गोट फिल्म के ये एक्टर बने दर्शको के दिल की धड़कन,5 cast of goat movie

5 cast of goat movie

5 cast of goat movie:5 सितंबर गुरुवार को विजय थलापति की फिल्म गोट ने सिनेमाघरो में दस्तक दे दी है जिसके चलते फैन्स की काफी भीड़ देखने को मिली।फिल्म की चर्चा काफी समय से चल रही थी और दर्शकों की माने तो ये फिल्म साल की सबसे बेहतरीन फिल्म बताई जा रही है।

एक बेहतर फिल्म में निर्देशक, निर्माता और लेखक जैसे लोग की तो मेहनत होती ही है, साथ ही अभिनेता फिल्म को सफलता दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।चलिए जानते हैं गोट फिल्म की कास्ट के बारे में।

विजय थलपथी की दमदार परफॉर्मेंस – थलपति विजय साउथ इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक हैं इनके एक्शन सीन से लेकर इमोशनल सीन तक सब ज़बरदस्त होता है। आपको बता दे विजय थलपति अब तक 16 ब्लॉकबस्टर फिल्म कर चुके हैं और अब गोट से भी दरशको को यही उम्मीद है।


विजय का जन्म 22 जून 1974 को तमिलनाडु में हुआ था इनका पूरा नाम जोसेफ विजय चंद्र शेखर है।
विजय के पिता एस.ए.चंद्रशेखर एक निर्देशक हैं और वे 70 से अधिक फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं वहीं उनकी मां शोभा एक गायिका है।विजय थलपति मास्टर और लीयो जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म कर चुके हैं।

2- मिनाक्षी चौधरी – मिनाक्षी चौधरी गोट फिल्म में विजय थलपति के साथ  मुख्य भूमिका में हैं जहां ये श्रीनिधि नाम की लड़की का किरदार निभा रही है। आपको बता दे मिनाक्षी एक भारतीय मॉडल और अभिनेत्री है इनका जन्म 1 फरवरी 1997  में हरियाणा में हुआ था।मिनाक्षी ने 2021 में तेलुगु फिल्म इचाता वहानामुलु निलुपराडु से अपने करियर की शुरूआत की थी।

3 – यागी बाबू – योगी बाबू एक भारतीय अभिनेता और हास्य कलाकार है इनका जन्म 22 जुलाई 1985 को हुआ,योगी बाबू ने अपनी कॉमेडी से लोगो का दिल जीत लिया है। बॉलीवुड ओए जॉनी लीवर की तरह तमिल के योगी बाबू की कॉमेडी भी फिल्मो में जान डाल देती है।

4 – मालविका शर्मा – रवि तेजा के साथ फिल्म  नेला टिकट 2018 करियर की शुरुआत करने वाली मालविका शर्मा एक भारतीय अभिनेत्री मॉडल और वकील भी हैं।


मालविका के करियर की शुरुआत फिल्म नेला टिकट से जरूर हुई पर ये फिल्म फ्लॉप हुई उसके बाद उन्हे 2021 में रेड फिल्म में काम मिला जो ब्लॉकबस्टर रही पर 2022 में कॉफ़ी विद कधल  और 2023 में आई फिल्म किसी का भाई किसी की जान  फिर से फ्लॉप हुई अब मालविका को एक बड़ी फिल्म गोट में काम करने का मौका मिला है और लगता है कि ये रेड की तरह ब्लॉकबस्टर हो सकती है।

5- करप्पु राजा – करप्पु राजा अपने स्टेज के नाम गांजा करप्पु के नाम से भी जाने जाते हैं वे एक भारतीय अभिनेता हैं जो ज्यादातर तमिल फिल्मों में काम करते हैं, इनकी फिल्मों में ये कॉमेडी करते हैं और सबका मनोरंजन करते हैं।आखिरी बार वे 2024 में आई कमल हसन की फिल्म इंडियन 2  में कॉमेडी करते दिखे थे और अब दर्शक उन्हें गोट फिल्म में देखेंगे।

read more

“एक्टिंग रिजेक्शन” सेल्समेन का काम-पहली फिल्म से जीते तीन अवार्ड

Rate this post

Author

  • anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुँचाना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment