“आलिया भट्ट का भाई मुश्किल में” क्या न्याय की इस जंग में जीत पाएगी..

jigra teaser first look review

jigra teaser first look review:करन जोहर के प्रोडक्शन में आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा का टीजर रिलीज़ कर दिया गया है। जिगरा का निर्देशन कर रहे है वासन बाला। वासन ने Monica, O My Darling,कबीर खान निर्देशित फिल्म 83 की कहानी को लिखा है। अब वासन एक एक्शंन थ्रिलर फिल्म लेकर आरहे है।फिल्म में हमें आलिया भट्ट के साथ वेदांग रैना भी दिखाई देंगे।

Untitled 1 1

PIC CREDIT INSTAGRAM aliaabhatt

टीजर में क्या है नया

टीजर की शुरुवात होती है आलिया के डॉयलॉग से “माँ को भगवान लेगये पापा ने की खुदखुशी रिश्तेदारों ने दी पनाह”
एक बात तो मानना पड़ेगा के आलिया भट्ट से किसी भी जॉनर की फिल्म कर वाली जाए वो हर तरह के करेक्टर में एक दम फिट बैठती है। टीजर में बहुत ज़ादा डॉयलॉग नहीं है बस एक गाना ही इस पुरे टीजर को प्रजेंट कर रहा है। 11 अक्टूबर को दशहरे के मौके पर जिगरा को रिलीज़ किया जायेगा ।

विजुवल सिनेमाटोग्राफी

जिगरा फिल्म विजुवली तौर पर अच्छी नज़र आरही है। कैमरा वर्क अच्छे से किया गया है। जो काफी हद तक डायनैमिक और एंगेजिंग है। फिल्म को मुंबई और सिंगापूर में शूट किया गया है सिंगापुर के जितने भी सीन है सभी की सिनेमाटोग्राफी काफी इम्प्रेसिव है क्लोज़अप के जितने भी सीन है सभी में एक इमोशनल डेप्थ दिखाई पड़ता है।

टीजर को देख कर यही लग रहा है के आलिया के माँ बाप नहीं बस उनका एक भाई है और भाई को बचाने के लिए आलिया को हथियार उठाना पड़ता है।वेदांग रैना आलिया के भाई की भूमिका में है। वेदांग को किसी वजह से सिंगापुर पुलिस पकड़ लेती है।

और आलिया अपने भाई को किसी भी तरह से जेल की दीवारों से आज़ाद करवाना चाहती है। ये फिल्म हमें एक्शन इमोशनल का भरपूर डोज़ दे सकती है। टीजर में अगर और भी डायलॉग सुनने को मिलता तो अच्छा होता पर कोई नहीं आलिया के फैन इतनी गलती तो माफ़ कर देंगे ।

जिगरा फिल्म के एक दिन पहले कंगुवा फिल्म रिलीज़ होनी है ये एक पेन इंडिया फिल्म है अब देखना ये है के कंगूवा के सामने जिगरा हाथ जोड़ लेगी या कंगुवा को जिगरा पछाड़ देगी खैर जो भी होगा वो तो रिलीज़ के बाद ही पता चलेगा बस हम तो यही कहेंगे के टीजर ओवरआल अच्छा है।

करेक्टर एक्टिंग

मनोज पाहुआ,आलिया भट्ट की एक्टिंग टीजर में काफी इम्प्रेस करने वाली है ,आलिया भट्ट बहुत शांत भाव से सीरियस एक्टिंग करती नज़र आरही है जो भाई बहन की ट्विस्ट और टर्म से भरी इस जर्नी को दिखाने में कामयाब साबित होती है।

बीजीएम

पूरे टीजर में हमें एक ही गाना सुनाई देता है फूलो सा तारो का सबका कहना है एक हज़ारो में मेरी बहना है ये गाना ही फिल्म की पूरी स्टोरी को एक लाइन में बया कर रहा है। डायरेक्टर को किस तरह से म्यूज़िक के माध्यम से इमोशनल सीन को प्रजेंट करना है ये अच्छी तरह से पता है यही वजह है के पूरा ट्रेलर हमें म्यूज़िक के जरिये इंगेज कर के रखता है।

निष्कर्ष

आलिया भट्ट का जिगरा देख कर एक बात तो साफ़ हो गयी है के इनके अंदर जिगरा है के वो हर तरह के करेक्टर को प्ले कर सकती है। स्त्री के बाद ऐसा लगने लगा है के बॉलीवुड में अब एक्टर के साथ एक्ट्रेस के दम पर भी फिल्म से 500 करोड़ कमाए जा सकते है।

पहले भी राज़ी फिल्म में आलिया ने इस तरह के सीरियस करेक्टर को प्ले किया है । टीजर का ओवरआल इम्पेक्ट इम्प्रेसिव है अब देखते है के टीजर की तरह फिल्म कितनी अच्छी निकलती है बस इसके लिए हमें 11 अक्टूबर तक का इंतज़ार करना होगा।

READ MORE

गोट फिल्म के ये एक्टर बने दर्शको के दिल की धड़कन,5 cast of goat movie

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment