जियो सिनेमा और डिज्नी प्लस हॉटस्टार 14 फरवरी वैलेंटाइन के दिन से मर्ज हो गए हैं। आम भाषा में समझें तो जियो सिनेमा और हॉटस्टार अब एक हो गए हैं। दोनों ओटीटी प्लेटफॉर्म के कंटेंट अब एक ही जगह ‘जियोहॉटस्टार’ पर नजर आएंगे। इस बात के कयास तो एक साल पहले से ही लगाए जा रहे थे कि यह दोनों ओटीटी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म एक होने वाले हैं, पर इन पर आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की गई थी। अब फाइनली 14 फरवरी से इसपर आधिकारिक तौर पर मोहर लगा दी गई है कि जियो सिनेमा और डिज्नी प्लस हॉटस्टार दोनों अब एक हो गए हैं। फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार सलमान खान ने जियो को मुबारकबाद देते हुए कहा कि अब, सिनेमा, वेब सीरीज, स्पोर्ट्स ड्रामा सब एक जगह एक ही प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेगा, “तुम जियो हजारों साल, है मेरी ये आरजू।”
क्या खास देखने को मिलेगा जियोहॉटस्टार में
जियोहॉटस्टार में 4K वीडियो के साथ A.I पावर भी देखने को मिलेगा, और भी नई सुविधाएं जो यूजर को एक अच्छा एक्सपीरियंस देंगी, एड की गई हैं। जियोसिनेमा को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है, प्ले स्टोर से भी इसे हटा दिया गया है। अगर आपके पास जियो का प्लान है, तब आप डायरेक्ट जियोहॉटस्टार में पहुंच जाएंगे, जब तक आपके प्लान की वैलिडिटी मौजूद होगी। इन दोनों प्लेटफॉर्म के यूजर को अगर मिलाया जाए तो इस नए ओटीटी प्लेटफॉर्म का यूजर बेस तकरीबन 50 करोड़ का होने वाला है। अब इस बात में कितनी सच्चाई है, इसकी पुष्टि तो नहीं की जा सकती। सब्सक्रिप्शन प्लान वही हैं जो पहले थे, किसी भी प्रकार के इसमें बदलाव नहीं किए गए हैं। जियोहॉटस्टार पर अब आपको आईपीएल मुफ्त में देखने को नहीं मिलेगा। आईपीएल मैच को देखने के लिए 149 रुपये का प्लान है, अगर आप एड नहीं देखना चाहते हैं तो यह तीन महीने का प्लान 499 रुपये का लेना होगा। अब देखना यह होगा कि जियोहॉटस्टार किस तरह से नेटफ्लिक्स, अमेजन, सोनी लिव जैसे बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म को मात देता है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पिछले कुछ महीनों से अच्छे-अच्छे कंटेंट लेकर आ रहा है, जिनमें से 2024 में ठुकरा के मेरा प्यार ने इसके यूजर में तेजी से बढ़ोतरी की, साथ ही पावर ऑफ पंच, द सीक्रेट्स ऑफ द शील्डर्स लोगो के द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Pyaar Testing Series Review: 80 साल की दादी की लव स्टोरी से लेकर, लिव इन तक का सफर।


