रिलायंस इंडस्ट्रीज ही देखेगी। इसकी भागदौड़ वायकॉम18 के हाथों में होगी, वायकॉम18 के पास स्टार नेटवर्क के राइट्स पहले से हैं, तो अब हॉटस्टार भी इनके अंडर में आ जाता है।
डिज्नी के भारत में बहुत कम स्टेक होने की वजह से ये अब ज्यादा निर्णय लेने में असमर्थ हैं। अब जो भी निर्णय लिए जाएंगे, सभी वायकॉम18 के साथ ही लिए जाएंगे। यही वजह थी कि हमें लगता था कि, एक न एक दिन ये मर्जर हमें देखने को जरूर मिलेगा, और वो दिन अब आ गया।
जिस तरह से जियो सिनेमा पर नया कंटेंट डाला जा रहा था, उसे देखकर ऐसा लग रहा था कि अभी इसमें थोड़ी देरी होगी, पर अब जियोहॉटस्टार ऐप लॉन्च हो चुकी है। इस नए “लोगो” में जियो सिनेमा का पिंक और हॉटस्टार का ब्लू कलर का इस्तेमाल किया गया है।
जो लोग जियो सिनेमा के ओटीटी को इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें एक कोड देकर जियोहॉटस्टार पर मर्ज किया जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि हॉटस्टार के पास जियो सिनेमा से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। हॉटस्टार की स्ट्रीमिंग सर्विस भी जियो सिनेमा से बेहतर है।
सब्सक्रिप्शन प्लान
इन दोनों ओटीटी प्लेटफॉर्म के मर्जर के बाद इनके सब्सक्रिप्शन की कॉस्ट में वृद्धि देखने को मिलेगी। बहुत से शो को अब हिंदी डब में भी रिलीज किया जाएगा, जिनमें सबसे ज्यादा कोरियन शो होंगे, क्योंकि भारतीय मार्केट में कोरियन शो की डिमांड दिन-प्र-दिन बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। जिस तरह से वूट गया था, बिल्कुल उसी तरह से जियो सिनेमा भी जाता हुआ दिखाई देगा।
हमारा क्या फायदा होगा इस मर्जर से
अब हमें एक ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वॉर्नर ब्रदर्स और मार्वल के कंटेंट एक साथ देखने को मिल जाएंगे। इसके साथ एचबीओ, पैरामाउंट, पीकॉक, स्टार वार्स, डिज्नी इन सभी प्रोडक्शन कंपनियों के कंटेंट को एक ही छत के नीचे बैठकर देखा जा सकेगा। बाकी मर्जर होने के बाद ही पता लगेगा कि, इससे कितनी खुशी मिलने वाली है।
अमेजन एमएक्स प्लेयर
प्राइम वीडियो ने एमएक्स प्लेयर को एक्वायर कर लिया था 2024 में, अब मिनी टीवी को मर्ज कर दिया गया है, एमएक्स प्लेयर में। मिनी टीवी को अब हटा दिया गया है। इसके जितने भी शो हैं, अब आपको एमएक्स प्लेयर पर देखने को मिलेंगे। अब इनके पास फ्री वाले और सब्सक्रिप्शन वाले कंटेंट का अच्छा बेस बन गया है।
सोनी जी5 मर्जर
इन दोनों के मर्जर होने की जो खबरें आ रही थीं, वो अब पूरी तरह से कैंसिल हो गई हैं। बहुत समय से ये दोनों ओटीटी आपस में मर्ज होने की जद्दोजहद में लगे हुए थे, पर किन्हीं कारणों की वजह से कुछ बात न बन सकी।
नेटफ्लिक्स
‘नेटफ्लिक्स’ भारत में अकेला है, और अकेला ही रहने वाला है, क्योंकि इसके पास कंटेंट और सब्सक्राइबर की भरमार है। नेटफ्लिक्स अभी तक प्रॉफिट में जा रहा है।
READ MORE