jio cinema hotstar का मर्जर जानिए आपके सब्सक्रिप्शन का भविष्य

jio cinema hotstar

jio cinema hotstar:बहुत टाइम से भारत के कुछ बड़े ओटीटी प्लेटफार्म के मर्जर की बात निकल कर आरही थी। इस आर्टिकल में आपको डिटेल से बताया जाने वाला है,के मर्जर किसके बीच और कब तक होता हुआ नज़र आने वाला है। और इस मर्जर के बाद आपके जो सब्सक्रिप्शन प्लान थे उनका क्या होने वाला है। क्या आपके द्वारा लिये गये प्लान को भी मर्ज किया जायेगा या फिर दोबारा से आपको नया प्लान लेना पड़ेगा।

सबसे पहले तो जानते है के मर्जर का मतलब क्या होता है

मर्जर

मर्जर का मतलब होता है दो बड़ी कम्पनी के द्वारा आपस में मिलकर एक नयी कम्पनी को बनाना ये मर्जर इस लिये किये जाते है,जिससे की टाइम पैसा टेक्नलॉजी,मशीनरी,सर्वर इन सभी चीज़ो का सही से इस्तेमाल किया जा सके। किसी भी ओटीटी प्लेटफार्म को चलाने के लिये जरुरत होती है एक अच्छे इंफ्रास्ट्रक्चर (बुनियादी ढांचा) की जिससे की अच्छे से किसी भी फिल्म विडिओ या लाइव प्रोग्राम को स्ट्रीम किया जा सके।

जियो हॉटस्टार मर्जर

जियो सिनेमा और हॉटस्टार का आपस में मर्जर होने वाला है। जियो और हॉटस्टार का डील अप्रूव्ड हो गया ,और नया स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म बनाने के लिये जोरो से काम भी चल रहा है। जियो सिनेमा और डिजनी प्लस हॉटस्टार दोनों मर्ज होकर अब जियो हॉटस्टार होने वाले है इसके लिये एक जियो हॉटस्टार नाम का नया डोमेन भी ले लिया जा चुका है। जियो और हॉटस्टार के कंटेंट अब आपको एक जगह पर ही देखने को मिल जायेगे।

अगर अभी आप लोगो ने 29 रूपये का जियो सिनेमा का सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है तो ले सकते है बाद में ये प्लान आपको अधिक दामों में देखने को मिलेगा।

जब से वाइकोम 18 ने डिजनी के स्टार इंडिया नेटवर्क को एक्वायर किया था ,तब से ऐसा लगने लगा था के,अगर इनके पास टीवी के राइट्स है तो एक न एक दिन ओटीटी को भी अधिग्रहण कर ही लेंगे। स्टार इंडिया का जितना भी बिजनेस है अब वो सब रिलायंस इंडिया ही देखेगी। इसकी भागदौड़ जायगी वाइकोम 18 के के हाथो में , वाइकोम 18 पास स्टार नेटवर्क के राइट्स पहले से तो अब हॉटस्टार भी इनके अंडर में आजाता है।

डिजिनी के भारत में बहुत कम स्टेक होने की वजह से ये अब जादा निर्णय लेने में असमर्थ है। अब जो भी निर्णय लियें जायेगे सभी वाइकोम 18 के साथ ही लिये जायेगे। यही वजह थी के हमे लगता था,के एक न एक दिन ये मर्जर हमें देखने को जरूर मिलेगा और वो दिन अब आगया।

जिस तरह से जियो सिनेमा पर नया कंटेंट डाला जा रहा था,उसे देख कर ऐसा लग रहा था के अभी इसमें थोड़ी देरी की जायेगी,पर शायद नये साल पर ये नयी अप्लीकेशन हमें दिखायी दे जाये। इस नये “लोगो” में जियो सिनेमा का पिंक और हॉटस्टार का ब्लू कलर का इस्तेमाल किया गया है।

जो लोग जियो सिनेमा के ओटीटी को इस्तमाल कर रहे है उनको एक कोड देकर जियो हॉटस्टार पर मर्ज किया जायेगा। ऐसा इस लिये क्युकी हॉटस्टार के पास जियो सिनेमा से ज्यादा सब्सक्रिप्शन है। हॉटस्टार की स्ट्रीमिंग सर्विस भी जियो सिनेमा से ज्यादा है।

सब्सक्रिप्शन प्लान

इन दोनों ओटीटी प्लेटफार्म के मर्जर के बाद इनके सब्सक्रिप्शन की कास्ट में वर्द्धि देखने को मिलेगी। बहुत से शो को अब हिंदी डब में भी रिलीज़ किया जायेगा जिसमे सबसे ज्यादा कोरियन शो होंगे क्युकी भारतीय मार्किट में कोरियन शो की डिमांड दिन पर दिन बढ़ती हुई दिखाई दे रही है।जिस तरह से वूट गया था बिलकुल उसी तरह से जियो सिनेमा भी जाता हुआ दिखाई देगा।

हमारा क्या फायदा होगा इस मर्जर से

अब हमें एक ही ओटीटी प्लेटफार्म पर वॉर्नर ब्रदर्सऔर मार्वल के कंटेंट एक साथ देखने को मिल जायेगे। इसके साथ एच बी ओ ,पैरामाउंट,पीकॉक,स्टार वार,डिजनी इन सभी प्रोडक्शन कम्पनियो के कंटेंट को एक ही छत के निचे बैठ कर देखा जा सकेगा। बाकि मर्जर होने के बाद ही पता लगेगा के इससे कितनी ख़ुशी मिलने वाली है।

अमेज़न एम एक्स प्लेयर

प्राइम विडिओ ने एम एक्स प्लेयर को एक्वायर कर लिया था 2024 में,अब मिनी टीवी को मर्ज कर दिया है अमेज़न एम एक्स प्लेयर में मिनिटीवी को अब हटा दिया गया है। इसके जितने भी शो है अब आपको एम एक्स प्लेयर पर देखने को मिलेंगे।अब इनके पास फ्री वाले और सब्सक्रिप्शन वाले कंटेंट का अच्छा बेस बन गया है।

सोनी ज़ी5 मर्जर

इन दोनों के मर्जर होने की जो खबरे आरही थी वो अब पूरी तरह से कैंसल हो गयी है। बहुत टाइम से ये दोनों ओटीटी आपस में मर्ज होने की जद्दोजहद में लगे हुए थे पर किन्ही कारणों की वजह से कुछ बात न बन सकी।

नेटफ्लिक्स

‘नेटफ्लिक्स’ भारत में अकेला है,और अकेला ही रहने वाला है क्युकी इसके पास कंटेंट और सब्सक्राइबर की भरमार है। नेटफ्लिक्स अभी तक प्रॉफिट में जा रहा है।

ये भी पढिये

VVKWWV REVIEW:राजकुमार राव का टैलेंट हुआ बर्बाद “फिल्म ने किया निराश”

Gorre Puranam:जब भेड़ पहुंची जेल क्या आपने देखी है ऐसी अनोखी फिल्म?”

Raat jawan hai:”मैरिज लाइफ के उतार-चढ़ाव क्या ये आपकी शादीशुदा जिंदगी बदल देगा?

Who Is Succha Singh Soorma : कैसे बना सुच्चा सिंह, सुच्चा सिंह से सूरमा?? यहां जानिए सब कुछ

Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer Breakdown ओवर एक्टिंग की दुकान जल्दी का काम शैतान का

Sabari Movie Review In Hindi : एक माँ, जिसकी बेटी के है दो बाप,क्यों और कैसे देखिये इस फिल्म में

अलग-अलग कहानियों का एक संगम,क्या यह वेब सिरीज़ आपका दिल जीत पाएगी?

Extra ordinary:कॉमेडी और हॉरर का परफेक्ट मिश्रण,क्या यह फिल्म आपको डराने में कामयाब होगी?

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share
ott

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment